Internet of Things in Hindi – IOT in Hindi

Internet of Things in Hindi

Internet of Things in Hindi – IOT in Hindi: समुद्र में हों या जमीं पर, हर जगह मिलेगा आपका कॉल करने की सुविधा, देश में पहली बार कुछ माह पहले शुरू किये गए सेटेलाइट पर आधारित सेवाओं का शुरुआत किया गया है.

Internet of Things सर्विस क्या है? IOT in Hindi

क्या आप कॉल न लगने या voice ब्रैक होने जैसी समस्याओं से परेशान है, तो अब आपको ये मुश्किलें आसानी से दूर हो सकती हैं.

दरसल पब्लिक सेक्टर की कंपनी बीएसएनएल ने एक खास सर्विस की शुरुआत की है जिसका नाम है इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (IOT).

बीएसएनएल ने सेटेलाइट आधारित इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (IOT) उपकरण सेवा को यूजर के लिए आरम्भ किया है.

दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने स्काईलो (Skylo) टेक इंडिया के साथ साझेदारी में उपग्रह आधारित एनबी-आईओटी (नैरोबैंड-इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स) तैयार किया है.

इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (IOT) का उपयोग क्या है?

यह नया मेड इन इंडिया समाधान बीएसएनएल के सैटेलाइट ग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ेगा और भारतीय समुद्रों सहित पैन-इंडिया कवरेज प्रदान करेगा.

इस चौकोर आकर के उपकरण को ग्राहक देशभर में कहीं भी ले जा सकते हैं और अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके voice कॉल, विडियो कॉल कर सकते हैं.

कंपनी की इस सेवा का उपयोग देश की समुद्री सीमा (Maritime boundary) नहीं हैं. यह दुनिया का पहला उपग्रह आधारित आईओटी (IoT) नेटवर्क है.