ICICI bank IMPS Charges

ICICI bank IMPS Charges: क्या आप आईसीआईसीआई बैंक का आईएमपीएस चार्ज की जानकारी चाहते हैं यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको IMPS Charges ICICI यानि ICICI bank IMPS के लिए कितने Charges लगते हैं इसको विस्तार में बताएँगे.

ICICI bank IMPS Charges

आईसीआईसीआई बैंक में खाता रखने वाले ग्राहक को आईएमपीएस आईसीआईसीआई सेवा प्रदान करता है. आईएमपीएस के लिए आपको तीन तरीके से उपयोग करने की सुविधा देता है वो सुविधाएँ निम्नलिखित हैं: मोबाइल, इन्टरनेट, एसएमएस.

आपकी जानकारी के लिए बता दें की आईएमपीएस सर्विस का उपयोग करके पैसे भेज सकते हैं जो आईसीआईसीआई बैंक खाताधारक मोबाइल या नेट बैंकिंग सेवाओं के लिए पंजीकरण किया है.

एक बार उनका अकाउंट इन्टरनेट बैंकिंग के लिए एक्टिव हो जाने के बाद, वे खाता संख्या + आईएफएस कोड या मोबाइल नंबर + एमएमआईडी मोड का उपयोग करके पैसे भेज सकते हैं.

ICICI bank IMPS Charges

प्रत्येक बैंक राशि के आधार पर IMPS लेनदेन में एक छोटी धन राशि आईसीआईसीआई बैंक लेता है. आईसीआईसीआई बैंक के लिए आईएमपीएस शुल्क नीचे लिस्ट में दर्शाया गया है.

Transfer AmountIMPS Charges per Transaction + GST
Up to Rs. 10,000Rs. 5
Up to Rs. 10,000  to Rs. 1 lakhRs. 5
Up to Rs. 1 lakh to Rs. 2 lakhRs. 15

ग्राहकों के पास ट्रांजेक्शन के लिए चुने गए आईसीआईसीआई बैंक के लिए आईएमपीएस शुल्क सहित राशि ट्रांसफर करने के लिए पर्याप्त फंड होना आवश्यक है. अपर्याप्त शेष के मामले में, लेनदेन विफल हो जाता है.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.