यदि आप कोटक बैंक के ग्राहक हैं तो आपको kotak bank में इस्तेमाल होने वाले INT PD का मतलब जानना जरुरी है.

आपको बता दें की कोटक बैंक में INT PD का का फुल फॉर्म Interest Paid होता है. इस शब्द से बैंक ये बताता है की आपने अपने बचत खाते में जमा राशी पर कितना ब्याज कमाया है.
जैसे की आप जानते हैं की ब्याज की राशी हर तिमाही में आपके बैंक खाते पर जमा होती है.
उदहारण से समझें तो यदि आपके खाते में 100000 रुपये हैं और ब्याज दर 5% है तो आपको हर तिमाही में 1250 रूपये का ब्याज मिलेगा.
बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज की राशि आपके खाते में INT PD नाम के लेनदेन के रूप में दिखाई देगी.
अब जब भी आप बैंक खाता का स्टेटमेंट निकलते हैं तो वहां पर यदि INT PD दर्ज है तो समझ जाइये की वो आपके खाते के धन राशी का ब्याज दिया गया है.