इस पोस्ट में हम Hybrid Sim Slot kya hai ये पुरे बिस्तार से जानेगे.
यदि आप Hybrid Sim Slot के बारे में जाने की इच्छा रखते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए हैं.
इसके साथ ही Hybrid Sim Slot और Dual sim slot के आपस में क्या अंतर है ये भी जानेगे.
आज के समय में मोबाइल फ़ोन सबके लिए बहुत ही important चीज हो गया है.
हर किसी के पास अब साधारण फ़ोन के बजाय स्मार्टफ़ोन आ गया है.
जैसा की आप जानते ही है की पहले के साधारण मोबाइल फ़ोन में सिंगल सिम स्लॉट होते थे.
मगर जिस गति से तकनिकी में बढ़ोतरी हो रही उस हिसाब से इन सब टेक्नोलॉजी में नए नए फीचर्स भी आ रहे हैं.
इसी कड़ी में यूजर्स की आवश्यकता को देखते हुए कंपनियों ने अब डुअल सिम के फोन को बाजार में उतार रहे हैं.
- SIM Ka PUK Code Kaise Pata Kare?
- SIM ka number kaise nikale
- Kya Hai E-Sim Card?
- How to port Idea to JIO
इसी प्रकार से मोबाइल फोन में यूजर की जरुरत के अनुसार नई नई तकनीक दिनों दिन आ रही है.
अगर पिछले कुछ सालों को देखा जाये तो हमारे स्मार्टफोन में काफी सारे टेक्नोलॉजी में बदलाव आये हैं.
अब किसी भी स्मार्टफोन को ले लीजिये उसमें डुअल सिम के साथ आता है.
इसी तकनीक को और ज्यादा एडवांस करके डुअल सिम और माइक्रो SD कार्ड को साथ में मिलकर Hybrid Sim Slot बनाया गया है.
तो चलिए अब डिटेल्स में Hybrid Sim Slot क्या है इसके बारे में जानते हैं
Hybrid Sim Slot Kya Hai?
नए तकनीक के अनुसार आजकल के स्मार्टफोन में सिम स्लॉट को नए तरीके का बनाया गया है इसमें आप दो सिम और एक माइक्रो sd कार्ड लगा सकते हैं.
सिम कार्ड और माइक्रो sd कार्ड को एक साथ मोबाइल फ़ोन में डालने के लिए एक एडाप्टर बनाया गया है.
इस एडाप्टर में आप एक साथ दो सिम और साथ ही एक memory card रख सकते हैं और साथ ही दोनों सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस sim slot adapter को अपने मोबाइल फोन में से निकालने के लिए Ejector pin भी अलग से दिया जाता है.
आपको बता दें इस Hybrid Sim Slot में सिर्फ Nano सिम ही लगाया जा सकता है क्योंकि इस स्लॉट को nano sim के लिए ही बनाया गया है.
Hybrid Sim Slot के फायदे क्या हैं?
इस नए तरह के सिम स्लॉट के कुछ फायदे जरुर हैं जिन्हें देखते हुए इस तकनीक का इस्तेमाल स्मार्टफोन में किया जा रहा है.
Hybrid Sim Slot से आपके स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में जोर कम पड़ता है.
इसे आप बिना back पैनल को खोले ही ejector पिन के मदद से सिम और sd कार्ड को निकल सकते हैं.
इस तकनीक का इस्तेमाल करके ram की खपत कम होती है.
Hybrid Sim Slot का मोबाइल फोन में होने से बैटरी की बजट होती है.