IRCTC Agent Registration Hindi: इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की रेल टिकट एजेंट बनकर कैसे पैसा कमा सकते हैं. यदि आप irctc के एजेंट बनना चाहते हैं.

और अपना खुद का एक टिकट काउंटर खोलना चाहते हैं तो उसके लिए क्या करना होगा. पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताएँगे.
आजकल आपको पता है की सारे काम ऑनलाइन हो रहे हैं और कोई रेलवे काउंटर में लाइन में लगकर टिकट नहीं कटवाना चाहता है.
वो आसानी से अपने लोकल एरिया में रेलवे टिकट लेकर यात्रा करना चाहता है जो आसान और सरल भी होता है.
- Railway Reservation Form Kaise Bhare?
- Platform Ticket Online Booking Kaise Kare
- Confirmtkt App Download and Features
इसलिए सभी जगह पर irctc के टिकट काउंटर या रेल टिकट एजेंट बनाये जा रहे है तो अगर आप भी अपने क्षेत्र में irctc agent registration करके एजेंट बन जाते हैं.
तो इसका बिजनेस स्टार्ट करके घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. तो इसके लिए आपको क्या करना होगा irctc agent registration hindi में जानते हैं.
आपको बता दें की यदि आपने IRCTC में अपना अकाउंट बनाया है तो आप अपने IRCTC अकाउंट का Password reset Kaise Kare जानना आपके लिए जरुरी है. और अपने IRCTC Account को Delete करने का तरीका आपको पता होना चाहिए.
सबको पता है कि मार्केट में बहुत सारी कंपनियां हैं जो कि आईआरसीटीसी रेल टिकट एजेंसी आपको प्रोवाइड कराती हैं अगर आप उनका नाम जानना चाहते हैं तो आपको irctc.co.in की वेबसाइट पर आना है नीचे आएंगे तो आपको IRCTC Authorized Service Providers के ऑप्शन में जाना है.
- How to Delete IRCTC Account पूरी जानकारी
- 11 Types of Indian Railway Horn Meaning in Hindi
- How to Transfer IRCTC Train Ticket to Someone Else
आपके सामने यह जो है लिस्ट आ जाएगी और यहां पर आपको देखना है लिस्ट ऑफ वर्किंग सर्विस प्रिंसिपल सर्विस प्रोवाइडर v2v और सांप दिखे तो ढेर सारी कंपनियों के नाम शामिल है जो कि मार्केट में अपनी सर्विस प्रोवाइड करा रही है यहां पर कांटेक्ट नंबर होते हैं और ईमेल आईडी होती है जो कि आपको देती हैं.
आपको यहाँ पर ढेर सारी कंपनियां भी देखने को मिल जाएगी मिल जो इस तरह की सर्विस प्रोवाइड करा रही हैं. लेकिन हम यहाँ पर जिस कंपनी की बात करने वाले है.
वो है csc यह भी आपको इस लिस्ट में देखने को मिल जाएगी
CSC E Governance Service Limited आपको यहां देखने को मिल जाएगी. यह कंपनी भी आपको आसानी से आईआरसीटीसी रेल टिकट एजेंसी दे देती है.
ये कंपनी आपको आईआरसीटीसी रेल टिकट एजेंसी कैसे देती है इसका पूरा प्रोसीजर चलिए जानते हैं.
जिन के पास सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर है वह इसे आसानी से ले सकते हैं और जिनके पास CSC नहीं है वह सीएससी के लिए अप्लाई कर सकते हैं उसके बाद फिर उससे आईआरसीटीसी का एजेंसी ले सकते हैं.
irctc agent registration कैसे करें hindi में
स्टेप 1 सबसे पहले आप अपने pc पर csc.gov.in खोल ले और अपने अकाउंट पर लॉग इन हो जायें.
स्टेप 2 जैसे ही आप लॉग इन करेंगे आपके सामने आपका डैशबोर्ड दिखाई देगा. आपको ऊपर में सर्च बॉक्स में IRCTC टाइप करके सर्च करना है.
स्टेप 3 आपके सर्च में IRCTC registration आयेगा उसपर क्लिक करें.
स्टेप 4 स्क्रीन पर IRCTC Agent Registration Form का पेज खुल जायेगा, वहाँ पर कुछ ऑप्शन होंगे आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 5 जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो रजिस्ट्रेशन का अगला पेज खुल जायेगा आपको नीचे proceed के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6 अब अगला पेज खुल जायेगा जिसमें आपको CSC ID के साथ आपका नाम दिखाई देगा उसके नीचे आपको दिए गए जानकारी को भरना है. जो इस प्रकार से हैं:
(i)Father’s Name
(ii) Date of birthday
(iii) Gender
(iv) PAN Card No.
(v) UIDAI No.
(vi) Mobile Number ()
(vii) E-Mail ID
(viii)State
(ix) Destrsct
(x) Resdence Address
(xi) Office Address
अगले ऑप्शन में आपको अपना पैन कार्ड अपलोड करना है.
अगले ऑप्शन में आपको अपना एड्रेस प्रूप अपलोड करना है
उसके बाद उनके terms & condition को टिक करना है और PAY & Submit के बटन पर क्लिक करें.
जैसे ही आप पुरे फॉर्म को भर कर पेमेंट कर देते हैं तो आपको 10 से 15 दिन का इंतज़ार करना है उसके बाद आपके ईमेल आईडी पर irctc agent और पासवर्ड भेज दिया जाता है.
अब आप उस दिए गए आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके IRCTC की टिकट बुकिंग कर सकते हैं.
IRCTC Agent रजिस्ट्रेशन फीस क्या है?
IRCTC एजेंट के रूप में कार्य करने के लिए आपको 30,000 रुपए का भुगतान करना होगा, इसमें से 20000 रुपए आपकी सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा की जाएगी जो बाद में आपको वापस कर दी जाएगी.
CSC irctc Agent Commission कितना है
जब CSC VLE नया IRCTC अकाउंट के साथ टिकट बुक करते है तो उन्हें निम्नलिखित प्रकार से कमीशन मिलता है.
- Slipper Class का टिकट बुक करने पर 20 रूपया कमीशन.
- AC Class (Tire 1, 2 या 3 ) का टिकट बुक करने पर 40 रूपया कमीशन.
- नेशनल फ्लाइट का टिकट बुक करने पर 100 रूपया कमीशन.
- इंटरनेशनल फ्लाइट का टिकट बुक करने पर 150 रूपया कमीशन.