आपको बता दें की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक IPPB ने पोस्ट ऑफिस में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) से पैसे की लेन-देन करने पर आपसे चार्ज लेगा. इस पोस्ट में हम आपको India Post Payment Bank AePS Charges कितना है इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

यदि आप IPPB AePS के द्वारा तय सीमा से अधिक ट्रांजैक्शन करने पर चार्ज के रूप में शुल्क देना पड़ेगा. इस सर्विस में आपको पोस्ट ऑफिस से आधार के द्वारा पैसा निकालने, जमा करने या मिनी स्टेटमेंट लेना पर शुल्क लगेगा.
India Post Payment Bank AePS Charges
IPPB AePS के जरिये यदि कोई कस्टमर महीने में कुल तीन ट्रांजैक्शन करता है वो बिलकुल फ्री है. इसमें आप पैसे निकालना, जमा करना या फिर मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.
महीने के तीन बार AePS ट्रांजैक्शन के अलावे यदि कस्टमर ट्रांजैक्शन करता है तो उसको हर बार कैश जमा करने और निकालने पर 20 रूपये साथ ही GST शुल्क के रूप देना पड़ेगा.

कस्टमर ट्रांजैक्शन का मिनी स्टेटमेंट लेना चाहता है तो इसके लिए 5 रूपये और GST शुल्क देना होगा.
IPPB AePS सर्विस क्या है?
AePS एक बैंक आधारित सर्विस है, आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar Verification) का इस्तेमाल करके किसी भी बैंक के बिजनेस संवाददाता के माध्यम से PoS (MicroATM) पर ऑनलाइन इंटरऑपरेबल वित्तीय समावेशन ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है. AePS आपको छह प्रकार के ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देता है.
AePS सर्विस लिस्ट
AePS के माध्यम से लोग कुल 6 सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, जो नीचे दी गई हैं:
नगदी निकालना (कैश विड्रॉल)
नगद राशि जमा करना
बैंलेस इंक्वायरी
आधार से आधार को फंड ट्रांसफर
मिनी स्टेटमेंट
eKYC – बेस्टफिंगर डिटेक्शन / IRIS डिटेक्शन