ICICI Bank Credit Card Limit Kaise Badhaye: आज के समय में काफी सारे लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. जब वो क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो उनको एक लिमिट के साथ प्राप्त होता है.
अपनी आवश्यकताओं को देखते हुए यूजर्स क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की सोचते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता की ICICI Bank Credit Card Limit Kaise Badhaye इस पोस्ट में हम इस पर विस्तार से जानकारी देंगे.
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के क्या-क्या तरीके हैं
आपको बता दें की आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के के लिए बैंक की तरफ से चार सर्विस दी गई है जिसके द्वारा आप आसानी से अपने कार्ड की लिमिट increase कर सकते हैं.
नीचे आपको 4 तरीकों का लिस्ट बता रहे हैं साथ आगे इन 4 तरीकों को कैसे इस्तेमाल किया जायइसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया गया है.
- एप के द्वारा
- इंटरनेट बैंकिंग द्वारा
- SMS द्वारा
- बैंक कॉल कर के
App द्वारा आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं | How to increase ICICI Credit Card Limit Through App
Step 1: आप सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में ICICI बैंक का iMobile app डाउनलोड करें.
Step 2: अब आप इस एप को खोलें और लॉग इन हो जाएँ.
यदि आपने iMobile app पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है और आप iMobile Pay App Me Account Kaise Banaye जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ लें.
Step 3: इसके बाद आप एप को खोल कर Cards, Loans & Forex के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 4: इसके बाद आप अपने Card Number सेलेक्ट करके आगे बढ़ें.
Step 5: अब आप ‘Manage Card’ आप्शन पर क्लिक करें.
Step 6: इसके बाद आपको More options के अंडर ‘Manage Credit Limit’के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 7: अब आप ‘Desired Credit Limit’ को सेलेक्ट करें.
Step 8: और अंत में आप ‘Submit’बटन पर क्लिक करें.
ऊपर के सारे सेटिंग करने के कुछ सेकंड बाद क्रेडिट लिमिट बढ़ने का कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा और बढ़ी हुई लिमिट का इस्तेमाल आपकी अगली खरीदारी के लिए तुरंत कर सकते हैं.
Internet Banking द्वारा आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं | How to increase ICICI Credit Card Limit Through Internet Banking
Step 1: सबसे पहले आप ICICI बैंक के Internet Banking खोलकर लॉग इन करें.
Step 2: इसके बाद आप ‘My Accounts’ पर क्लिक करें.
Step 3: ‘Credit Card’ के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 4: अब आप ‘Manage Credit Limit’ पर जाएँ और ‘Go’ के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 5: इसके बाद स्क्रीन पर ‘Existing Credit Limit’ and ‘Maximum Credit Limit’ दिखाई देंगे आपको ‘Desired Credit Limit’दर्ज करना है.
Step 6: कार्ड को वेरीफाई करने के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा. उस OTP को दर्ज करें और ‘Submit’बटन पर क्लिक करें.
ऊपर सारे प्रोसेस सही से करने के कुछ ही सेकंड में क्रेडिट लिमिट बढ़ने का कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा और बढ़ी हुई लिमिट का इस्तेमाल आप अगली खरीदारी के लिए तुरंत कर सकते हैं.
SMS द्वारा आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं | How to increase ICICI Credit Card Limit Through SMS
आप SMS भेजकर भी ICICI Bank Credit Crad ki limit बढ़ा सकते हैं.
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल से 5676766 नंबर पर एक SMS करना होगा.
SMS में आपको CRLIM टाइप करना है इसके बाद स्पेस देकर अपने कार्ड के अंतिम चार नंबर डालें उसके बाद 5676766 नंबर भेज दें.
ICICI credit card limit increase sms format
SMS Format: CRLIM < Last 4 digits of card> to <5676766>
यदि आप क्रेडिट सीमा बढ़ाने के पात्र होंगे तो अधिकतम उपलब्ध क्रेडिट सीमा तक बढ़ाया दिया जाएगा.
कस्टमर केयर द्वारा आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएं | How to increase ICICI Credit Card Limit Through Customer Care
यदि आप आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाना चाहते हैं तो 1860 120 7777 नंबर पर कॉल कर के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते हैं. कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाने में मदद करेगा यदि आप इसके लिए पात्र होंगे.