Instagram Live Video Schedule Kaise Kare: यदि आप इन्स्टाग्राम में लाइव विडियो का शेड्यूल करना चाहते हैं तो अब आप लाइव शेड्यूलिंग फीचर के द्वारा कर सकते हैं. इस पोस्ट में हम आपको Instagram पर लाइव वीडियो कैसे शेड्यूल करें. इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देंगे.

जानकारी के लिए आपको बता दें की इन्स्टाग्राम का लाइव शेड्यूलिंग फीचर आपको 90 दिनों पहले तक की अपनी लाइव स्ट्रीम को शेड्यूल करने का सुविधा देती है.
इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने फॉलोअर्स के बीच पहले से ही अपने इवेंट का क्रेज पैदा कर सकते हैं. इसे आपके फॉलोअर्स पहले से आपके प्रोग्राम को ट्यून-इन करके रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.
तो आइये जानते हैं की कैसे आप अपने लाइव स्ट्रीम को शेड्यूल कर सकते हैं ताकि आप ज्यादा से ज्यादा अपने प्रोग्राम को फॉलोअर्स के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर सकें.
How to schedule a live video on Instagram | Instagram Live Video Schedule Kaise Kare
इंस्टाग्राम यूजर्स को लाइव वीडियो में दूसरे फॉलोअर्स जोड़ने की भी सुविधा देता है. Instagram पर लाइव वीडियो शेड्यूल करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Instagram App खोलें.
Step 2: अब आप कैमरा खोलने के लिए लेफ्ट की ओर स्वाइप करें.

Step 3: कैमरा खुल जाने के बाद आप नीचे कोने से राईट साइड की ओर स्वाइप करें इसके बाद आप Live ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 4: आपके स्क्रीन पर राईट साइड में Schedule का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करें, अब आप Video Title में अपने प्रोग्राम का नाम लिखें.
Step 5: इसके बाद आप Start Time पर क्लिक करें, अब आप अगले आने वाले दोनों में आपने जिस दिन पर अपना प्रोग्राम रखा है उसका तारीख और टाइम डालें.
Step 6: अब आप Schedule Live Video के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपका इन्स्टाग्राम में लाइव विडियो का शेड्यूल शुरू हो जायेगा. लाइव शुरू होने से पहले फॉलोअर्स के पास इसके लिए रिमाइंडर भी भेजा जाएगा. यूजर्स इस शेड्यूल किए गए लाइव को अपने फॉलोअर्स के साथ यदि चाहे तो पोस्ट भी शेयर कर सकते हैं.