Hummingbird in Hindi गुंजन पक्षी

इस पोस्ट में हम दुनिया की सबसे छोटी पक्षी हमिंग बर्ड (Hummingbird in Hindi) के बारे में बिस्तार के जानकारी देंगे. आपको बता दें की हमिंग बर्ड को हिन्दी में गुंजन पक्षी कहते हैं यह हमेशा उड़ते समय भिनभिनाने की आवाज निकलती है इसलिए इसका नाम गुंजन पड़ा.

Hummingbird in Hindi

यह पक्षी इतनी छोटी होती है की किसी भौरें के जैसे दिखाई देती है. हमिग बर्ड के बारे में जानकारी कही मेहनत से हमें इकठा की है यदि आपको इस पक्षी की पूरी जानकारी चाहिये तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें.

तो चलिए न देर करते हुए इस पक्षी के पूरी डिटेल्स जानते हैं जैसे इसका वजन कितना है, हमिग बर्ड क्या खाती है इत्यादि.

Hummingbird in Hindi गुंजन पक्षी के बारे में

इस पोस्ट में हमें पूरी कोशिश की है की आपको Hummingbird के बारे में सारी जानकारी दे ताकि आप इस पक्षी के जीवन को आसानी से समझ पायें.

Hummingbird का वैज्ञानिक नाम क्या है? Hummingbird ka vaigyanik naam kya hai

क्या आप जानते हैं की गुंजन पक्षी यानि Hummingbird का वैज्ञानिक नाम क्या है? यदि नहीं जानते हैं तो हम बता रहे इस पक्षी का वैज्ञानिक नाम ट्रोकिलिडी (Trochilidae) है.

Hummingbird का वंश क्या है?

आपको बता दें की गुंजन पक्षी (Hummingbird)सबसे छोटे पक्षियों का एक वंश है जिसे ट्रोकिलिडी (Trochilidae) कहते हैं उसी कुल का पक्षी है.

Hummingbird in Hindi

Hummingbird की कितनी प्रजाति हैं

दुनिया में इनकी लगभग 360 प्रजातियाँ पायी जातीं हैं. चिली में हमिंग बर्ड की 9 प्रजातियां हैं, इनमें से ग्रीन बैक्ड फायरक्राउन सबसे ज्यादा पाया जाने वाला पक्षी है.

Hummingbird कहाँ पायी जाती है?

गुंजन पक्षी ज्यादातर अमेरिका, अलास्का और चिली साथ ही इण्डिया में भी पायी जाती हैं.

Hummingbird का आकार कैसा होता है?

हमिंग बर्ड का आकार करीब 4 से 5 इंच तक होता है. मगर सबसे छोटी गुंजन पक्षी का आकार लगभग 2.25 इंच होता है. इस छोटी हमिंग बर्ड को बी हमिंग बर्ड कहते हैं. सबसे बड़ी हमिंग बर्ड का आकार 8 इंच है जिसको जायंट हमिंग बर्ड कहा जाता है.

Hummingbird का रंग कैसा होता है?

गुंजन पक्षी का रंग इन्द्रधनुष की तरह होता है. इनके बाल चमकीले रंग के होते हैं. नर हमिंग बर्ड नीले रंग के मिक्स कलर में चमकीले होते हैं. वही मादा गुंजन पक्षी ज्यादातर ब्लैक या सफ़ेद रंग की होती है.

Hummingbird in Hindi2 Hummingbird in Hindi

Hummingbird के शरीर का बनावट कैसे होता है?

हमिंग बर्ड के शरीर की बनावट बहुत छोटी होती है, इसकी चोंच बहुत ही नुकीली और लम्बी के साथ सुई की तरह पतली होती है. इसके पंख संकीर्ण और लम्बे होते हैं और काफी पतले होते है ताकि वो तेजी से उड़ सके. इसे पैर नाम मात्र के होते हैं ये पक्षी चल नहीं सकती है.

हमिंग बर्ड क्या खाती हैं?

यह पक्षी विभिन्न तरह के फूलों का रसपान करती हैं. साथ ही ये सभी तरह के छोटे कीटों और पतंगों को भी खाती हैं.

Hummingbird का वजन कितना होता है?

हमिंग बर्ड का वजन जानना चाहते हैं तो सबसे छोटी पर्जती की हमिंग बर्ड का वजन मात्र 2 ग्राम होता है. इसके अलावे ज्यादातर प्रजाति का वजन 20 ग्राम होता है.

हमिंग बर्ड के अंडे कैसे होते हैं?

मादा गुंजन पक्षी एक बार में २ अंडे देती है. इन अंडों की साइज आधा इंज के बराबर होती है. आपको बता दें की बच्चा अंडे से निकल जाने के बाद 3 सप्ताह तक घोंसले में रहता है.

हमिंग बर्ड के उड़ने की गति कितनी हैं?

Hummingbird हर दिशा में उड़ सकता है, यह 1 घंटे में 80 किलोमीटर तक उड़ सकती है.

यह सामान्य गति पर उड़ने पर 1 सेकंड में 80 बार अपने पंख फड़फड़ाता है, और यह पक्षी एक ही जगह अपने पंख फड़फड़ाता रहता है, और यह तेज गति में उड़ने पर एक सेकंड में 200 बार अपने पंख फड़फड़ाता है.

Hummingbird का जीवन काल कितना है?

इस पक्षी का औसतन जीवन काल 4 से 5 साल तक होता है.

Hummingbird की रोचक जानकारी

गुंजन पक्षी दिनभर में लगभग एक हजार रस भरे फूलों का रसपान करती है.

ये पक्षी ज्यादा देर चल नहीं सकती है इसके दोनों पैर बहुत ही कमजोर होते हैं.

गुंजन पक्षी दिन में काफी सक्रिय रहती है और रात को आराम करती है.

हमिंग बर्ड दुनिया की एक अकेली ऐसी पक्षी है जो आगे, पीछे, दायें बाएं किसी भी दिशा में उड़ सकती है.

ये अपने शरीर के वजन का 50 प्रतिशत खाना खा लेती है.

हमिंग बर्ड को खुशबु और बदबू महसूस नहीं होती है क्योंकि इनमें सेन्सर्स स्मेल नहीं होती है.

Hummingbird in Hindi

गुंजन पक्षी का दिल 1 मिनट में 1260 बार से भी ज्यादा धड़कता है.

हमिंग बर्ड का दिमाग दुनिया के सारे पक्षियों के दिमाग से बड़ा होता है इसका दिमाग पुरे शरीर के वजन का 4.2 प्रतिशत होता है.

इस पक्षी की जीभ काफी लम्बी और V आकार में दो भाग में बंटी होती है जीभ पर छोटे-छोटे बाल होते हैं जो फूलों का रस चूसने में सहायता करते हैं.

हमिंग बर्ड के अंडे जेलीबीन से भी छोटे होते हैं.

यह उड़ते समय खुद को एक जगह स्थिर कर सकता है यानि एक जगह रुक कर लगातार पंखों को फडफडा सकता है.

यह पीछे की ओर उड़ पाने वाला दुनिया का एक मात्र पक्षी है.