यदि आप अपना IPPB Virtual debit card Band Kaise Kare जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
आपको पता ही होगा की अब IPPB Virtual debit card पर अनुअल चार्ज देना होगा. इस वजह से कई लोग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का वर्चुअल डेबिट कार्ड को बंद करना चाहते हैं.
तो चलिए विस्तार से जानते हैं की IPPB Virtual debit card को parmanent close कैसे करें.
IPPB Virtual debit card Band Kaise Kare | How to Block IPPB Virtual debit card
सबसे पहले आप अपने IPPB मोबाइल एप को खोलें.
अब आप इसमें अपना MPIN डालकर लॉग इन हो जाएँ.
आपके स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा जिसमें काफी सारे ऑप्शन होंगे.
आप पेज को थोड़ा स्क्रोल डाउन करें और My Services सेक्शन में Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें.
आपके स्क्रीन पर virtual debit card दिखाई देगा नीचे आपको Block Virtual debit card के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अगले पेज में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, Temporary Block और Parmanent Block आप Parmanent Block पर क्लिक करें.
एक पॉपअप आएगा Ok पर क्लिक करें.
अब आपको कार्ड को ब्लाक करने का Reason पूछा जायेगा.
आप दिखाई गए कोई भी कारण को सेलेक्ट करें और नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा उसको टाइप करके Submit बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपको IPPB Virtual debit card Permanently Block का मैसेज आएगा.
इस तरह से आपका इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का वर्चुअल डेबिट कार्ड हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा.