इस पोस्ट में हम आपको ICICI Bank Account Band Kaise Kare इस विषय पर पूरी जानकारी देंगे.
चाहते कोई भी कारण हो आप सिंपल प्रोसेस फॉलो करके आसानी से अपना आईसीआईसीआई बैंक खाता Close कर सकते हैं.
ICICI Bank Account बंद करना का चार्ज कितना है?
यदि आप आपना आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट बैंक करवा रहे हैं तो आपको खाता बंद करवाने का चार्ज कितना लगता है इसकी जानकारी रखना आवश्यक है.
आपको बता की अगर आपने अकाउंट को ओपन करने के 30 दिन के अन्दर खाता बंद करते है तो आपको कोई चार्ज लगेगा.
इसी तरह से यदि आप 31 दिन से 1 साल के अन्दर आप आपना अकाउंट बंद करते है तो आपको 500/- रुपये बैंक की तरफ से चार्ज लिया जायेगा. इसके अलावे अगर आप अपना बैंक अकाउंट 1 साल के बाद close करवाते हैं तो आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा.
ICICI Bank Account Band Kaise Kare
सबसे पहले आपको ICICI Bank के द्वारा दी गयी सभी सामान Atm card, Credit Card, Bank Passbook, चेक बुक, इत्यादि जो भी आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट के साथ मिला है सभी अपने पास लेकर बैंक में जाएँ.
अब आपको अपने ICICI Bank के ब्रांच में जाना है.
ब्रांच में जाने के बाद आपको सबसे पहले बैंक के अधिकारी से मिलकर icici bank account closure form प्राप्त कर लें.
अकाउंट क्लोसर फॉर्म को लेकर फॉर्म को सही तरीके से भरें.
अब क्लोसर फॉर्म के साथ ICICI Atm card, Credit Card, Bank Passbook, चेक बुक, आदि सभी चीजों को बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दें.
सारे डाक्यूमेंट्स और account closure form जमा करके के बाद कुछ दिन बैंक के अधिकारी आपके अकाउंट की जाँच करेंगे और कुछ दिन के अन्दर आपका अकाउंट बंद कर दिया जायेगा.