आपका खाता किसी इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक यानि (IPPB) में है और आपको इसका Customer ID नंबर नहीं पता है तो इस पोस्ट में हम आपको IPPB Bank Mein Customer ID Kaise Jane इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

हमें कभी कस्टमर आईडी की जरुरत होती है लेकिन तरीका पता नहीं होता है की इस आईडी को कहाँ से प्राप्त करें. अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.
तो चलिए जान लेते हैं की कौन-कौन तरीकों से आप अपने इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) अकाउंट का कस्टमर आईडी प्राप्त कर सकते हैं.
Passbook के front page को चेक करें
आपको बता दें की Customer ID हमेशा आपके IPPB बैंक पासबुक के पहले पेज पर छपा हुआ रहता है. आपको बस अपनी पासबुक चेक करनी है और आपका IPPB Customer ID number मिल जायेगा.
भारतीय डाक भुगतान बैंक शाखा पर जाए
आप सीधे इंडियन पोस्टल पेमेंट्स बैंक की ब्रांच पर जा सकते हैं और बैंक एक्जीक्यूटिव से अपने कस्टमर आईडी के बारे में जानकारी मांग सकते हैं. इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, अकाउंट नंबर और दूसरी डिटेल्स सबमिट करनी पड़ेगी. जानकरी के आधार पर, अथॉरिटीज आपको अपने कस्टमर आईडी के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.
Customer care में कॉल करें
आप अपने इस बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से IPPB Customer care number 155299 पर कॉल करें और कस्टमर care exeutive से अपना IPPB Customer ID number देने के लिए रिक्वेस्ट करें सारा फॉर्मेलिटी पूरा करने के बाद आपको आईडी दे दिया जायेगा.
नेट बैंकिंग के द्वारा आईडी प्राप करें
सबसे पहले, आपको अपने इंडियन पोस्टल पेमेंट्स बैंक लॉगइन आईडी और पासवर्ड से नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगइन करना होगा. होमपेज से, अकाउंट प्रोफाइल सेक्शन सेलेक्ट करें और वहां आपको अपना आईपीपीबी कस्टमर आईडी प्रिंट में मिल जाएगा.
अपना अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करें
आप आसन से अपना अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या बैंक से भी ले सकते हैं. उसके बाद, आपको डॉक्यूमेंट चेक करना होगा. पेज के ऊपर, आपको अपना कस्टमर आईडी प्रिंट में मिल जाएगा.
Checkbook की मदद से जाने
अकाउंट खुलते समय आपको इंडियन पोस्टल पेमेंट्स बैंक अथॉरिटीज से एक वेलकम किट मिलती है. वेलकम किट में चेकबुक और दूसरे दस्तावेज होते हैं. आप आसन से उन डॉक्यूमेंट्स और चेकबुक को चेक कर सकते हैं. चेकबुक के फ्रंट पेज पर आपको आईपीपीबी बैंक का कस्टमर आईडी मिल जाएगा.