Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hain

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai: इस समय सोशल मिडिया प्लेटफार्म में सबसे ज्याद पोपुलर Instagram हो गया है. इस में आप फोटो, विडियो और Reels डाले सकते हैं ये नया फीचर ऐड किया गया जो एक शॉट विडियो बनाने का फीचर है.

Instagram par sabse jyada followers kiske hai

सभी के मन में के सवाल हमेशा उठता है की Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai इसको जानने की इच्छा सभी के मन में रहती है.

इस सवाल का जबाब आपको इस पोस्ट में डिटेल्स में मिल जायेगा. इसमें हम इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. इसके बाद आप किसी से भी पुछेने की जरुरत नहीं पड़ेगी. आप इस पोस्ट में आपकर समय समय पर देख सकते हैं क्योंकि हम इस पोस्ट को लगातार अपडेट करने की कोशिश करेंगे.

Instagram पर अकाउंट आज के समय में सभी का होता ही है लेकिन बिना followers के आपके अकाउंट किसी काम का नहीं हैं. इसमें अकाउंट बनाना बहुत आसान है लेकिन Instagram followers कैसे बढ़ाये ये उतना ही मुश्किल भरा काम है.

दुनिया में जितने भी सेलेब्रिटी हैं उनके followers बहुत ज्यादा होते हैं क्योंकी उन्हें लोग पसंद करके हैं. लेकिन आम आदमी के followers तभी बढ़ सकते हैं जब वो कोई उनका पोस्ट वायरल हो जाता है ऐसे में वो रातों रात ही सेलेब्रिटी बन जाते हैं और उनके followers तुरंत ही बढ़ने लगते हैं.

आम आदमी के लिए followers बढ़ाना काफी फायदेमंद होता है अपने followers बढ़ा के आप लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं. यदि किसी व्यक्ति को अपने इन्स्टाग्राम में followers बढ़ा के पैसा कमाना का मन है तो वो ये काम कर सकते हैं.

फॉलोअर्स की बात करने तो सबसे ज्यादा फॉलोअर्स Instagram के ऑफिसियल पेज पर है. इसके बाद नंबर आता है पोपुलर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुसरे नंबर पर जिसके पास ज्याद फॉलोअर्स हैं. इसी तरह से जिनके भी सबसे ज्यादा इन्स्टाग्राम में फॉलोअर्स उनकी पूरी लिस्ट दे रहे हैं.

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hain

Ranking NumberName of celebrityUsernameFollowers (millions)Profession
1Instagram@instagram412mSocial media App
2Cristiano Ronaldo@cristiano323mFootballer
3Dwayne Johnson@therock259mActor and Wrestler
4Ariana Grande@arianagrande257mMusician and Actress
5Kylie Jenner@kyliejenner255mTelevision personality, model
6Selena Gomez@selenagomez250mMusician and Actress
7Lionel Messi@leomessi243mFootballer
8Kim Kardashian@kimkardashian241mTelevision personality, model
9Beyonce@beyonce197mMusician
10Justin Bieber@justinbieber187mMusician
11Kendall Jenner@kendalljenner179mModel and Television personality
12National Geographic@natgeo176mMagazine
13Taylor Swift@taylorswift171mMusician
14Khloe Kardashian@khloekardashian171mModel and Television personality
15Jennifer Lopez@jlo169mMusician and actress
16Nike@nike166mSportswear multinational
17Neymar@neymarjr156mFootballer
18Nicki Minaj@nickiminaj150mMusician and actress
19Virat Kohli@virat.kohli141mCricketer
20Miley Cyrus@mileycyrus140mMusician and actress
21Kourtney Kardashian@kourtneykardash135mModel and Television personality
22Katy Perry@katyperry130mMusician
23Kevin Hart@kevinhart4real118mComedian and actor
24Demi Lovato@ddlovato111mMusician and actor
25Ellen DeGeneres@theellenshow104mComedian and television personality
26Cardi B@iamcardib103mMusician
27Rihanna@badgalriri103mMusician and businesswoman
28Zendaya@zendaya102mActress and musician
29Real Madrid CF@realmadrid101mFootball club
30FC Barcelona@fcbarcelona99mFootball club
31LeBron James@kingjames93mBasketball player
32Chris Brown@chrisbrownofficial89mMusician
33Billie Eilish@billieeilish88mMusician
34Drake@champagnepapi87mMusician
35UEFA Champions League@championsleague77mClub football competition
36Vin Diesel@vindiesel72mActor
37Shakira@shakira70mMusician
38Dua Lipa@dualipa70mMusician
39Victoria’s Secret@victoriassecret69mLingerie brand
40NASA@nasa68mSpace agency
41Gigi Hadid@gigihadid68mModel
42David Beckham@davidbeckham67mFootballer
43Priyanka Chopra@priyankachopra66mActress and musician
44Shraddha Kapoor@shraddhakapoor64mActress
45Snoop Dogg@snoopdogg63mMusician
46Shawn Mendes@shawnmendes61mMusician
47Justin Timberlake@justintimberlake61mMusician and actor
48Neha Kakkar@nehakakkar60mMusician
49Emma Watson@emmawatson60mActress
50Gal Gadot@gal_gadot59mActress and model
  1. सबसे पहले नंबर पर खुद इन्स्टाग्राम है जिसके सबसे ज्यादा 412 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ये एक सोशल मिडिया एप है.
  2. इसके बाद दुसरे नंबर पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम आता है इनके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर 323 मिलियन फॉलोअर्स हैं. आपको बता दें ये पुर्तगाल के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी हैं.
  3. इसकी तरह से चौथे नंबर पर अरियाना ग्रांडे का नाम आता है इनके अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर वर्तमान में 259 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ये एक म्यूजिशियन और एक्ट्रेस हैं.
  4. पांचवे नंबर पर जिनका नाम है वो हैं काइली जेनर इनके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर वर्तमान में 255 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इनका पेशा रियलिटी टीवी शो पर्सनालिटी है.
  5. अब छठे नंबर पर जिनका नाम सबसे ज्यादा फॉलोअर्स में आता है वो हैं सेलेना गोमेज इनके वर्तमान में 250 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ये पेशे से एक म्यूजिशियन और एक्ट्रेस हैं.
  6. अब बारी आती है सातवें नंबर की जिसमें लिओनेल मेस्सी का नाम आता है इनके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर वर्तमान में 243 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ये एक मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी हैं.
  7. आठवें नंबर जिस का नाम सबसे ज्यादा फॉलोअर्स में आता है वो हैं किम कार्दशियन इनके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर वर्तमान में 241 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ये एक रियलिटी टीवी शो पर्सनालिटी हैं.
  8. अब बात करते हैं नौवें नंबर की इस स्थान में बियोंसे का नाम आता है इनके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर वर्तमान में 197 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ये पेशे से एक म्यूजिशियन हैं.
  9. इसी तरह से दसवें नंबर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स में जिस सेलिब्रिटी का नाम आता है वो हैं जस्टिन बीबर इनके इन्स्टाग्राम अकाउंट पर वर्तमान में 187 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ये दुनिया के काफी ज्यादा पोपुलर सिंगर हैं.
Instagram live video schedule Kaise Kare
Instagram Reels me Remix Videos Kaise Banaye
How to Change Username in Instagram
Instagram Story Kaise Download Kare
Pc Se Instagram par Photos kaise upload karein
Instagram Par Number Hide Kaise Kare
Instagram Reels Duration Extended from 30 to 60 Seconds

close