India Ki Jansankhya Kitni Hai?

India ki jansankhya kitni hai

India ki jansankhya kitni hai: इस पोस्ट में हम भारत की जनसंख्या कितनी है 2020 में इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

भारत दुनिया में हर क्षेत्र में बड़े देशों की तुलना में नजर आता है जनसंख्या की दृष्टि से देखा जाये तो ये दुनिया का दूसरा बड़ा देश है.

इसी प्रकार क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाये तो भारत दुनिया में सातवाँ बड़ा देश की गिनती में आता है.

जैसा की ऊपर हमने बताया आबादी में भारत दुसरे नंबर पर आता है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की यहाँ की जनसंख्या कितने है.

आपने कभी न कभी अख़बारों में या टीवी पर India ki jansankhya kitni hai इसके बारे में जरुर सुना या पढ़ा होगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत की जनसंख्या की गणना हर 10 वर्ष में होती है.

वैसे इसको जनगणना भी कहा जाता हैं और अंग्रेजी में इसे Census भी कहा जाता है.

आपको बता दें पिछली बार की जनगणना वर्ष 2011 में हुई थी और इसके अनुसार भारत की जनसंख्या 121 करोड़ से भी ज्यादा थी.

अगली जनगणना वर्ष 2021 में की जाएगी जिसे अब तक की भारत की पापुलेशन की सही जानकारी मिल जाएगी.

भारत की वर्तमान जनसंख्या कितनी है? India ki jansankhya kitni hai

कहीं न कहीं आपके मन में भारत को बिस्तार से जानने का इच्छा होती होगी और बहुत से जगहों पर इसके बारे में पूछा भी जाता है.

ऐसे में अपने देश के बारे में पूरी जानकारी रखना आवश्यक है न जाने कहाँ पर ये जानकारी काम आ जाये.

इसी कड़ी में आप इंडिया की वर्तमान आबादी के बारे में जानना चाहते होंगे और यदि वर्तमान जनसंख्या के बारे में पूछा जाये तो अलग-अलग जबाब हो सकते हैं.

क्योंकि इण्डिया की जनसंख्या निरंतर बढती जा रही है इस तरह से इसकी सही वर्तमान गिनती बता पाना कठिन है. 

वर्तमान स्थिति को जानने के लिए आपको इन्टरनेट का सहारा लेना पड़ेगा. आपको बता दे इन्टरनेट पर कई सारी वेबसाइट है जो दुनिया की आबादी को निरंतर काउंट करके आपको सही डेटा बताती हैं.

यदि आप वर्तमान भारत की जनसंख्या को देखना चाहते हैं तो World Meter वेबसाइट पर जा सकते है.

हमने जब ये पोस्ट तैयार कर रहे थे तो भारत की वर्तमान जनसंख्या लगभग 1,384,495,992 थी.

भारत सरकार निरंतर लोगों के बीच जनसंख्या को रोकने के लिए कई तरह के प्रोग्राम को चला रही है.

यदि इंडिया की जनसंख्या इसी रफ़्तार से बढती रही तो अगले कुछ वर्षों में भारत आबादी में चीन को पछाड़ देगा.

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के अनुसार, 2010 से 2019 के बीच भारत की जनसंख्या 1.2 की औसत वार्षिक दर से बढ़कर 1.36 अरब हो गई है, जो चीन की वार्षिक वृद्धि दर के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा है.

2019 में भारत की जनसंख्या 1.36 अरब पहुंच गयी है, जो 1994 में 94.22 करोड़ और 1969 में 54.15 करोड़ थी.

India ki jansankhya kitni hai
Source by: hi.wikipedia.org

विश्व की जनसंख्या 2019 में बढ़कर 771.5 करोड़ हो गई है, जो पिछले साल 763.3 करोड़ थी.

संयुक्त राष्ट्र की सेक्सुअल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ एजेंसी ने स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन 2019, रिपोर्ट में कहा कि 2010 और 2019 के बीच भारत की जनसंख्या औसतन 1.2 प्रतिशत बढ़ी है.

इसकी तुलना में, 2019 में चीन की आबादी 1.42 अरब पहुंच गई है, जो 1994 में 1.23 अरब और 1969 में 80.36 करोड़ थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2010 और 2019 के बीच चीन की आबादी 0.5 प्रतिशत की औसत वार्षिक दर से बढ़ी है.

उसके अनुसार, भारत में 1969 में प्रति महिला कुल प्रजनन दर 5.6 थी, जो 1994 में 3.7 रह गई। भारत ने जन्म के समय जीवन प्रत्याशा में सुधार दर्ज किया है.

1969 में जन्म के समय जीवन प्रत्याशा 47 वर्ष थी, जो 1994 में 60 वर्ष और 2019 में 69 वर्ष हो गई है.

विश्व की औसत जीवन प्रत्याशा दर 72 साल है। रिपोर्ट में 2019 में भारत की जनसंख्या के विवरण का एक ग्राफ दिया गया है.

जिसमें कहा गया है कि देश की 27-27 प्रतिशत आबादी 0-14 वर्ष और 10-24 वर्ष की आयु वर्ग में है, जबकि देश की 67 प्रतिशत जनसंख्या 15-64 आयु वर्ग की है.

देश की छह प्रतिशत आबादी 65 वर्ष और उससे अधिक आयु की है.

भारत की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की गुणवत्ता में सुधार के संकेत देते हुये रिपोर्ट में कहा गया है. कि देश में मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) 1994 में प्रति 1,00,000 जन्मों में 488 मौतों से घटकर 2015 में प्रति 1,00,000 जन्मों में 174 मृत्यु तक आ गई.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.