यदि आप आईसीआईसीआई बैंक का कस्टमर हैं और I mobile एप को इस्तेमाल करते हैं तो ICICI Bank UPI Id kaise banaye? इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

आईसीआईसीआई मोबाइल एप में UPI बनाने का सबसे आसान तरीका यहाँ पर बता रहे हैं. इस पोस्ट को पढने के बाद आप किसी के मदद के बिना ही आसानी से यूपीआई आईडी बना सकते हैं.

सबसे पहले आप आईसीआईसीआई बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप को खोलें.

उसके बाद उस एप में आप fingerprint या 4 Digit PIN डालकर लॉग इन हो जाएँ.
अब आपको काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें से आप Bank UPI के आइकॉन पर क्लिक करें.


आपके स्क्रीन पर ICICI Bank UPI का पेज खुलेगा, उसमें आप Manage के ऑप्शन पर क्लिक करें.


इसके बाद आपको अगले पेज में नीचे My Profile का पेज दिखेगा उसपर क्लिक करें. (आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमें आपको बताया जायेगा की आपने अभी तक UPI ID नहीं बनाया है Ok पर क्लिक कर दें)
अब आपके सामने Create New UPI ID का पेज खुलेगा उसमें आप अपने पसंद से कोई भी बना लें और Check Availabitity पर क्लिक करें.

यदि वो ID किसी ने यूज़ नहीं किया है तो Alert:UPI ID is Available लिखा आ जायेगा OK पर क्लिक कर दें.

इसके बाद आप Proceed के बटन पर क्लिक करें.
अब आपको अपना बैंक सेलेक्ट करने को कहेगा आपका ICICI Bank पर टिक रहेगा और नीचे अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट कर लें. इसके बाद आप To Send Money और To Receive Money पर टिक करें और Submit बटन पर टेप कर दें.

जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके स्क्रीन पर Success का पेज आएगा जिसमें आपका ICICI Bank UPI ID और QR Code दे दिया जायेगा.
इस तरह से आप बहुत ही आसान तरीके से अपना आईसीआईसीआई बैंक का upi आईडी बना सकते हैं.