Indusind Bank Customer Care Whatsapp Number

इस पोस्ट में हम आपको indusind bank customer care whatsapp number प्रदान कर रहे हैं.

Indusind Bank Customer Care Whatsapp Number

जिससे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से काफी सारे Indusind bank सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.

काफी सारे ग्राहक हैं जो इंडसइंड बैंक के व्हाट्सएप नंबर का पता नहीं है. अभी समय में सभी बैंक ग्राहक की सुविधा के लिए Whatsapp Banking सर्विस जारी किया है.

इसी तरह इंडसइंड बैंक ने भी अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए इस सर्विस को लॉन्च कर दिया है.

आइये इस पोस्ट में हम आपको Indusind bank whatsapp number और इस सुविधा को कैसे चालू करना है इसको डिटेल्स में बताएँगे.

Whatsapp Banking सर्विस कौन-कौन सी सुविधाएँ मिलेंगी

Account balance check
Mini Statement
Adhar Update
Apply for a Duo Card
Credit card summary
Pay your credit card bill
Credit card mini statement
credit card prewards points
Block credit card
Apply for credit card
Check your Loan Details
Your next EMI Details
Update your
KYC Documents
Request for a Callback
Overdue EMI Pickup Request

Indusind bank Whatsapp Banking सर्विस कैसे चालू करें

सबसे पहले आप इंडसइंड बैंक में रजिस्टर मोबाइल में +22 44066666 नंबर को सेव करें.
अब आप व्हाट्सएप खोलें और इंडसइंड बैंक के सेव नंबर को खोलें.
इसके बाद आप “Hi” टाइप करके send करें.
इस्तना करते ही आपका Indusind bank Whatsapp Banking सर्विस चालू हो जायेगा.

दूसरा मेथड:

आप Whatsapp सर्विस चालू करने के लिए 874 490 0400 नंबर पर अपने बैंक से लिंक मोबाइल फ़ोन से एक missed call करें.

इसके तुरंत बाद आपका इंडसइंड बैंक व्हाट्सएप पर शुरू हो जायेगा.

तीसरा मेथड:

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

https://www.indusind.com/in/en/microsites/whatsapp-banking.html#:~:text=Say%20%22Hi%22%20on%2B22,from%20your%20registered

अब आपको उपर दिखाये गए इमेज की तरह ही एक फॉर्म मिलेगा उसमें जो भी आपके अकाउंट के बारे में पूछा गया है उसको ध्यान से भरें.

(1)सबसे पहला ऑप्शन दिया गया है Select the product to register इसमें तीन आप्शन दिए गए हैं आप जिस भी सर्विस के लिए Whatsapp Banking चाहते हैं वो सेलेक्ट करें.
(a) Customer/Saving Account
(b) Customer Vehicle Loan
(c) Credit card

(2) अब आप अपना Registered Mobile Number डालें.

(3) इसके बाद आपको अपना PAN Number डालने का आप्शन आएगा.

(4) अब अपना डेट ऑफ़ बिर्थ डालें.

(5) इसके बाद आप terms and conditions पर टिक करें और Submit बटन पर क्लिक करें

इतना प्रोसेस करने के बाद आप Indusind bank का Whatsapp Banking सेवा शुरू हो जायेगा.


Read more:

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.