IDFC First Credit Card Apply Online Kaise Kare

बेस्ट क्रेडिट कार्ड अगर है तो वह है आईडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड अन्य बैंक के मुकाबले काफी सारे ऑफर क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्राहकों को दिया जा रहा है.

IDFC First Credit Card Apply Online Kaise Kare

जैसा कि आपको पता ही है कि किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर एक लिमिट दी जाती है उस लिमिट के के अनुसार आप शॉपिंग या बिल पेमेंट कर सकते हैं. इस पर बैंक आपको कैशबैक का ऑफर देती है.

लेकिन आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड के जरिया आप एटीएम से पैसे भी निकाल सकते हैं जोकि आप किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ नहीं निकाल सकते हैं यदि आप निकालते हैं तो इसके लिए काफी सारे पेनल्टी आपको लगाई जाती है.

जिससे डरकर कोई भी क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसे की निकासी नहीं करते है. जबकि इसके रेट कार्ड के जरिए आप इंडिया में ही नहीं इंडिया के बाहर कंट्री पर भी कैसे कॉल कर सकते हैं.

यदि आप आईडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पैसे की निकासी करते हैं तो आपको 48 दिनों तक कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है साथी 48 दिनों के बाद आपको सिर्फ 9% का इंटरेस्ट देना पड़ता है जब कहने बैंक काफी है अभी इंटरेस्ट रेट वसूलते हैं.

इसके अलावा बेनिफिट्स की बात करें तो इसको बनवाने के समय ना तो कोई साथ देना पड़ता है और ना ही एनुअल मेंटिनेस चार्ज लगता है साथी 10x रिमोट फोन मिलते हैं जिसकी कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती है.

इतने सारे बेनिफिट्स और ऑफर को जाने के बाद आपका मन में इस कार्ड को बनवाने का सवाल उठ रहा होगा तो आपको नहीं चाहिए इस कार्ड को बनवाने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं.

IDFC First Credit Card Apply Online Kaise Kare

सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है. जहां पर आप सबसे पहले अपना नाम उसके बाद मोबाइल नंबर इंटर करना है और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है.

एक नए पे जाएगा जिसमें आप अपना ईमेल आईडी, कंपनी नेम, और वर्क एक्सपीरियंस को टाइप कर देंगे उसके बाद मुझे अप्लाई बटन पर क्लिक कर दे.

आपको नए भेज पड़े आईडीएफसी बैंक के सारे क्रेडिट कार्ड की लिस्ट दिखाइए सबसे ऊपर दिख रहे क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई बटन पर क्लिक कर दे. इसके साथ ही आपको कांग्रेचुलेशन का वहां पर कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दें.
अब आपके सामने एक नया भेजो खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, और रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करना है उसके बाद नीचे Get OTP पर क्लिक करें.
आपके स्क्रीन पर टर्म्स एंड कंडीशन का पे जाएगा उसको एक्सेप्ट करना है उसके बाद रिफ्रेश होगा पेज और नया पेज खुलेगा.
नाइस पेज पर अपना पैन कार्ड नंबर, जेंडर, अपना एड्रेस, आपका पैसा क्या है, कंपनी का नाम और मंथली इनकम कितनी है यह सारे डिटेल्स भर दे. यदि आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है तो नीचे उसको ऑन कर देंगे. जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड अपडेट करते हैं उस बैंक का नाम, कार्ड का वैरीअंट, और क्रेडिट लिमिट दर्ज कर देंगे उसके बाद आप कंटिन्यू पर क्लिक कर दें.
इसके बाद आपके सामने आईडीएफसी बैंक द्वारा दिया जाने वाला क्रेडिट कार्ड दिखाई देगा. आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे तो और भी डिटेल जाने के लिए आ जाएगा जैसे आपका मैरिटल स्टेटस क्या है, मदर नेम, पर्सनल ईमेल आईडी, अल्टरनेट मोबाइल नंबर, आप एक इंडियन सिटीजन है यस पर ठीक कर दे, आप नीचे बता देंगे कि आप एक बैंक कर्मचारी नहीं या बैंक ऑफिसर नहीं है. उसके बाद आप प्रोसीड पर क्लिक कर दें.
अब आपकी स्क्रीन पर आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा. उसको इंटर कर दे. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको इंटर कर देंगे यहां पर.

ऊपर के सारे प्रोसेस करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर आईडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड सक्सेसफुली आपको जारी करने का मैसेज आ जाएगा. स्पेस में आपको कितना क्रेडिट लिमिट दिया गया है कितना इंटरेस्ट रेट है यह सारी डिटेल्स लिखे हुए होंगे. आपको बता दें कि इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के 15 दिन के बाद आपके घर के पते पर इस कार्ड को भेज दिया जाएगा.

IDFC Loan Repayment Kaise Kare
IDFC First Bank Khate Mein Naam Kaise Change Kare
IDFC First Bank full Form
Government Banks List in India
HDFC Bank Account Mein Signature Kaise Change Kare
UPI Lite App Download and Features
UPI 123Pay Payment Kaise Kare
Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare
How To Know Mobile Call History
PhonePe Limit Per Day
e-RUPI क्या है
Myntra Affiliate Program
Cred App Consumer Complaints
Google Pay Limit Per Day for UPI Transactions
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.