ICICI Bank PAN Number Kya Hai

जब आप अपना खुद का घर करने के लिए लोन लेते हैं तो बैंक आपसे आपका पैन कार्ड मांगता है. यह नंबर इसलिए जरूरी होता है ताकि बैंक किया जांच सके कि आपकी आमदनी कितनी है, आपने पहले कितना टैक्स भरा है और आपका पूरा वित्तीय इतिहास क्या है. इस जानकारी के आधार पर फिर यह तय होता है कि आप कितने पैसे का लोन ले सकते हैं.

लेकिन लोन लेते वक्त आपको बैंक का पैन नंबर की जरूरत नहीं पड़ती, सिर्फ एक ही स्थिति में इसकी जरूरत होती है और वह है कर छूट के लिए.

आइसीआइसीआइ बैंक का पिन नंबर क्या है?

कर छूट एक ऐसा प्रावधान है जिसमें कुछ प्रकार की आई खर्च या लेनदेन को कर योग्य राशि से घटाया जा सकता है. इससे करदाताओं द्वारा देकर की कुल राशि कम हो जाती है क्योंकि उन्हें हां या लेनदेन पर कर नहीं देना पड़ता है जो छठ के मापदंडों को पूरा करते हैं.

आइसीआइसीआइ बैंक का पैन नंबर AAACI1195H है. यह भी ध्यान दें कि आइसीआइसीआइ होम फाइनेंस कंपनी लिमिटेड का पैन नंबर अलग है, जो की AAACI6285N है. आइसीआइसीआइ बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार आप बैंक को चुकाई गई मुख्य राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80c के तहत कर कटौती का दावा कर सकते हैं. यह रियायत आपके घर की स्टांप ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क पर भी लागू होती है. एक वित्तीय वर्ष में धारा 80c के तहत उपलब्ध अधिकतम घर रन कर कटौती डेढ़ लाख रुपए है.

List of banks providing FASTag Account in India
FASTag Deactive Kaise Kare
अपना PayTM FASTag का पैसा कैसे ट्रांसफर करें
Union Bank CSP Commission Chart
Paynearby Commission List
Paynearby App Download
Paynearby Micro ATM Commission Chart
How to change Address in SBI Account
Bank of Baroda Account Number Digits
Bank Merger List in India
Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare
HDFC Credit Card Payment IFSC Code
Chandigarh to Jaipur Toll Plaza List and Toll Cost
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.