IPPB Group Accident Insurance Policy: अपनी जिंदगी को सुरक्षित करना बहुत ही अक्लमंद वाली बात है क्योंकि आपको कोई भी दुर्घटना बोलकर नहीं आती है.

ऐसे ही अनजान आने वाले खतरों से निपटारा किया जा सकता है इसके लिए बस आपको थोड़ी सी पहले से प्लानिंग करनी होगी.
आप इसके लिए एक अच्छा एक्सीडेंटल कवर insurance लेकर अपना और अपने परिवार को अनजान खतरों से उबार सकते हैं.
बता दें की आपके बेहतरीन भविष्य के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एक ऐसा ही ग्रुप एक्सींडेटल बीमा कवर (Group Accidental Insurance Cover) लॉन्च किया है.
इस जीवन बीमा में आप मात्र 299 रुपये में 10 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल बीमा कवर लेकर अपने आपको को सुरक्षित कर सकते हैं.
आइये आपको इस एक्सीडेंट इंश्योरेंस policy के बारे में विस्तार से बताते हैं ताकि आप इसके बारे में डिटेल्स में जान पायें.
इंडिया पोस्ट ग्रुप एक्सीडेंट इंश्योरेंस IPPB Group Accident Insurance Policy
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक यानि IPPB ने टाटा एआईजी (Tata AIG) के साथ पार्टनरशिप करके एक ग्रुप एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवरेज लोगों के लिए लाया है. इस बीमा में उम्र की बात करें तो आप 18 साल से लेकर 65 साल तक के बीच बीमा करा के फायदा उठा सकते हैं.
इंडिया पोस्ट ग्रुप एक्सीडेंट इंश्योरेंस बीमा कवर में एक्सीडेंटल डेथ, स्थाई या आंशिक पूर्ण अपंगता होने पर 10 लाख रुपये तक का कवर दिया जाता है.
दिए गए साल तक की अवधि वाले इंश्योरेंस कवर का फायदा सिर्फ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (Indian Post Payment Bank) में अकाउंट होल्डर को ही मिलाता है.
IPPB Group Accident Insurance Policy Details
GAG Insurance Premium Option
Accidental Death | 1000000 |
Permanent Total Disability | 1000000 |
Permanent Partial Disability | 1000000 |
Accidental Dismemberment and Paralysis | 1000000 |
Accidental Medical Expenses IPD | Fixed up to Rs 60,0000 or actual claims whichever is lower |
Accidental Medical Expenses OPD | Fixed up to Rs 30,0000 or actual claims whichever is lower |
Education Benefit | 10% of SI or Rs. 1000000 or actual whichever is lower for maximum 2 eligible children |
In-Hospital Daily Cash | Rs 1000 per day up to 10days (1day deducible) |
Family Transportation Benefits | Rs 25000 or actual whichever is lower |
Last Rites Benefit | Rs 5000 or actual whichever is lower |
Post Tax Premium | 399 |
GAG Insurance Basic Option
Accidental Death | 1000000 |
Permanent Total Disability | 1000000 |
Permanent Partial Disability | 1000000 |
Accidental Dismemberment and Paralysis | 1000000 |
Accidental Medical Expenses IPD | Fixed up to Rs 60,0000 or actual claims whichever is lower |
Accidental Medical Expenses OPD | Fixed up to Rs 30,0000 or actual claims whichever is lower |
Post Tax Premium | 299 |
IPPB Group Accident Insurance Policy में Cover नहीं होने वाले टर्म्स
मिलिट्री सर्विस या ऑपरेशन |
युद्ध |
आत्महत्या |
गैरकानूनी काम |
बैक्टीरियल इंफेक्शन |
बीमारी |
खतरनाक खेल आदि |
एड्स |
आपने देखा की ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस योजना किस तरह से मुसीबत के समय काम आ सकती हैं इसलिए हमारी सलाह है की आप अपने लिए और अपने परिवार के लिए इंश्योरेंस जरुर कराएँ.