Instagram Par Number Hide Kaise Kare: यदि आप इन्स्टाग्राम से मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी छुपाना चाहते हैं और इन्टरनेट पर How to hide number in instagram यानि इन्स्टाग्राम पर नंबर कैसे छुपायें इस तरह की जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर हैं.
इस पोस्ट में हम आपको इन्स्टाग्राम में अपना नंबर कैसे दूसरों से छुपा सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. यदि आप इसके लिए परेशान हैं तो इस पोस्ट में बताये गए सारे स्टेप्स को फॉलो करें.
ऐसे कई कारण हो सकते हैं जिसकी वजह से आप अपना मोबाइल नंबर Instagram पर लोग छुपाना चाहते हैं. आपके जानकार लोग आपका नंबर से फाइंड फ्रेंड्स फीचर का इस्तेमाल करके आपके न चाहते हुए भी आपका प्रोफाइल ढूढ़ सकते हैं.
Instagram Par Number Hide Kaise Kare इन्स्टाग्राम पर नंबर कैसे छुपायें
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर Instagram App को खोलें.
Step 2: अपने अकाउंट पर लॉग इन हो जाएँ जिस अकाउंट से नंबर हाईड करना चाहते हैं.
Step 3: आपके स्क्रीन पर आपका प्रोफाइल खुल जायेगा. इसमें आपको “Edit Profile” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 4: आपके स्क्रीन पर Edit Profile का सेटिंग पेज खुल जायेगा. वहां पर काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको “Contact Option” पर क्लिक करना है.
Step 5: अब आपके स्क्रीन पर Contact Option का पेज खुल जायेगा. उसमें आप ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दिखाई देगा.
Step 6: इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर पर दो बार टेप करके नंबर का वहां से डिलीट कर दें, यदि आप ईमेल आईडी भी हटाना चाहते हैं तो उसे भी वहां से डिलीट कर दें. कुछ देर पेज रिफ्रेस होगा और आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डिलीट हो जायेगा.
Step 7: अब आप अपने प्रोफाइल को एक बार रिफ्रेस करें आपके प्रोफाइल से Contact का ऑप्शन हट जायेगा.