Inventurus Knowledge Solutions के शयरों ने 19 दिसम्बर को कमजोर बाजार में शानदार शुरुआत की. NSE पर, ये शेयर इश्यू प्राइस 1329 रूपये के मुकाबले 42.96% प्रीमियम के साथ 1900 रूपये पर लिस्ट हुए. वहीं BSE पर ये 1856 रूपये पर लिस्ट हुए, जो की 39.65% का प्रीमियम है.
इस शानदार IPO को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसकी सब्सक्रिप्शन अवधि 12 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक थी. इस दौरान इसे 52.68 गुना सब्सक्राइब किया गया.
संस्थागत निवेशकों ने इस इश्यू में सबसे ज्यादा रूचि दिखाई और ऑफर किये गए शेयरों के मुकाबले 80.64 गुना सब्सक्राइब किया. अन्य निवेशक श्रेणियों में NII ने 23.25 गुना और रिटेल निवेशकों ने 14.55 गुना सब्सक्रिप्शन किया.
डिटेल्स में जानकारी के लिए नीचे दिए गए विडियो को पूरा देखें आपको IKS share price के बारे पूरी जानकारी मिल जाएगी.
Inventurus Knowledge Solutions (IKS) IPO
Disclaimer: यह सामग्री केवल शैक्षणिक और सूचना के उद्देश्य से प्रदान की गई है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है, और बाजार की स्थिति के आधार पर लाभ या हानि हो सकती है। किसी भी निवेश निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें। यहां दी गई जानकारी को निवेश सलाह के रूप में न लें। यदि आप इस जानकारी के बाद कोई भी खरीद बिक्री करते हैं तो hintwebs.com जिसका जिम्मेदार नहीं होगा इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे.
इसे भी पढ़ें