Instagram Reels me Remix Videos Kaise Banaye – Reels में डुएट (Duet) विडियो

Instagram Reels me Remix Videos kaise banaye

Instagram Reels me Remix Videos Kaise Banaye? Reels me Duet kaise banaye?

जैसा की आप जानते ही है की टिक टोक इंडिया में बेन होने के बाद कई सारे दुसरे कंपनी शॉट विडियो बनाने का प्लेटफार्म लॉन्च किये हैं.

उनमें से सबसे ज्यादा पोपुलर है इन्स्ताग्राम का reels जो दिन व दिन आगे बढता ही जा रहा है.

साथ ही Reels ने काफी सारे फीचर्स टिक टोक के जैसे ही ला रहा है जिसे यूजर और ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं.

उनमें से ही एक फीचर है रीमिक्स विडियो का जी हाँ जसी तरह से टिक टोक में डुएट (Duet) विडियो बनाया जाता था उसी प्रकार Instagram reels में इस फीचर को Remix Video नाम दिया गया है.

Remix Video या फिर डुएट (Duet) विडियो फीचर में क्रेअटर किसी दुसरे के विडियो को अपने विडियो के साथ जोड़ कर शोर्ट विडियो बना सकता है.

तो चलिए जानते हैं की आप कैसे Instagram Reels me Remix Videos kaise बना सकते हैं या फिर कहें की reels me duet kaise banaye?

Step 1: Instagram एप खोलें

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इन्स्टाग्राम एप को खोले अब आप Remix Videos बनाने के लिए नीचे के steps को देखें.

Step 2: कोई विडियो खोले जिसके साथ Remix Videos बनायेंगे.

अब आप रील्स के सेक्शन में जाएँ और आपको जिस भी विडियो के साथ डुएट या रीमिक्स विडियो बनाना चाहते हैं उसे सर्च करके खोल लें.

Step 3: वीडियो के नीचे थ्री डॉट पर क्लिक करें.

Instagram Reels me Remix Videos kaise banaye

इसके बाद आप उस विडियो के नीचे बायीं और तीन डॉट पर क्लिक करें, आपके स्क्रीन पर काफी सारे आप्शन आयेंगे.

Step 4: Remix This Reel पर क्लिक करें.

Instagram Reels me Remix Videos kaise banaye

उन आप्शन में से आपको सबसे नीचे Remix This Reel पर क्लिक करना हैं अब आप उस विडियो के साथ रीमिक्स बनाने के लिए रेडी हैं.

Reels me Remix Videos Enable और Dseble कैसे करें?

Step 1: सबसे पहले आप अपने इन्स्टाग्राम प्रोफाइल में जाएँ और रील्स पर जाएँ.

Step 2: अब आपको नीचे बायीं और तीन डॉट पर क्लिक करना करना है.

Instagram Reels me Remix Videos kaise banaye3 Instagram Reels me Remix Videos Kaise Banaye

Step 3: आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा जिसमें काफी सारे आप्शन होगें जिसमें ऊपर में Enable Remixing या Disable Remixing पर क्लिक कर दें.

Enable Remixing कर देंगे तो आपके विडियो के साथ कोई भी व्यक्ति अपना Remix विडियो बना सकता है और यदि Disable Remixing कर देंगे तो कोई भी व्यक्ति आपके विडियो के साथ Remix विडियो नहीं बना सकता है उनको Remix This Reel का आप्शन ही नहीं देखेगा.


Instagram Par Number Hide Kaise Kare
Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hain
How to Change Username in Instagram
Instagram Reels Duration को 60 सेकण्ड तक कैसे बढ़ाएं
Download GBWhatsapp APK Latest Version
Amazon Customer Care Number
Instagram Reels पर short video कैसे बनायें?
Pc Se Instagram par Photos kaise upload karein
How to Permanently Delete Instagram Account
Instagram Reels पर short video कैसे बनायें?
Quora Kya Hai Iska Istemaal Kaise Kare
Pc Se Instagram par Photos kaise upload karein
How to Permanently Delete Instagram Account
Heart Emoji Meaning in Hindi