नमस्कार दोस्तों, क्या आपको भी अपने देश के बारे में विभिन्न जानकारी प्राप्त करना अच्छा लगता है. मुझे तो बहुत ही अच्छा लगता है.
इसी कड़ी में इस पोस्ट के द्वारा आपको हम INDIA Ka Full Form क्या होता है विस्तार से बताएँगे. एक और अपने देश के बारे में नयी जानकारी देकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है.
आपको भी India का फुल फॉर्म जानकर कुछ सिखने को मिलेगा और आप अपने दोस्तों या फिर कहीं पर पूछे जाने पर भी बता पाएंगे.
आपको सच बताएं तो इंडिया का कोई फुल फॉर्म नहीं है. ये तो लोगों द्वारा किसी भी शब्द को शोर्ट फॉर्म और फुल फॉर्म बनाने का आदत है. ठीक वैसे ही इंडिया का फुल फॉर्म भी बना दिया है.
आपको बता दें की प्राचीन काल में India (भारत) को आर्यवर्त कहा जाता था. बाद में इसे कई नाम दिया गया जैसे भारत, हिंदुस्तान, हिन्द यदि आप भारत के और नाम क्या-क्या है जानना चाहते हैं तो हमारे पोस्ट को पढ़ें.
जिस समय भारत में अंग्रेजों का पदार्पण हुआ उस समय हमारे देश का नाम हिदुस्तान था. अंग्रेजों को हिदुस्तान बोलने में काफी परेशानी होती थी.
तो उन्होंने भारत की सिंध घाटी सभ्यता जिसे इंडस वैली के नाम से भी जाना जाता है, इस शब्द को लैटिन भाषा में इंडिया कहा जाता है इस प्रकार से अंग्रेजों ने भारत को इंडिया के नाम से पुकारने लगे.
इस प्रकार से भारत को कई नामों से जाना जाता है लेकिन इस पोस्ट में हम इंडिया का फुल फॉर्म को जानेगे.
इंडिया का फुल फॉर्म हिंदी में INDIA Ka Full Form – Full form of INDIA in Hindi
इंडिया कोई शोर्ट फॉर्म नहीं है ये तो इंडस शब्द से बना हुआ एक शब्द है जिसे लैटिन भाषा में इंडिया कहते हैं. अगर इसका को शोर्ट फॉर्म नहीं है तो फुल फॉर्म कैसे हो सकता है.
आजादी के बाद संविधान सभा में देश के नाम पर सवाल उठा की दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र बनने की दिशा में बढ़ा ये देश का नाम क्या होगा. इस दौरान भारत, हिंदुस्तान, हिन्द और इंडिया जैसे नामों पर खूब चर्चाएँ हुई.
संविधान की ड्राफ्टिंग कमिटी के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर चाहते थे की इसको आधे घंटे में स्वीकार कर लिया जाय लेकिन दुसरे सदस्य इन नामों से असंतुष्ट थे.
इस सभा में सेठ गोविन्द दास, कमलापति त्रिपाठी, श्रीराम सहाय, हरगोविंद पंत और हरि विष्णु कामथ जैसे नेताओं ने हिस्सा लिया. हरि विष्णु कामथ ने सुझाव दिया की इंडिया अर्थात भारत को भारत या फिर इंडिया में बदल दिया जाय.
इस तरह से भारत के नामों पर काफी ज्यादा चर्चा हुई और आज हम अपने देश को इंडिया, भारत, हिंदुस्तान, हिन्द आदि नाम से पुकारते हैं.
भारत शब्द का कोई फुल फॉर्म नहीं है मगर आप इन्टरनेट पर या किसी के मुह से इंडिया का फुल जरुर सुने होंगे.
I – Independent
N – National
D – Democratic
I – Intelligent
A – Area
I – Independent
N – Nation
D – Democratic
I – Integration
A – Alliance
I – Independent
N – Nation
D – Declared
I – In
A – August
दोस्तों इस पोस्ट को पढने के बाद आप इंडिया का फुल फॉर्म जान गए होंगे हमें उम्मीद है आपको या पोस्ट काफी ज्ञानवर्धक लगी होगी. ऐसे ही और भी ज्ञानवर्धक और हेल्पफुल पोस्ट पढने के लिए www.hintwebs.com में विजिट करते रहें धन्यवाद!