IndusInd Bank credit card Band Kaise Kare

क्या आप इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और आप अपने कार्ड को बंद करना चाहते हैं. यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें इस पर पूरी जानकारी देंगे.

IndusInd Bank credit card Band Kaise Kare

नेट बैंकिंग के माध्यम से इंडसइंड क्रेडिट कार्ड को कैसे ब्लॉक करें?

सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन/कंप्यूटर ब्राउज़र में इंडसइंड नेट बैंकिंग खोलें – https://www.indusind.com/in/en/personal.html
इसके बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करके अपने यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन हो जाएँ.
डैशबोर्ड पर, ‘Service Requests Tab’ पर क्लिक करें.
क्रेडिट कार्ड रिक्वेस्ट का ऑप्शन चुनें.
अब आप ‘Credit Card Blocking Request’ पर क्लिक करें.
वह क्रेडिट कार्ड चुनें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं, बैंक करने का कारण चुनें और सबमिट करें.

एसएमएस भेजकर इंडसइंड क्रेडिट कार्ड को कैसे ब्लॉक करें?

अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज इनबॉक्स खोलें.
यहाँ पर दिए गए संदेश को टाइप करें – SMS BLOCK<स्पेस> <आपके क्रेडिट कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक>
अब आप इस टाइप किये हुए मैसेज को 5676757 नंबर पर भेजें.

इंडसमोबाइल ऐप का उपयोग करके इंडसइंड क्रेडिट कार्ड को कैसे ब्लॉक करें

सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में इंडसमोबाइल ऐप को खोलें और पिन दर्ज करके लॉग इन करें.
स्क्रीन से ‘I OWE’ विकल्प पर टैप करें. सूची से अपना क्रेडिट कार्ड चुनें.
स्क्रीन पर ‘Security’ टैब पर क्लिक करके ‘Credit Card Details’ ऑप्शन चुने.
इसके बाद आप ‘Block Credit Card’ चुनें.
अगली स्क्रीन पर, अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने का कारण चुनें – कार्ड खो जाना, कार्ड चोरी हो जाना, कार्ड नकली होना इत्यादि.
इसके बाद एक पॉपअप मैसेज आएगा जो आपसे कार्ड ब्लॉक की पुष्टि करने के लिए कहेगा.
याद रखें कि एक बार कार्ड ब्लॉक हो जाने पर आप उसे अनब्लॉक नहीं कर सकते हैं.
यदि आप कार्ड को स्थायी रूप से ब्लॉक नहीं करना चाहते हैं, तो आप ‘Security’ टैब में ‘temporary block’ विकल्प पर क्लिक करके इसे अस्थायी रूप से ब्लॉक कर सकते हैं.

कस्टमर केयर पर कॉल करके इंडसइंड क्रेडिट कार्ड को कैसे ब्लॉक करें

सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इंडसइंड कस्टमर केयर नंबर 1860 267 7777 पर कॉल करें.
आईवीआरएस मेनू को ध्यान से सुनें और ‘Block Credit card’ विकल्प चुनें.
उसके बाद आपके कॉल को बैंक के अधिकारी को ट्रांसफर किया जाएगा, वो आपका पूरा नाम, जन्म तिथि, माता का नाम इत्यादि पूछकर आपकी पहचान को सत्यापित करेंगे.
उसी समय आप इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने का कारण भी बता सकते हैं.
सफलता से सत्यापन होने के बाद, बैंकिंग अधिकारी आपके कार्ड को ब्लॉक कर देगा.

Read more:

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.