IPPB Bank Mein Customer ID Kaise Jane

आपका खाता किसी इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक यानि (IPPB) में है और आपको इसका Customer ID नंबर नहीं पता है तो इस पोस्ट में हम आपको IPPB Bank Mein Customer ID Kaise Jane इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

IPPB Bank Mein Customer ID Kaise Jane

हमें कभी कस्टमर आईडी की जरुरत होती है लेकिन तरीका पता नहीं होता है की इस आईडी को कहाँ से प्राप्त करें. अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.

तो चलिए जान लेते हैं की कौन-कौन तरीकों से आप अपने इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) अकाउंट का कस्टमर आईडी प्राप्त कर सकते हैं.

Passbook के front page को चेक करें

आपको बता दें की Customer ID हमेशा आपके IPPB बैंक पासबुक के पहले पेज पर छपा हुआ रहता है. आपको बस अपनी पासबुक चेक करनी है और आपका IPPB Customer ID number मिल जायेगा.

भारतीय डाक भुगतान बैंक शाखा पर जाए

आप सीधे इंडियन पोस्टल पेमेंट्स बैंक की ब्रांच पर जा सकते हैं और बैंक एक्जीक्यूटिव से अपने कस्टमर आईडी के बारे में जानकारी मांग सकते हैं. इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, अकाउंट नंबर और दूसरी डिटेल्स सबमिट करनी पड़ेगी. जानकरी के आधार पर, अथॉरिटीज आपको अपने कस्टमर आईडी के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.

Customer care में कॉल करें

आप अपने इस बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से IPPB Customer care number 155299 पर कॉल करें और कस्टमर care exeutive से अपना IPPB Customer ID number देने के लिए रिक्वेस्ट करें सारा फॉर्मेलिटी पूरा करने के बाद आपको आईडी दे दिया जायेगा.

नेट बैंकिंग के द्वारा आईडी प्राप करें

सबसे पहले, आपको अपने इंडियन पोस्टल पेमेंट्स बैंक लॉगइन आईडी और पासवर्ड से नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगइन करना होगा. होमपेज से, अकाउंट प्रोफाइल सेक्शन सेलेक्ट करें और वहां आपको अपना आईपीपीबी कस्टमर आईडी प्रिंट में मिल जाएगा.

अपना अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें

आप आसन से अपना अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या बैंक से भी ले सकते हैं. उसके बाद, आपको डॉक्यूमेंट चेक करना होगा. पेज के ऊपर, आपको अपना कस्टमर आईडी प्रिंट में मिल जाएगा.

Checkbook की मदद से जाने

अकाउंट खुलते समय आपको इंडियन पोस्टल पेमेंट्स बैंक अथॉरिटीज से एक वेलकम किट मिलती है. वेलकम किट में चेकबुक और दूसरे दस्तावेज होते हैं. आप आसन से उन डॉक्यूमेंट्स और चेकबुक को चेक कर सकते हैं. चेकबुक के फ्रंट पेज पर आपको आईपीपीबी बैंक का कस्टमर आईडी मिल जाएगा.

LIC Policy Ko DigiLocker App Mein Kaise Save Kare
LIC Unclaimed Amount in Hindi
Best Health Insurance Company list in India
LIC Jeevan Saral 165 Maturity Calculator
LIC Premium Ka Payment PhonePe Se Kaise Kare
Max Bupa Health Insurance Hospitals List in Hyderabad
Star Health Insurance POSP in Hindi
LIC Policy Par Loan Kaise Le
LIC Agent Commission Chart
LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi
Life Insurance Policy Claim Settlement Ratio
TATA AIG Car Insurance Claim Kaise Kare
Niva Bupa Health Insurance Policy Claim Status Online Kise Check Kare
How To Check Car Insurance Status Online?
Free Insurance Policy in India
Max Life Insurance Customer Care Number
Top Insurance Companies in India
LIC Aadhaar Stambh Policy Details in Hindi
Best Mobile Insurance Company in India
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.