New income tax portal registration | e Filing 2.0 Login | New Income Tax efiling 2.0 registration
क्या आप इनकम टैक्स पोर्टल की नयी वेबसाइट पर अकाउंट बनाना नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको New income tax portal registration कैसे करते हैं इसकी पूरी जानकारी देंगे.
आप income tax portal में रजिस्ट्रेशन करके आपना अपना RTR फाइल कर सकते हैं इसके अलावे आप अपना TDS Check कर सकते हैं. इन सब सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपका इस पोर्टल में अकाउंट होना आवश्यक है.
New Income Tax Portal Registration इनकम टैक्स पोर्टल में अकाउंट कैसे बनाये
तो चलिए जानते हैं की New Income Tax efiling 2.0 में registration करने का पूरा प्रोसेस जानते हैं.
Step 1: सबसे पहले आप ब्राउज़र खोलें और उसमें Income Tax filing टाइप करें और सर्च बटन पर क्लिक करें.
Step 2: आपको रिजल्ट में दुसरे नंबर पर जो वेबसाइट दिखाई देगी उसपर क्लिक करें या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर डायरेक्ट जा सकते हैं.
Step 3: आपके स्क्रीन पर इनकम टैक्स पोर्टल वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा. आपको अकाउंट बनाने के लिए ऊपर Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 4: स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन करने का पेज खुल जायेगा. पहले आपको Register as में Taxpayer सेलेक्ट करें. ठीक उसके नीचे अपना पैन कार्ड नंबर डालें.
Step 5: अपना पैन नंबर डालते है उसके सामने Validate का बटन आएगा उसपर क्लिक करें. आपका पैन कार्ड कन्फर्म हो जायेगा उसके बाद नीचे Individual Taxpayer में Yes पर टिक करके Continue बटन पर क्लिक करें.
Step 6: अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने बारे में बेसिक डिटेल्स डालने का फॉर्म आएगा. आप इसमें First name, middle name और last name डालें और अपना Date of birth दर्ज करें और आगे बढ़ें.
Step 7: एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको अपना Gender बताना है और Residential Status में वहां के मूल निवासी है तो Resident पर टिक करें बाहर के हैं तो Non-Resident पर टिक करके Continue बटन पर क्लिक करें.
Step 8: अब आपको अपना Contact Details भरना है.
- Primary Mobile Number – इसमें अपना नंबर डालने और Primary Mobile Number belongs to में Self चुने.
- Primary email ID – अपना ईमेल आईडी डालें और Primary email ID belongs to में Self चुने.
- Country – India
- Flat/ Door/ Bulding
- Road/ Street/ Block/ Sector
- Pincode
- Post Office
- Area Localty
- Town/ City/ District
- State
ये सारी जानकारी आप सही-सही भर दें और नीचे दायीं और Continue बटन पर क्लिक करें.
Step 9: इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने रजिस्टर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उसको यहाँ पर डालें और Continue बटन पर क्लिक करें.
Step 10: आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें आपके द्वारा भरी गयी सारी जानकारी दिखाई देगी उसकी जाँच कर ले और Submit बटन पर क्लिक कर दें.
Step 11: इसके बाद आपको अपने अकाउंट का पासवर्ड सेट करने के लिए कहेगा आप कोई सीक्रेट पासवर्ड बनाकर डालें उसको पासवर्ड को फिर से डाल कर कन्फर्म करें और Submit बटन पर क्लिक कर दें.
ऊपर की सारी प्रक्रिया को करने के बाद आपका New income tax portal में registration पूरा हो जायेगा और अकाउंट भी बन जायेगा.