ICICI Bank Account Band Kaise Kare

इस पोस्ट में हम आपको ICICI Bank Account Band Kaise Kare इस विषय पर पूरी जानकारी देंगे.

ICICI Bank Account Band Kaise Kare ICICI Bank Account Band Kaise Kare

चाहते कोई भी कारण हो आप सिंपल प्रोसेस फॉलो करके आसानी से अपना आईसीआईसीआई बैंक खाता Close कर सकते हैं.

ICICI Bank Account बंद करना का चार्ज कितना है?

यदि आप आपना आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट बैंक करवा रहे हैं तो आपको खाता बंद करवाने का चार्ज कितना लगता है इसकी जानकारी रखना आवश्यक है.

आपको बता की अगर आपने अकाउंट को ओपन करने के 30 दिन के अन्दर खाता बंद करते है तो आपको कोई चार्ज लगेगा.

इसी तरह से यदि आप 31 दिन से 1 साल के अन्दर आप आपना अकाउंट बंद करते है तो आपको 500/- रुपये बैंक की तरफ से चार्ज लिया जायेगा. इसके अलावे अगर आप अपना बैंक अकाउंट 1 साल के बाद close करवाते हैं तो आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा.

ICICI Bank Account Band Kaise Kare

सबसे पहले आपको ICICI Bank के द्वारा दी गयी सभी सामान Atm card, Credit Card, Bank Passbook, चेक बुक, इत्यादि जो भी आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट के साथ मिला है सभी अपने पास लेकर बैंक में जाएँ.
अब आपको अपने ICICI Bank के ब्रांच में जाना है.
ब्रांच में जाने के बाद आपको सबसे पहले बैंक के अधिकारी से मिलकर icici bank account closure form प्राप्त कर लें.
अकाउंट क्लोसर फॉर्म को लेकर फॉर्म को सही तरीके से भरें.
अब क्लोसर फॉर्म के साथ ICICI Atm card, Credit Card, Bank Passbook, चेक बुक, आदि सभी चीजों को बैंक के अधिकारी के पास जमा कर दें.

सारे डाक्यूमेंट्स और account closure form जमा करके के बाद कुछ दिन बैंक के अधिकारी आपके अकाउंट की जाँच करेंगे और कुछ दिन के अन्दर आपका अकाउंट बंद कर दिया जायेगा.

ICICI Bank UPI Id Kaise Banaye?
iMobile Pay App Me Account Kaise Banaye
ICICI Bank Cheque Book Status Check Kaise Kare
FD Credit Card Kaise Banwaye
Sample Letter to Bank Manager for Wrong Money Transfer to Another Account
Find HDFC Atm Near Me
All Bank Balance Enquiry Number List
Canara Bank form Download PDF
Bank Account Close Application in Hindi and English
SBI Withdrawal Form Kaise Bhare
PNB Balance Check Number
GST Kab Lagu Hua
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.