यदि आप आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद करवाना चाहते हैं यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको ICICI Bank Credit Card Kaise Band Kare इसके बारे में विस्तार से बताएँगे.
हम इस पोस्ट में ईमेल द्वारा क्रेडिट कार्ड को बंद करने का तरीका बताये हैं. यदि आप कस्टमर केयर को कॉल करते हैं तो आपकी कोई सुनवाई नहीं होगी. इसलिए ईमेल करना सबसे अच्छा तरीका है.
तो आइये जानते हैं की कैसे ईमेल लिखा जाता हैं ताकि आपका काम आसानी से हो सके.
ICICI Bank Credit Card Kaise Band Kare
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में जीमेल खोलें.
आपको ऊपर में From के जगह पर अपना ईमेल आईडी डालना है.
उसके बाद To में आप [email protected] टाइप करें.
ठीक उसके नीचें Cc में आप [email protected] टाइप करें.
Subject के स्थान पर आप Cencellation of my credit card-8536 और अंत में अपने क्रेडिट कार्ड का अंतिम चार अंक लिखें.
इसके बाद आप नीचे मेल लिखना शुरू करें जैसा नीचे बताया गया है.
ICICI Bank Credit Band Karne ka Mail Kaise Likhe
Dear Sir/Madam
The purpose of this mail is to serve as a written notice I am terminating my credit card account effective immediately.
Please close the following account:
Credit card no:
The last change I made or authorized on this account was at mail on —-Date—
in the amount of 4500.
Furthermore, send me a written confirmation mail that my account has been closed.
Credit card information:
Credit card name
Your name—
Card Number –
Expiry date –
Mobile Number –
Email Id –
Address –
Thank you for your prompt attention to this matter.
Sincerely
Your name—
ऊपर बताये गए फोर्मेट में आप आईसीआईसीआई बैंक के नोडल ऑफिसर को मेल करें साथ ही ये मेल कस्टमर केयर सर्विस को भी पहुच जायेगा. इस तरह से आप आसानी से अपने ICICI Bank credit card को बैंक कर सकते हैं.