Insta Banking Cash Deposit

यदि आप Insta Banking से cash deposit करना चाहते हैं तो हम इस पोस्ट में Insta banking cash deposit कैसे करें इसके बारे में बताएँगे.

insta banking cash deposit

Insta Banking Cash Deposit कैसे करें?

सबसे पहले आप गूगल में सर्च करें insta banking आपके सामने पहला रिजल्ट शो होगा उस पर क्लिक करें.

ICICI Insta Banking

Insta Banking Cash Deposit

आपके स्क्रीन पर आईसीआईसीआई insta banking का पेज खुल जायेगा. आप नीचे स्क्रॉल करें Financial सेक्शन में cash deposit पर क्लिक करें.

Insta Banking Cash Deposit

आपके सामने cash deposit का पेज खुल जायेगा, इस पेज में आपको डिपाजिट का डिटेल्स डालना होगा.

Date – यहाँ पर cash deposit करने का डेट डालें
ICICI Bank Account Number – यहाँ पर अपना अकाउंट नंबर डालें
Name of the Account Holder – यहाँ पर अकाउंट होल्डर का नाम लिखें
Amount – यहाँ पर कितना अमाउंट जमा करना है वो डालें
Mobile Number – इसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालें
Re-Enter Mobile Number – फिर से अपना मोबाइल नंबर डालें

Deposit Amount – यहाँ पर आप किनते रुपये के नोट है वो डिटेल्स में लिखें.

ऊपर दिए गए सारे डिटेल्स को सही से भरने के बाद आप नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें.

आवश्यक नोट्स:

कृपया 50,000/- रुपये के बराबर या उससे अधिक राशि के लिए अपना पैन कार्ड अपनी पहचान के प्रमाण के रूप में साथ रखें.
कहीं भी बैंकिंग शुल्क और सीमाएं लागू होंगी.
स्टार मार्क किये हुए जगह पर डिटेल्स फिल करना अनिवार्य है.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.