यदि आपका इंडियन बैंक का कोई भी सर्विस यूज करते हैं या आप इस बैंक में अपना खाता खोले हुए हैं तो आपको हमेशा ही कस्टमर केयर की जरूरत है पड़ेगी. इस बैंक से जुड़ी है किसी भी सर्विस को यूज करते हुए आपको कोई समस्या आती है तो इंडियन बैंक द्वारा जारी की गई कस्टमर केयर पर कॉल करके आप अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं.
आपके द्वारा पूछे जाने वाले समस्याओं का हल इंडियन बैंक कस्टमर केयर टीम जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास करती है. समस्याओं का हल पाने के लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से कॉल कर सकते हैं जो कि बिल्कुल फ्री होती है.
इस पोस्ट में हम आपको इंडियन बैंक कस्टमर केयर नंबर प्रदान कर रहे हैं ताकि आप जिससे भी समस्या से जूझ रहे हो तो आप जल्द से जल्द अपनी समस्या का समाधान पा सके.
इंडियन बैंक कस्टमर केयर टोल-फ्री नंबर
इंडियन बैंक खाताधारक नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर द्वारा अपने बैंक संबंधी समस्याओं को सुलझा ने के लिए अपने रजिस्टर नंबर से कॉल कर सकते हैं.
1800 425 00 000
शिकायत दर्ज करने से पहले यह बात है याद रखेगी जिस भी नंबर से आप इंडियन बैंक कस्टमर केयर में कॉल कर रहे हैं वह नंबर बैंक में रजिस्टर होना आवश्यक है.
इसके अलावा बैंक के ग्राहक सीजीआरएस पोर्टल पर प्लीज समस्या को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. इस पोर्टल का लिंक नीचे दिया गया है. इस लिंक पर जाकर आप अपना शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
एसएमएस द्वारा इंडियन बैंक कस्टमर केयर
यदि आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करने में असमर्थ हैं तो आप मैसेज द्वारा भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. Sms करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान से फॉलो करें.
COMPLAINT लिखकर 56677 पर एसएमएस करें
मैसेज करने से पहले एक बात जरूर याद रखेगी जिस भी नंबर पर आप एसएमएस कर रहे हैं वह नंबर इंडियन बैंक में मिस्टर होना आवश्यक है.
इंडियन बैंक कॉर्पोरेट कार्यालय का पता
कस्टमर केयर नंबर या मैसेज के अलावा आप इंडियन बैंक के मुख्य कारपोरेट कार्यालय को अपना पत्र भेजकर भी अपना शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिसका पता नीचे दिया गया है.
इंडियन बैंक कॉर्पोरेट कार्यालय,
पंजाब नंबर: 5555, 254-260,
अव्वै शनमुगम सलाई,
रोयापेट्टा, चेन्नई – 600 014
फोन नंबर – 044-28134300
इंडियन बैंक बैलेंस मिस कॉल नंबर
शिकायत के लावे यदि आपको इंडियन बैंक खाते की शेष राशि जननी हो तो नीचे दिए गए नंबरों पर मिस कॉल कर सकते हैं. आपको तुरंत ही मैसेज द्वारा अपने खाते की शेष राशि बता दी जाएगी.
08108 781085
09289 592895
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन ब्लॉक कैसे करे
यदि आपको डिजिटल ट्रांजैक्शन में कोई दिक्कत आ रही हो और आप उसको ब्लॉक करना चाहते हैं यानी बंद करना चाहते हैं तो आप नीचे देखिए नंबर पर SMS भेज सकते हैं.
BLOCK to 092310 00001 or 092895 92895
याद रहे आपको ऊपर बताए गए तरीकों से ही एसएमएस या कॉल करना है तभी आपका समस्या का समाधान होगा.
हमें आशा है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और इस जानकारी से आपको बहुत लाभ हुआ होगा. इस तरह की और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करें.