आज हम एक बहुत ही मजेदार और जानकारी से भरा पोस्ट लेकर आये हैं, इस पोस्ट में हम Indian mobile company name list में बातायेंगे.

जी हाँ दोस्तों आज के समय में मोबाइल की आवश्यकता और पॉपुलरिटी के देखते हुए हम हर तरह के मोबाइल कंपनियों का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन ये नहीं पता होता की जिस मोबाइल को हम यूज़ कर रहे हैं वो मोबाइल कंपनी किस देश की है.
मुझे लगता है हर मोबाइल यूजर को ये पता होना चाहिए की जिस भी मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं या खरीदने वाले हैं.
National Symbols of India in Hindi
वो किस देश में बनी है वो जानना जरुरी तो नहीं मगर नॉलेज के लिए जानना आवश्यक हो जाता है.
साथ ही अगर आप एक हिन्दुस्तानी हैं तो आपको पता होना चाहिए भारत की मोबाइल कंपनी कौन सी है और कौन सी कंपनी दुसरे देश की है.
इस पोस्ट को लिखने का हमरा मकसद एक ही है की बहुत से मोबाइल यूजर्स को नहीं पता है की अपने देश की मोबाइल कंपनी और विदेश की कंपनी का पता ही नहीं है.
बहुत सारे मोबाइल यूजर ऐसे भी हैं जो अब made in india मोबाइल फ़ोन की डिमांड कर रहे हैं.
ऐसा इसलिए हुआ है की पिछले कुछ दिनों में चाइनीज प्रोडक्ट का भारत में बहिस्कार हो रहा है और आपको पता ही होगा की ज्यादातर मोबाइल कंपनियां चाइना से ही बिल्ट होकर आती हैं.
ऐसे में यूजर भारतीय कंपनियों के बारे में जानना चाहते हैं और वो अच्छा फीचर देखकर मेक इन इंडिया मोबाइल खरीदना चाहते हैं.
इसके अलावा भारत में मेक इन इंडिया को सरकार बहुत जोर दे रही है और भारत में बनाने वाले प्रोडक्ट को बढावा दे रही है.
How to Start a Startup in India
इस तरह से आप भी मेक इन इंडिया का समर्थन करते हुए भारत में बनाने वाली मोबाइल कंपनियों को प्रोत्साहन कर सकते हैं.
वैसे भारत की मोबाइल कंपनियों में और विदेशी कंपनियां बहुत आगे हैं क्योंकि भारत में बनाने वाले मोबाइल अच्छे क्वालिटी के नहीं बन पाते हैं.
लेकिन अब भारतीय मोबाइल कंपनियों ने कमर कस लिया है और वो वादा कर रही है की आगे वो अच्छी क्वालिटी के मोबाइल फ़ोन मार्किट में उतारेंगे.
तो चलिए जानते हैं की भारतीय मोबाइल कंपनियां कौन-कौन सी है और उनका नाम क्या है.
भारतीय मोबाइल कंपनियों के नाम | Indian mobile company name list
Creo क्रेओ
Celkon सेलकोन
Iball
Intex इंटेक्स
Karbonn कार्बन
Lava लावा
HCL
Jio जिओ
LYF
Micromax मिक्रोमैक्स
Onida ओनिडा
Spice स्पाइस
Videocon विडियोकॉन
Xolo
YU Televentures
mPhone
Arise
Texsla टेक्सला
Wipro विप्रो
T Series
Salora सलोरा
MICROMAX – माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स गुड़गांव, हरियाणा में मुख्यालय वाला सबसे बड़ा भारतीय मोबाइल निर्माता है। इसकी स्थापना 2000 में राहुल शर्मा ने की थी.
कंपनी मोबाइल, एसी, एलईडी टीवी, लैपटॉप, पावर बैंक और टैबलेट बनाती है. उत्तराखंड में इसका विनिर्माण संयंत्र है, 2368 करोड़ का राजस्व है, और 20,000 लोगों को रोजगार देता है.
INTEX TECHNOLOGIES – कंपनी की शुरुआत 1996 में नरेंद्र बंसल ने की थी और यह दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी है.
इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और जैसे माइक्रोमैक्स के पास उत्पादों की एक विशाल श्रृंखला है – स्मार्टफोन, एलईडी टीवी, स्पीकर, टैबलेट, फ़ीचर फ़ोन, एसी, यूपीएस, कूलर आदि.
कंपनी का राजस्व रु। 6200 करोड़ और इसमें 10,000+ कर्मचारी हैं.
LAVA – लावा इंटरनेशनल तीसरी सबसे बड़ी भारतीय मोबाइल कंपनी है और इसका मुख्यालय नोएडा, उत्तरप्रदेश में है.
कंपनी की स्थापना 2009 में हरिओम राय और अन्य लोगों द्वारा की गई थी और यह फीचर फोन, स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप बनाते हैं।
कंपनी का उत्तर प्रदेश में विनिर्माण संयंत्र है और इसमें 10,000+ कर्मचारी और 542 करोड़ राजस्व हैं.
KARBONN MOBILE – कंपनी की शुरुआत 2009 में सुधीर हसीजा और परदीप जैन ने की थी और इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
कंपनी मोबाइल, टैबलेट, फीचर फोन और टैबलेट बनाती है. उनके पास रुपये का राजस्व है, 650 करोड़ और कर्मचारी 10000+ व्यक्ति.
IBALL MOBILE – कंपनी की शुरुआत 2001 में अनिल परसरामपुरिया ने की थी और इसका मुख्यालय भारत के वित्तीय केंद्र मुंबई, महाराष्ट्र में है.
कंपनी कंप्यूटर एक्सेसरीज, स्मार्टफोन, टैबलेट, राउटर और स्पीकर आयात करती है. वे 2000 से अधिक लोगों को रोजगार देते हैं और उनका रु2000 करोड़ का टर्नओवर है.
RELIANCE JIO LYF MOBILES – Reliance LyF Mobiles सबसे बड़ी भारतीय टेलीकॉम कंपनी JIO की सहायक कंपनी है.
यह 4G Volte Smartphones (Jio Phone) और अन्य Android मोबाइल, WIFI डोंगल बनाता है.
कंपनी की स्थापना श्री मुकेश अंबानी ने 2015 में की थी और इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है.
SPICE MOBILES – यह स्पाइस डिजिटल लिमिटेड का हिस्सा है जिसे श्री भूपेंद्र कुमार मोदी ने वर्ष 2000 में स्थापित किया था. स्पाइस डिजिटल के कई व्यवसाय हैं – वैल्यू एडेड सर्विसेज, स्पाइस टेलीकॉम और स्पाइस मोबाइल्स.
India Ki Jansankhya Kitni Hai?
कंपनी ने स्पाइस स्टेलर ब्रांड नाम के तहत कई फोन लॉन्च किए. कंपनी का मुख्यालय नोएडा में है और इसमें 500+ कर्मचारी काम करते हैं.
SWIPE MOBILES – यह एक भारतीय मोबाइल कंपनी है जिसने 2012 में अपना पहला टैबलेट लॉन्च किया था. श्रीपाल गांधी द्वारा स्थापित इसका भारत में आधार परिचालन है, लेकिन इसका मुख्यालय सिंगापुर में है और इसमें 500 कर्मचारी कार्यरत हैं.
CELKON – यह वाई गुरु (Y Guru) की अगुवाई वाली एक मोबाइल कंपनी थी और हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में स्थित थी. कंपनी मोबाइल, पीसी और टैबलेट बेचती थी जो मेडचल हैदराबाद में assembled होते थे.
कंपनी का राजस्व 925 करोड़ था, लेकिन अब कंपनी की वेबसाइट मौजूद नहीं है और वे ऑनलाइन उत्पाद नहीं बेचते हैं.
SMARTRON – यह एक भारतीय मोबाइल कंपनी है जिसे 2017 में श्री महेश लिंगारेड्डी ने प्रसिद्ध क्रिकेटर श्री सचिन तेंदुलकर के साथ लॉन्च किया था. कंपनी कई उत्पाद बनाती है – स्मार्टफोन, बाइक, टैबलेट और लैपटॉप.
YU TELEVENTURES – इसे माइक्रोमैक्स के राहुल शर्मा ने भी वर्ष 2014 में Cyanogen Os के साथ एक संयुक्त उद्यम के रूप में शुरू किया था.
कंपनी ने YU ब्रांड नाम के तहत फोन लॉन्च किए लेकिन खराब गुणवत्ता और बिक्री के बाद सेवा के कारण खरीदारों को प्रभावित करने में विफल रही.
कंपनी ने कई उत्पाद लॉन्च किए हैं जैसे हेल्थ बैंड, मिनी-एक्ज डिवाइस, पावर बैंक आदि.
XOLO – यह लावा इंटरनेशनल का एक मोबाइल ब्रांड है और इसे 2012 में लॉन्च किया गया था. इस ब्रांड ने लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट बनाए और Xolo स्मार्टफोन्स के लिए एक हाइव यूआई भी बनाया.
CREO – कंपनी की शुरुआत जुलाई 2013 में साईं श्रीनिवास और शुभम मल्होत्रा ने की थी.
इसका मुख्यालय बेंगलुरु में है और ये कंपनी – स्मार्टफोन, ऑपरेटिंग सिस्टम्स, वायरलेस HDMI स्ट्रीमिंग डिवाइस आदि उत्पाद करती है.
इस कंपनी का सबसे पोपुलर उत्पाद है hike messenger जी मोबाइल यूजर के बीच काफी प्रचालन में है. इसमें 100 कर्मचारी कार्यरत हैं.
चीन की मोबाइल कंपनीयों के नाम
लेनोवो
कूलपैड
जियोनी
हुवाई
विवो
ओप्पो
शाओमी (एमआई)
रियलमी
अमेरिका की मोबाइल कंपनी के नाम
Dell
एप्पल
एचपी
मोटोरोला
Infocus
माइक्रोसॉफ्ट
जापान की मोबाइल कंपनीयों के नाम
सोनी
तोशीबा
SANSUI
पैनासोनिक
दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनी के नाम
सैमसंग
एलजी
ताइवान की मोबाइल कंपनीयों के नाम
ASUS
ACER
HTC
बाकि देशों की मोबाइल कंपनियों के नाम
फिलिप्स नीदरलैंड्स कम्पनी है
नोकिया फ़िनलैंड की कम्पनी है
ब्लैकबेरी और डाटाविंड कनाडा की कंपनी है