How to Download Indian Bank Account Statement Online in PDF: यदि आपका बैंक अकाउंट इंडियन बैंक में है और आप अपने खाते का स्टेटमेंट निकलना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Indian Bank Account Statement Kaise Download Kare इसके बारे विस्तार से बताएँगे.
काफी सारे इंडियन बैंक उपभोगताओं को अपने अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड करना नहीं आता है और वो परेशान रहते हैं की कैसे करें लेकिन इस पोस्ट को पूरा पढने के बार आप खुद से Online Indian Bank Statement Download कर सकते हैं.
यहाँ पर हमने आपको Step by Step तरीका बताया है ताकि आपको आसानी से समझ में आ जाये साथ ही आपकी सुविधा के लिए image का इस्तेमाल किया है जिसे आप बेहतर तरीके से समझ सकें.
PC Me Indian Bank Account Statement Kaise Download Kare
यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो घर बैठे ही Indian Bank Net Banking में लॉग इन करके कर सकते हैं.
सबसे पहले आप किसी भी वेब ब्राउज़र में जाकर https://www.indianbank.net.in/ में जाएँ.
आपके स्क्रीन पर Indian Bank Allahabad Bank का ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगा.
आपको होम पेज पर ऊपर दायीं और LOGIN for NET BANKING के बटन पर क्लिक करें.
जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने लॉग इन करने का पेज खुल जायेगा. आप अपना User ID डालें और कैप्चा को सोल्व करके नीचे LOGIN बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको दुसरे पेज में ले जायेगा वहां अपना पासवर्ड डालें अरु नीचे login बटन पर क्लिक करें.
जैसे ही आप लॉग इन बटन को क्लिक करते हैं तो आपके सामने My Account का पेज खुल जायेगा. इस पेज में काफी सारे ऑप्शन होंगे आपको बायीं और Statement of Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
अब आपके स्क्रीन पर Statement of Account का पेज खुल जायेगा. यहाँ पर आपको तारीख चुनने का ऑप्शन आएगा आप कितने तारीख से कितने तारीख तक का स्टेटमेंट निकलना चाहते हैं वो सेलेक्ट करें उसके बाद फाइल फोर्मेंट सेलेक्ट करें PDF और अंत में Download के बटन पर क्लिक करें.
Mobile Me Indian Bank Account Statement Kaise Download Kare
सबसे पहले आप Google Play Store में जाकर Indoasis App को डाउनलोड कर लें.
अब आप इस एप को अपने मोबाइल में खोलें और अपना MPIN डालकर अकाउंट में लॉग इन हो जाएँ.
इसके बाद आपका अकाउंट का डैशबोर्ड खुल जायेगा. इस पेज में काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको m-Passbook के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
आपके स्क्रीन पर m-Passbook Account का पेज खुल जायेगा, यहाँ पर सबसे पहले आपको Please Select को क्लिक करके अपना अकाउंट चुन लेना है.
अब आपको ऊपर में एक View का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें. जैसे ही आप View पर क्लिक करते हैं तो आपके स्क्रीन पर बैंक खाते का सारा डिटेल्स दिखाई देगा.
इसके बाद आपको इस पेज को PDF में चेंज करना है उसके लिए ऊपर दायीं और पीडीएफ के आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप खुल के आएगा उसमें आप Ok के बटन पर क्लिक करना है
जैसे ही आप Ok पर क्लिक करेंगे आपका Indian Bank Account Statement PDF फाइल डाउनलोड हो जायेगा.
आपको बता दें की यह पीडीऍफ़ फाइल बिना पासवर्ड के आप नहीं देख पाएंगे Indian Bank Account Statement को खोलने के लिए पासवर्ड की जरुरत होगी जो की हमें आगे बताया है.
Indian Bank Statement Password
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में डाउनलोड हुए स्टेटमेंट को फाइल मैनेजर में जाकर download सेक्शन में जाकर खोलें.
जैसे ही आप इसको खोलेंगे आपको पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा.
Indian Bank Statement PDF Password के तौर पर आप अपना पूरा अकाउंट नंबर टाइप करें और Open बटन पर क्लिक करें. पीडीऍफ़ खुल जायेगा.
इसके आप आप अपने Indian Bank Allahabad Bank Statement देख सकते हैं.
आप चाहे तो इस स्टेटमेंट को शेयर भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करना है और शेयर करें.