IRCTC Insurance Policy Kaise Download Kare

इस लेख में हम आपको आईआरसीटीसी बीमा पॉलिसी कैसे डाउनलोड करें? इस विषय पर पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे.

लेकिन उससे पहले जान लेते हैं की आईआरसीटीसी बीमा पॉलिसी आखिर क्या है. आप में से बहुत लोग होंगे जो इसके बारे में पहली बार सुन रहे होंगे तो चलिए जानते हैं की ये किस तरह का पॉलिसी है.

IRCTC Insurance Policy Kaise Download Kare

रेल में सफर करने के कई फायदे होते हैं. घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक करवाया जा सकता है, अपनी पसंद की सीट चुन सकते हैं, सफर के दौरान स्वादिष्ट खाना मिल जाता है, शौचालय की सुविधा होती है और सबसे खास बात की समय पर सफर तय हो जाता है.  लेकिन इसके अलावे इक और फायदा है आपके सफर के लिए भारतीय रेलवे आपको 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर भी देता है.

दरअसल, भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी रेल से यात्रा करने वाले लोगों को महज 35 पैसे के लगभग शून्य प्रीमियम पर 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान करता है. ऐसे में ये यात्रियों के लिए सबसे सस्ता और सबसे अच्छा बीमा कवर हो सकता है.

आईआरसीटीसी के अनुसार निम्लिखित के लिए बीमा होता है

  • स्थायी आंशिक विकलांगता
  • स्थायी पूर्ण विकलांगता
  • चोट और नश्वर अवशेषों के परविहन के लिए अस्पताल में भर्ती खर्च
  • यात्रा के दौरान मृत्यु

मान लीजिए कि आपने हाल ही में रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक किया है और आपने टिकट बुकिंग के समय यात्रा बीमा का विकल्प चुना है. अगर आप आईआरसीटीसी से बीमा पॉलिसी डाउनलोड करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी यात्रा बीमा पॉलिसी कैसे डाउनलोड करें?

आईआरसीटीसी के कई ग्राहकों ने ऑनलाइन टिकट बुक करते समय आईआरसीटीसी यात्रा बीमा बुक किया. लेकिन वे नहीं जानते कि रेलवे नीति कैसे प्राप्त करें. इसलिए हम आईआरसीटीसी बीमा पॉलिसी को ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया पर चर्चा कर रहे हैं.

आईआरसीटीसी बीमा पॉलिसी कैसे डाउनलोड करें? How to download IRCTC Insurance Policy

जब हम रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं तो हमारे पास बुक किए गए यात्रा बीमा के विकल्प होंगे. यदि हम टिकट बुकिंग के समय यात्रा बीमा विकल्प चुनते हैं तो आईआरसीटीसी के साथ पंजीकृत ईमेल पते पर एक ईमेल भेजा जाएगा. इस ईमेल में हमें पॉलिसी डाउनलोड करने का लिंक मिलता है. विस्तृत प्रक्रिया के लिए निम्न चरणों का पालन करें.

Step 1: ईमेल के इनबॉक्स में जाएं जो आपके आईआरसीटीसी खाते के साथ पंजीकृत है. आपको SBIGEN का एक मेल मिलेगा. इस मेल को यहाँ खोलें. इस मेल में आपको ‘अपडेट नॉमिनी डिटेल्स’ का लिंक मिलेगा. यहां इस लिंक पर क्लिक करें.

आप सीधे इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं https://www.sbigeneral.in/buy-online/irctc/pnrCheck

Step 2: आपको आईआरसीटीसी बीमा पॉलिसी पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा. यहां आपको अपना पीएनआर नंबर, मोबाइल नंबर या ईमेल पता दर्ज करने के लिए कहा जाता है जो आईआरसीटीसी खाते से जुड़ा हुआ है और बॉक्स पर दिखाया गया कैप्चा कोड है. यहां सभी विवरण सही ढंग से दर्ज करें और ‘जारी रखें’ पर क्लिक करें.

Step 3: इस पृष्ठ में आप टिकट पर यात्रियों का नाम, उनकी आयु, पॉलिसी संख्या और प्रत्येक यात्री के सामने डाउनलोड प्रतीक देखेंगे. आपके पास प्रत्येक यात्री के लिए नॉमिनी जोड़ने का विकल्प भी होगा. ‘डाउनलोड’ प्रतीक पर क्लिक करें जिसके लिए आप पॉलिसी डाउनलोड करना चाहते हैं.

Step 4: डाउनलोड की गई फ़ाइल का नाम दर्ज करें और ‘सहेजें’ बटन पर क्लिक करें. आपकी नीति आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगी. नीतियों को डाउनलोड करने के लिए आपको प्रत्येक यात्री के लिए इस प्रक्रिया का अभ्यास करना होगा.

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से आईआरसीटीसी बीमा पॉलिसी को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.


IRCTC Insurance Mein Nominee Kaise Add Kare

Flipkart Axis Bank Credit Card Limit Increase Kaise Kare

Confirmtkt App Download and Features

Punjab National Bank Ka ATM Form Kaise Bhare

Zero Balance Savings Bank Account

Payumoney Customer Care Number

How to Close Axis Bank Account

HDFC Bank Credit Card Band Kaise Kare

How to Delete Shine Account Permanently?

Jana Small Finance Bank

HDFC Atm Near Me

How to Delete Snapdeal Account Permanently?

How to Delete Monsterindia Account Permanently in Hindi

How to Delete WhatsApp Account Permanently

Paytm Ka Atm

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.