Infosys Share Latest News in Hindi

जैसा की आपको पता है शेयर मार्केट में कंपनियों का उतार चढ़ाव होते रहता है. ऐसा ही एक दिग्गज कंपनी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड (Infosys) जो की इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है उसमें लम्बी उतर-चढ़ाव के बार बड़ी सुकून भरी ख़राब सामने निकलकर आई है.

अब आपको बताते हैं की पूरा मामला क्या है, शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विसेज (DGGI) से राहत मिली है.

कंपनी ने कहा कि डीजीजीआई ने इंफोसिस के खिलाफ कारण बताओ नोटिस से पहले की कार्यवाही बंद कर दी. बता दें कि 3 महीने में आईटी कंपनी के शेयर में करीब 30 फीसदी का उछाल आया है.

Infosys को मिली बड़ी राहत

स्टॉक एक्सचेंज का दी जानकारी में कंपनी ने कहा, जुलाई 2017 से मार्च 2022 की अवधि के लिए DGGI द्वारा जारी प्री-शो कॉज नोटिस मिला था और उसका जवाब दिया था. कंपनी को अब DGGI से वित्त वर्ष 2017-2018 के लिए प्री-शो कॉज नोटिस बंद करने का मैसेज मिला है. इस अवधि के लिए प्री-शो कॉज नोटिस के अनुसार ₹3,898 करोड़ की GST की मांग की गई थी.

Infosys Share Price

आपको बता दें की इस आईटी कंपनी का शेयर 2 अगस्त को 1.67 फीसदी गिरकर 1821.40 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस हफ्ते शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. एक महीने में शेयर 12 फीसदी, 3 महीने में करीब 30 फीसदी और इस साल अब तक 17 फीसदी से ज्यादा उछला है. पिछले एक साल में शेयर 34 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.