क्या आप आईसीआईसीआई बैंक का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको icici mini statement Kaise Prapt Kare इसके आसान तरीके बताएँगे.
आपको बता दें की आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए मिनी स्टेटमेंट की सर्विस देता है ताकि इसका इस्तेमाल करके उपभोगता अपने अकाउंट के आखरी तीन मनी ट्रांजेक्शन की देख सकते हैं.
ये सर्विस आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों के लिए काफी आसान बना दिया है अब खाताधारक घर बैठे ही अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल सर्विस, मोबाइल बैंकिंग, SMS द्वारा इसके अलावे नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके आसानी से icici Bank mini statement निकाल सकते हैं और साथ ही अपना बैलेंस भी प्राप्त कर सकते हैं.
ICICI बैंक में mini statement के लिए रजिस्ट्रेशन करने का तरीका
यदि आप icici बैंक में अपने खाते का mini statement प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को आईसीआईसीआई बैंक में रजिस्टर्ड करना होगा. आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड की जाएगी और आपके बैंक खाता से मोबाइल नंबर को लिंक कर दिया जायेगा. इसके बात आप मोबाइल द्वारा उन सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे.
मोबाइल नंबर आईसीआईसीआई बैंक में रजिस्टर करने का विकल्प नीचे बताया गया है उसको फॉलो करें.
इसके लिए आपको अपने बैंक के ब्रांच में जाना होता और वहाँ पर मोबाइल नंबर लिंक करने का फॉर्म भर कर जमा करना होगा.
जब आप ये फॉर्म बैंक में जमा कर देते हैं तो आपको मैसेज के द्वारा बता दिया जायेगा की आपका नंबर रजिस्टर्ड हो गया है.
ICICI बैंक से Mini Statement प्राप्त करने का Miss Call Number
आपने अपने मोबाइल नंबर को आईसीआईसीआई बैंक में रजिस्टर करवा लिया है तो अब आप अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
सबसे पहले आप अपने बैंक से लिंक यानि रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर से नीचे दर्शाए गए नंबर में कॉल करें.
9594 613 613
जैसे ही आपको रिंग सुनाई दे आप कॉल कट कर दें, इस नंबर पर सिर्फ एक मिस्ड कॉल देना है.
अब कुछ देर के बाद आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा जिसमें आपको अपने आईसीआईसीआई बैंक की मिनी स्टेटमेंट की जानकारी दी हुई रहेगी इस मैसेज में आपके खाते का पिछला तीन पैसों की लेन-देन की जानकारी दर्ज रहेगी.
iMobile App के द्वारा icici बैंक का mini statement कैसे प्राप्त करें
इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को मोबाइल बैंकिंग के लिए बैंक में रजिस्ट्रेशन करना होगा. मोबाइल बैंकिंग प्रोसेस के लिए आप बैंक शाखा में फॉर्म जमा कर सकते हैं या फिर किसी भी आईसीआईसीआई बैंक के ATM में जाकर इस सर्विस को एक्टिव किया जा सकता है.
यदि आपने अपना मोबाइल नंबर मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर करवा लिया है तो अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट iMobile App के द्वारा प्राप्त करने का तरीका नीचे दिया गया है.
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर में जाकर iMobile App को डाउनलोड कर लें.
- उसके बाद आप एप को ओपन करें और उसमें लॉग इन प्रोसेस को पूरा करें.
- आपके इस एप (App) में लॉग इन होने के बाद आप बैलेंस इनक्वायरी, फंड ट्रांसफर, PPF खाता खोलने, सावधि जमा, ICICI मिनी स्टेटमेंट और बहुत सारी सर्विस के लिए ICICI बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
SMS द्वारा icici बैंक का mini statement कैसे प्राप्त करें
आईसीआईसीआई बैंक आपने ग्राहकों को SMS के द्वारा भी अपने खाता का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने की सुविधा देता है. ये भी मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने का आसान तरीका है. यदि आप SMS के द्वारा icici बैंक का mini statement प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपक अपना मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर करवाना होगा तभी आप इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे.
SMS से आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने का तरीका नीचे बताया गया है.
- पहले आप अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर में मैसेज बॉक्स खोलें
- अब आप मैसेज बॉक्स में बड़े अक्षरों में “ITRAN” टाइप करें.
- इस टाइप किये मेसेज को आप 9215676766 या 5676766 नंबर पर भेज दें.
कुछ देर के बार आपको मैसेज के द्वारा आपका मिनी स्टेटमेंट भेज दिया जायेगा. इस मैसेज में आपको अपने खाते में हुए अंतिम तीन ट्रांजेक्शन की जानकारी दर्ज रहेगी.
USSD Code के द्वारा आईसीआईसीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें
आप आईसीआईसीआई बैंक द्वारा चालू की गयी USSD सेवा उपयोग करके ICICI बैंक मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. इस कोड को कैसे इस्तेमाल करें नीचे सारा प्रोसेस बताया गया है.
- सबसे पहले आप अपने रजिस्टर मोबाइल में डायलर को खोलें और *345# टाइप करके कॉल बटन को दबा दें.
- उसके बाद आपके स्कीन पर कुछ ऑप्शन जायेंगे जैसे
- Send money
- withdraw money
- mobile and DTH recharge
- make payment
- My account
- अब आपको ऊपर दिए गए ऑप्शन में से My account के विकल्प को चुनना है.
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर और ऑप्शन आयेंगे. जिसमें से आपको Mini Statement के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- अब आपको अपना MPIN दर्ज करने को कहेगा आप इसको दर्ज कर दें.
इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके आईसीआईसीआई बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट दिखाई देगा.
कस्टमर केयर द्वारा ICICI बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें
खाते में सभी नवीनतम ट्रांजेक्शन की जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर 1800-120-7777 पर कॉल करें.
इस तरह से आप ऊपर दिए गए सारे सर्विस का इस्तेमाल करके अपने आईसीआईसीआई बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.