IDBI Bank Whatsapp Banking

IDBI Bank Whatsapp Banking: आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों को व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा दे रहा है. जिसमें ग्राहक विभिन्न आवश्यक बैंकिंग सेवाओं का लाभ अपने मोबाइल फोन से ही उठा पाएंगे.

IDBI Bank Whatsapp Banking

सर्विस की बात करें तो आप इसके द्वारा खाते की शेष राशि की जानकारी, पिछले पांच लेनदेन, चेक बुक के लिए अनुरोध और एक ईमेल विवरण, ब्याज दरें, साथ ही आईडीबीआई बैंक की शाखाओं/एटीएम का विवरण प्राप्त कर सकते हैं.

आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप पर बैंकिंग सेवाएं शुरू की हैं. आईडीबीआई के अनुसार, यह लॉन्च ग्राहकों को उनकी सुविधानुसार अपने घर से ही बैंकिंग सेवाओं तक पहुँच बनाने के लिए बैंक ये सर्विस दे रही है.

आईडीबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवाएं

व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा एक व्हाट्सएप सत्यापित नंबर के माध्यम से पेश की जाती है जो एंड टू एंड एन्क्रिप्शन ग्राहकों को सुरक्षा प्रदान करती है.

व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा, आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों को विभिन्न आवश्यक बैंकिंग सेवाओं जैसे खाते की शेष राशि की जानकारी, पिछले पांच लेनदेन, चेक बुक के लिए अनुरोध और एक ईमेल विवरण, ब्याज दरें, साथ ही आईडीबीआई बैंक की शाखाओं/एटीएम का विवरण प्राप्त करने की सुविधा देती है.

आईडीबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर और कैसे उपयोग करें

आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से आईडीबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा का लाभ उठा सकते हैं

idbi whatsapp number IDBI Bank Whatsapp Banking

सबसे पहले आप 8860045678 नंबर को अपने मोबाइल फोन में सेव करें. आप इसको संपर्क सूची में आधिकारिक आईडीबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा नंबर के नाम से Save कर सकते हैं.

IDBI Bank Whatsapp Banking Number8860045678

उसके बाद आप व्हाट्सएप खोलें और इस नंबर पर HI लिखकर मैसेज भेजें.

फिर, आईडीबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा एक पासकोड (ओटीपी) के माध्यम से सक्रिय हो जाएगी.

आईडीबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा का उपयोग करने के लिए आप व्हाट्सएप पर आ रहे नेविगेशन मेनू का पालन करें.

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल से ही व्हाट्सएप के माध्यम से आईडीबीआई बैंक का विभिन्न प्रकार के सर्विस का फायदा ले सकते हैं.

All Indian Bank WhatsApp Banking Numbers List
IDBI Bank Account Closing Charges
Punjab And Sind Bank Account Statement Download
ICICI Bank Credit Card Kaise Band Kare
HDFC Bank Credit Card Band Kaise Kare
How to Book Uber Through Whatsapp
Whatsapp Status Ko Hide Kaise Kare
WhatsApp Chat Hide Kaise Kare
How to Send Whatsapp Message Without Saving Number
How to Delete WhatsApp Account Permanently
Whatsapp पर कौन कब ऑनलाइन आया कैसे पता करे
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.