Indian Bank Account Statement Kaise Download Kare

How to Download Indian Bank Account Statement Online in PDF: यदि आपका बैंक अकाउंट इंडियन बैंक में है और आप अपने खाते का स्टेटमेंट निकलना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Indian Bank Account Statement Kaise Download Kare इसके बारे विस्तार से बताएँगे.

Indian Bank Account Statement Kaise Download Kare

काफी सारे इंडियन बैंक उपभोगताओं को अपने अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड करना नहीं आता है और वो परेशान रहते हैं की कैसे करें लेकिन इस पोस्ट को पूरा पढने के बार आप खुद से Online Indian Bank Statement Download कर सकते हैं.

यहाँ पर हमने आपको Step by Step तरीका बताया है ताकि आपको आसानी से समझ में आ जाये साथ ही आपकी सुविधा के लिए image का इस्तेमाल किया है जिसे आप बेहतर तरीके से समझ सकें.

PC Me Indian Bank Account Statement Kaise Download Kare

यदि आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो घर बैठे ही Indian Bank Net Banking में लॉग इन करके कर सकते हैं.

सबसे पहले आप किसी भी वेब ब्राउज़र में जाकर https://www.indianbank.net.in/ में जाएँ.

Indian Bank Account Statement Kaise Download Kare

आपके स्क्रीन पर Indian Bank Allahabad Bank का ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगा.

Indian Bank Account Statement Kaise Download Kare

आपको होम पेज पर ऊपर दायीं और LOGIN for NET BANKING के बटन पर क्लिक करें.

जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने लॉग इन करने का पेज खुल जायेगा. आप अपना User ID डालें और कैप्चा को सोल्व करके नीचे LOGIN बटन पर क्लिक करें.

Indian Bank Account Statement Kaise Download Kare

इसके बाद आपको दुसरे पेज में ले जायेगा वहां अपना पासवर्ड डालें अरु नीचे login बटन पर क्लिक करें.

Indian Bank Account Statement Kaise Download Kare

जैसे ही आप लॉग इन बटन को क्लिक करते हैं तो आपके सामने My Account का पेज खुल जायेगा. इस पेज में काफी सारे ऑप्शन होंगे आपको बायीं और Statement of Accounts के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Indian Bank Account Statement Kaise Download Kare

अब आपके स्क्रीन पर Statement of Account का पेज खुल जायेगा. यहाँ पर आपको तारीख चुनने का ऑप्शन आएगा आप कितने तारीख से कितने तारीख तक का स्टेटमेंट निकलना चाहते हैं वो सेलेक्ट करें उसके बाद फाइल फोर्मेंट सेलेक्ट करें PDF और अंत में Download के बटन पर क्लिक करें.

Mobile Me Indian Bank Account Statement Kaise Download Kare

सबसे पहले आप Google Play Store में जाकर Indoasis App को डाउनलोड कर लें.

How to Download Indian Bank Account Statement Online in PDF

अब आप इस एप को अपने मोबाइल में खोलें और अपना MPIN डालकर अकाउंट में लॉग इन हो जाएँ.

How to Download Indian Bank Account Statement Online in PDF

इसके बाद आपका अकाउंट का डैशबोर्ड खुल जायेगा. इस पेज में काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको m-Passbook के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

How to Download Indian Bank Account Statement Online in PDF
How to Download Indian Bank Account Statement Online in PDF

आपके स्क्रीन पर m-Passbook Account का पेज खुल जायेगा, यहाँ पर सबसे पहले आपको Please Select को क्लिक करके अपना अकाउंट चुन लेना है.

How to Download Indian Bank Account Statement Online in PDF

अब आपको ऊपर में एक View का बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें. जैसे ही आप View पर क्लिक करते हैं तो आपके स्क्रीन पर बैंक खाते का सारा डिटेल्स दिखाई देगा.

इसके बाद आपको इस पेज को PDF में चेंज करना है उसके लिए ऊपर दायीं और पीडीएफ के आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने एक पॉपअप खुल के आएगा उसमें आप Ok के बटन पर क्लिक करना है

How to Download Indian Bank Account Statement Online in PDF

जैसे ही आप Ok पर क्लिक करेंगे आपका Indian Bank Account Statement PDF फाइल डाउनलोड हो जायेगा.

आपको बता दें की यह पीडीऍफ़ फाइल बिना पासवर्ड के आप नहीं देख पाएंगे Indian Bank Account Statement को खोलने के लिए पासवर्ड की जरुरत होगी जो की हमें आगे बताया है.

Indian Bank Statement Password

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में डाउनलोड हुए स्टेटमेंट को फाइल मैनेजर में जाकर download सेक्शन में जाकर खोलें.

How to Download Indian Bank Account Statement Online in PDF

जैसे ही आप इसको खोलेंगे आपको पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा.

How to Download Indian Bank Account Statement Online in PDF

Indian Bank Statement PDF Password के तौर पर आप अपना पूरा अकाउंट नंबर टाइप करें और Open बटन पर क्लिक करें. पीडीऍफ़ खुल जायेगा.

How to Download Indian Bank Account Statement Online in PDF

इसके आप आप अपने Indian Bank Allahabad Bank Statement देख सकते हैं.

आप चाहे तो इस स्टेटमेंट को शेयर भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको ऊपर तीन डॉट पर क्लिक करना है और शेयर करें.

Indian Bank ATM/Debit Card Ko Block Kaise
Post Office Se Bank Mein Money Transfer Online Kaise Kare
India Post Payment Bank AePS Charges
PNB Ka KYC Form Kaise Bhare
Post Office Ka IFSC Code Kya Hai
Post Office NEFT/RTGS Transfer Charges, Limits
IPPB Customer Care Number
Speed Post Track कैसे करें?
SBI Card WhatsApp Connect सेवा कैसे प्राप्त करें?
SBI Credit Card Reward Points
SBI Debit Card Tracking Status
How to Open Demat Account Online in SBI
How to Activate and Generate SBI Credit Card Pin
How To Transfer Money Through SBI ATM SBI
SBH Balance Enquiry
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.