क्या आपका बैंक अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में हैं और आप इस बैंक द्वारा जारी किया गया iMobile Pay App चलाना चाहते हैं और इसमें अकाउंट बना चाहते हैं यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको iMobile Pay App Me Account Kaise Banaye इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
उसे पहले जान लेते हैं की iMobile Pay App के फायदे क्या-क्या हैं. नीचे हमने इस एप के फायदे बताये हैं.
iMobile Pay App के फायदे
- iMobile App App की मदद से बिना Bank Account Detail, UPI Id, जाने पैसे का लेनदेन कर सकते है.
- इस एप को किसी भी बैंक का ग्राहक उपयोग कर सकता है वह भी बिना ICICI Bank में Account खोले.
- इस एप्प की मदद से Loan, Credit Card के लिए भी Apply किया जा सकता है.
- इसमें ग्राहक को Recharge & Utility Bill Payment का भी ऑप्शन मिल जाता है.
- इस एप की सबसे बड़ी खासियत ये है की किसी भी बैंक के ग्राहक इस एप्लीकेशन को यूज़ कर सकते हैं.
आइये अब जानते हैं की iMobile Pay App पर अपना खाता कैसे बनाते हैं. इसकी पूरी जानकारी नीचे step by step बताये हैं.
iMobile Pay App Me Account Kaise Banaye | Icici Mobile Banking Chalu Kaise Kare
Step 1: सबसे पहले आप google play store में जाएँ और iMobile Pay by ICICI Bank एप को डाउनलोड कर लें.
Step 2: इस एप को खोलें जैसी आप एप को खोलेंगे तो कुछ परमिशन मांगी जाएगी आपको सारे परमिशन को Allow कर देना है.
Step 3: आपके सामने एप का होम पेज खुल जाएगा. जिसमें आपको Let’s Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 4: अब आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Account Type पूछा जायेगा आपको Indian Resident A/C ऑप्शन को सेलेक्ट करें और नीचे Continue बटन पर क्लिक करें.
Step 5: अब आपको iMobile Pay एप का Referal कोड मांगेगा यदि है तो डाल दें नहीं है तो नीचे Continue बटन पर क्लिक करें.
Step 6: इसके बाद आपके स्क्रीन पर SIM सेलेक्ट करने को कहेगा आपका जो भी सिम बैंक से रजिस्टर है उसको सेलेक्ट करें और नीचे Continue बटन पर क्लिक करें.
थोड़ी देर प्रोसेस होगा और एक sms के द्वारा आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा.
Step 7: अब आपको इस एप के लिए लॉग इन method पूछा जायेगा आप 4 Digit PIN को सेलेक्ट कर सकते हैं और नीचे Continue बटन पर क्लिक करें.
Step 8: उसके बाद आपसे चार अंकों का एक पिन डालने को कहेगा आप अपने मुताबिक कोई चार अंको का पिन डाल दें. आप दो बार उस 4 Digit PIN को दो बार इंटर करके नीचे Submit बटन पर क्लिक करें.
Step 9: अब आपको Mode of authentication पूछा जायेगा. जिसमें आप Debit Card को सेलेक्ट कर सकते हैं. और नीचे Continue बटन पर क्लिक करें.
Step 10: आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें आपका अकाउंट नंबर दिखेगा उसके नीचे Grid Numbers में डेबिट कार्ड के पीछे देखकर डाल दें और Submit बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपका iMobile Pay App में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा. अब आप आसानी से एक एप को इस्तेमाल कर सकते हैं.