IMPS Limit Per Day आईएमपीएस प्रति दिन की सीमा कितनी है

क्या आप IMPS limit या IMPS limit per day के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप सही जगह पर आये हैं. इस पोस्ट में हम आपको IMPS भुगतान में लिमिट कितना है इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

IMPS Limit Per Day IMPS limit per day

जैसा की आपको पता होगा की IMPS यानि इमिडियेट पेमेंट सर्विस एक इंटरबैंक पेमेंट सिस्टम है. जो आपको 24×7 आपना सर्विस प्रदान करती है. इसके द्वारा आप मोबाइल फोन या इन्टरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके किसी व्यक्ति को तुरंत ही पैसा भेज सकते हैं.

इसके द्वारा मनी ट्रान्सफर करना आसान है जिस भी व्यक्ति का बैंक खाता इन्टरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में रजिस्टर हो उस व्यक्ति के खाते में IMPS के उपयोग से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं. लेकिन आपको बता दें की IMPS के द्वारा पैसे ट्रान्सफर करने का एक लिमिट रखा गया है IMPS की सीमा से ज्यादा राशि ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं.

सबके मन में ये सवाल उठता है की आखिर IMPS Limit कितना है या फिर IMPS limit per day कितना है. अब हम इसी विषय पर बात करेंगे.

IMPS Limit कितना है?

IMPS मनी ट्रान्सफर करने का एक बेहतर विकल्प है आपको बता दें NEFT और RTGS द्वारा भी फण्ड ट्रान्सफर कर सकते हैं IMPS भुगतान सर्विस के द्वारा आप न्यूनतम 1 रुपये तक तुरंत पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं वहीं NEFT से आप तुरंत पैसे ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं और RTGS के जरिये आप 2 लाख से नीचे पैसा ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं.

आपको बता दें की IMPS के जरिये मनी ट्रान्सफर सबसे कम 1 रूपया और अधिक से अधिक 2 लाख रुपये कर सकते हैं. आपको अच्छी तरह से समझाने के लिए हम नीचे चार्ट दे रहे हैं.

IMPS Maximum limit And IMPS Minimum limit Vs NEFT & RTGS

 लिमिटIMPSNEFTRTGS
न्यूनतम सीमा₹ 1कोई लिमिट नहीं₹ 2 लाख
अधिकतम सीमा₹ 2 लाख (प्रति ट्रांजेक्शन)₹ 50000 (प्रति ट्रांजेक्शन)*कोई लिमिट नहीं

IMPS Limit Per Day आईएमपीएस प्रति दिन की सीमा कितनी है

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा कि तत्काल भुगतान सेवा (IMPS) के तहत पैसे ट्रांसफर करने की सीमा ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई है. मौद्रिक नीति समिति के परिणामों पर एक प्रेस वार्ता में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने घोषणा की.

दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आईएमपीएस के महत्व को देखते हुए तत्काल भुगतान सेवा लेनदेन की सीमा ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख की जाएगी, जो तत्काल घरेलू 24*7 फंड ट्रांसफर और उपभोक्ता सुविधा को बढ़ाने में सक्षम बनाता है.”

उन्होंने कहा, “इससे डिजिटल भुगतान में और वृद्धि होगी और ग्राहकों को 2 लाख रुपये से अधिक का डिजिटल भुगतान करने की अतिरिक्त सुविधा मिलेगी.”

IMPS एक तत्काल इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सेवा है जिसे मोबाइल फोन, इंटरनेट बैंकिंग, बैंक शाखाओं, एटीएम, एसएमएस और आईवीआरएस के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है. IMPS एक महत्वपूर्ण भुगतान प्रणाली है जो 24×7 तत्काल घरेलू फंड ट्रांसफर सुविधा प्रदान करती है.

₹2 लाख की सीमा जनवरी 2014 में आरबीआई द्वारा पेश की गई थी. हालांकि, यह एसएमएस और आईवीआरएस चैनलों के अलावा अन्य थी.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.