इस पोस्ट में हम आपको इरेडा आईपीओ की अलॉटमेंट की जाँच कैसे करें इसके बारे विस्तार से जानकारी देंगे। ताकि आप यदि इस आईपीओ में पैसा लगाए हैं तो ये जान पाएंगे की आपको शेयर मिलेगा या नहीं। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
आपके बता दें की इरेडा यानि सरकार की प्योर प्ले ग्रीन फाइनेंसिंग NBFC एजेंसी का आईपीओ 23 नवंबर को क्लोज हो गया है. क्लोजिंग डेट तक ये आईपीओ 38 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चूका है.
यहाँ तक तो ठीक है अब आइये अलॉटमेंट की बात कर लेते हैं. ख़बरों की माने तो ये 29 नवंबर को अलॉटमेंट हो सकता है. इस आईपीओ को अलॉटमेंट हो जाने के तुरंत बाद आप अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसको करने का आसान तरीका नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.
इसके आलावा आपको जानकारी के लिए बता दें की IREDA share की लिस्टिंग BSE और NSE में 4 दिसम्बर को होगी। इसलिए आप पहले से ही अपने अलॉटमेंट की स्थिति की जाँच कर लें।
IREDA IPO Allotment की जांच कैसे करें
इसके लिए आपको सबसे पहले BSE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
ऊपर दिए गए BSE वेबसाइट की लिंक पर आप क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं.
अब आप वेबसाइट में इश्यू टाइप (Issue Type) ऑप्शन में आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे इक्विटी और debt आपको इक्किटी को सेलेक्ट करना है।
इश्यू नाम (Issue Name) आप्शन में ड्रॉप डाउन मेन्यू खुलेगा उसमें आप में आप IREDA ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपसे एप्लीकशन नंबर यार पैन नंबर पूछा जायेगा, आप दोनों में से कोई एक को यहाँ पर डालें।
फिर आप I am not a Robot पर क्लिक करें और सर्च टैब पर क्लिक कर दें।
अब आपके सामने स्क्रीन पर IREDA IPO Allotment का स्टेटस दिखाई देगा। यानि की आपने कितने शेयर के लिए अप्लाई किया था और कितना अलॉट किया गया है।
Link Intime Website me IREDA IPO Allotment की जांच कैसे करें
IREDA IPO Allotment चेक करने का दूसरा मेथड है आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Linkintime वेबसाइट पर जाएँ.
आपके सामने public issues का पेज खुल जायेगा.
इस पेज में आपको कंपनी सेलेक्ट करना होगा आप IREDA सेलेक्ट कर लें.
अब नीचे आप PAN, APP. No. O DP/Client ID O Account No/ IFSC डालना होगा
नीचे दिए गए बॉक्स में आप पैन नंबर डालें या ऊपर दिए ऑप्शन में से कोई भी डाल सकते हैं.
उसके बाद आप नीचे Submit बटन पर क्लिक कर दें.
अब आपके सामने स्क्रीन पर IREDA IPO Allotment का स्टेटस दिखाई देगा। यानि की आपने कितने शेयर के लिए अप्लाई किया था और कितना अलॉट किया गया है।