Instagram Story Kaise Download Kare: क्या आप इन्स्टाग्राम की कोई भी स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हैं.
आप इन्स्ताग्राम पर एक स्टोरी डालते हैं म्यूजिक के साथ और आप उस स्टोरी को सेव करके किसी दुसरे सोशल मिडिया प्लेटफार्म में डाल सकें.
लेकिन आपने जो Instagram Story सेव की है उसको आप अपने गेलरी में जाकर देखते हैं तो उस डाउनलोड हुए स्टोरी में म्यूजिक बिलकुल भी नहीं आता है.
इसके बाद आप परेशान होके इन्टनेट पर सर्च करते हैं की How Download Instagram Story With Music मगर आपको सही रिजल्ट नहीं मिल पता है.
हम आपको बिलकुल आसान तरीके से आप किसी भी इन्स्टाग्राम स्टोरी को म्यूजिक के साथ डाउनलोड कर पाएंगे.
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye
- Instagram Reels me Remix Videos Kaise Banaye
- Instagram Reels पर short video कैसे बनायें?
- Amazon Prime Video Download
यदि आप Insta Story को Save करना चाहते हैं और उसे किसी प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप इत्यादि में शेयर करना चाहते हैं. तो हमारे पोस्ट में बताये गए तरीकों का पालन करें.
Instagram Story Kaise Download Kare Music Ke Sath
यदि आप इन्स्टाग्राम स्टोरी अपने मोबाइल में सेव या डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीच दिए गए सभी steps को ध्यान से फॉलो करें.
Step 1: Chrom ब्राउज़र खोलें
सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम या कोई भी ब्राउज़र खोलें और उसके सर्च बार में
StorySaver.net type करें आपके सामने जो वेबसाइट आएगा उसपर क्लिक करें.
Step 2: Instagram Story डाउनलोड लिंक
अब आपके स्क्रीन पर storysaver.net की वेबसाइट खुल जाएगी जिसमें आपको Download Instagram Stories के नीचे एक खाली बॉक्स होगा.
<< Instagram Story Download Link >>
आपको उस खाली बॉक्स में जिस भी Instagram Story को डाउनलोड करना चाहते हैं उस Instagram Account Username लिखें.
- Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hain
- Pc Se Instagram par Photos kaise upload karein
- How to Permanently Delete Instagram Account
- Gaana HotShots में Short विडियो कैसे बनाएं?
- How to Change Username in Instagram
- DD National Airtel Channel Number
Step 3: Download बटन पर क्लिक करें
अब आप इन्स्टास्टोरी डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Download बटन पर एक बार क्लिक करें.
Step 4: Captcha पर टिक का निशान लगायें
जैसे आप ऊपर बताये अनुसार download बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने I’m not a robot का Captcha फिल करने का बॉक्स आएगा.
उस बॉक्स में आप क्लिक करके टिक लगा दें अपने आप ही पेज रिफ्रेश होगा और नया पेज खुलेगा.
Step 5: Corrent स्टोरीज
ऊपर के steps को फॉलो करने के बाद कुछ पल में आपके स्क्रीन पर उस Instagram Usename से जुड़ी सारी स्टोरी दिखाई देने लगेगी.
आपको जिस भी स्टोरी को डाउनलोड करना है उसको देख लें और आगे बताये गए steps को फॉलो करें.
Step 6: Save as Video पर क्लिक करें.
अब आप जिस भी स्टोरी को सेव करने के लिए चुने हैं ठीक उसके नीचे Save as Video का बटन होगा उस पर क्लिक करें.
आपके स्क्रीन पर वो स्टोरी फुल स्क्रीन में दिखाई देने लगेगा.
Step 7: Download इन्स्टास्टोरी
इसके बाद आप स्टोरी के ठीक नीचे दायीं और तीन डॉट बने हुए हैं उस पर क्लिक करें.
आपके स्क्रीन पर एक Download का बटन आ जायेगा. बस अब उस डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें. कुछ ही पल में आपका इन्स्टा स्टोरी आपके मोबाइल गेलरी में म्यूजिक के साथ सेव हो जायेगा.