ICICI Bank Debit Card Kaise Band Kare

क्या आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं और आपका ICICI Bank Debit Card Kaise Band Kare जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको आईसीआईसीआई बैंक एटीएम कार्ड कैसे बंद करें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

ICICI Bank Debit Card Kaise Band Kare

यदि आप आईसीआईसीआई बैंक एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आईसीआईसीआई बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा सकते हैं.

Whatsapp बैंकिंग द्वारा ICICI Bank Debit Card Kaise Band Kare

आईसीआईसीआई बैंक Whatsapp बैंकिंग की सुविधा देता है. व्हाट्सएप में चैट करके आसानी से आईसीआईसीआई बैंक एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं की आप कैसे ICICI Whatsapp Banking के जरिये एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें.

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के कांटेक्ट नंबर में ICICI Whatsapp Banking Number +91 8640086400 को सेव करें.
  • फिर चाटिंग सेक्शन में जाएँ और “Hi” लिखकर भेजें.
  • ICICI बैंकिंग की तरह से बहुत सारे सर्विस का लिस्ट भेजा जायेगा उसमें से आपको Block and unblock your Credit/Debit के आप्शन दिखाई देगा.
  • डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए “Block” टाइप करें. (आप चुन सकते हैं कि कार्ड को Temporarily ब्लॉक करना चाहते है या कार्ड को Permantally ब्लॉक करना चाहते है)
  • अब आप जिस भी कार्ड को बंद करवाना चाहते हैं उस कार्ड नंबर चुनें.
  • अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर छह अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा. उस ओटीपी को लिखकर भेजें.
  • इसके बाद आपका आईसीआईसीआई बैंक एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया जाएगा.

आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर द्वारा ब्लॉक करें

यदि आप अपने आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से आईसीआईसीआई कस्टमर केयर पर कॉल करें.

सभी राज्यों के आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर नंबर

Andhra Pradesh: 7306667777
Ahmedabad: 07933667777 / 07944455000
Assam: 9864667777
Bangalore: 08033667777 / 08044455000
Bihar: 8102667777
Bhopal: 07553366777
Chattisgarh: 9098667777
Bhubaneswar: 06743366777
Goa: 9021667777
Chandigarh: 01723366777 / 01724445500
Gujarat: 8000667777
Chennai: 04433667777 / 04444455000
Haryana: 9017667777
Dehradun: 01353366777
Himachal Pradesh: 9817667777
Delhi: 01133667777 / 01144455000
Jammu & Kashmir: 9018667777
Ernakulam: 04843366777
Jharkhand: 8102667777
Gurgaon: 01243366777 / 01244445500
Karnataka: 8088667777
Hyderabad : 04033667777 / 04044455000
Kerala: 9020667777
Jaipur: 01413366777 / 01414445500
Madhya Pradesh: 9098667777
Kolkata: 03333667777 / 03344455000
Maharashtra: 9021667777
Lucknow: 05223366777 / 05224445500
Orissa: 9692667777
Mumbai: 02233667777 / 02244455000
Punjab: 7307667777
Panaji: 08323366777
Rajasthan: 7877667777
Patna: 06123366777
TamilNadu: 7305667777
Raipur: 07713366777
Telangana: 7306667777
Ranchi:06513344339
Uttar Pradesh: 8081667777
Shimla: 01773366777
Uttarakhand: 8081667777
West Bengal: 8101667777

Internet Banking के द्वारा आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड कैसे ब्लॉक करें

  • सबसे पहले आप ICICI Net Banking में लॉग हो जाएँ.
  • अब आप CARDS और फिर Debit Card आप्शन पर क्लिक करें.
  • नए पेज में आपको कार्ड डिटेल्स दिखाई देगा, बस आपको Block Card पर क्लिक करना है.
  • ड्रॉप-डाउन से Account number और Card number चुनें.
  • फिर सेलेक्ट करें आप अपनी कार्ड को temporary या permanent ब्लाक करना चाहते है। आप यह भी चुन सकते है आप अपनी कार्ड किस कारण से बंद करना चाहते है.
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और अगले पेज पर इसकी पुष्टि करें। इसके बाद आपका ICICI एटीएम (डेबिट) कार्ड ब्लॉक कर दिया जायेगा.

iMobile Pay App के द्वारा ICICI एटीएम कार्ड को बैंक कैसे करें

  • iMobile Pay App ओपन करें और उसमे लॉग इन करें.
  • फिर मेनू से Services >> Card Services पर क्लिक करें.
  • अब आप मेनू के अंदर Block/Unblock Debit Card आप्शन पर क्लिक करें.
  • आपके सामने नया पेज खुलेगा उसमें अपना अकाउंट नंबर, कार्ड नंबर और ब्लॉक टाइप (Temporary or Permanent) चुनें.
  • इसके बाद अपने आईसीआईसीआई एटीएम (डेबिट) कार्ड बैंक करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें.

ईमेल का उपयोग करके आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड को ब्लॉक करें

कार्ड को ब्लॉक करने के लिए आप [email protected] पर ईमेल लिख सकते हैं.

आईसीआईसीआई बैंक शाखा में जाकर कार्ड को ब्लॉक करें

मूल फोटो आईडी प्रूफ के साथ नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक शाखा में जाएं, और उन्हें डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने और नए एटीएम/डेबिट कार्ड के लिए अनुरोध करें.

ICICI Bank Credit Card Kaise Band Kare
How to Book Uber Through Whatsapp
Whatsapp Status Ko Hide Kaise Kare
WhatsApp Chat Hide Kaise Kare
How to Send Whatsapp Message Without Saving Number
How to Delete WhatsApp Account Permanently
Whatsapp पर कौन कब ऑनलाइन आया कैसे पता करे
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.