HP Gas Booking Number HP IVRS

इस पोस्ट में हम HP Gas Booking Number, HP IVRS इसके अलावे भी कई तरीके बता रहे हैं जिसके द्वारा आप आसानी से घर बैठे ही एलपीजी गैस बुकिंग कर सकते हैं.

HP Gas Booking Number

HP Gas Booking Number HP IVRS

यदि आप हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एचपी गैस ग्राहक हैं तो अब आप आसानी से अपने एलपीजी सिलेंडर को विभिन्न तरीकों से बुक या रिफिल कर सकते हैं

अपने सिलेंडर को अपने दरवाजे पर पहुंचा सकते हैं, नीचे हमने मिस्ड कॉल, एसएमएस, व्हाट्सएप, आईवीआरएस द्वारा एचपी गैस सिलेंडर कैसे बुक करें इसके बारे में डिटेल्स में बताये हैं. ऑनलाइन तरीके भी बताये हैं.

एचपी गैस मिस्ड कॉल बुकिंग नंबर

अपने एचपी एलपीजी सिलेंडर को फिर से भरने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 9493602222 पर मिस्ड कॉल दें. आपको बता दें की एचपी गैस बुकिंग मिस कॉल नंबर +919493602222 पूरे भारत में और सभी एचपी ग्राहकों के लिए काम करता है.

एचपी गैस बुकिंग व्हाट्सएप नंबर

एचपी गैस के साथ अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर RMN से व्हाट्सएप के माध्यम से आधिकारिक एचपी गैस व्हाट्सएप नंबर 9222201122 पर Book लिखकर टेक्स्ट मेसेज भेजें आपका बुकिंग हो जायेगा.

आजकल हर व्यक्ति व्हाट्सएप चलता है अब आप ऊपर दिए गए नंबर को अपने मोबाइल में सेव करके आप आसानी से व्हाट्सएप के द्वारा HP गैस बुकिंग करवा सकते हैं.

एसएमएस द्वारा एचपी गैस बुकिंग

एचपी गैस ने SMS के द्वारा गैस बुकिंग कर सकते हैं, आपको बस अपने RMN से एचपी गैस किसी भी समय नीचे दिए गए फोर्मेट में एसएमएस भेज कर आसानी से गैस बुकिंग कर सकते हैं.

आप मैसेज बॉक्स में HPGAS लिखे और और अपने राज्य के HP को HP ANY TIME Number पर SMS भेजें.

उदहारण के लिए यहाँ हम झारखण्ड राज्य ले रहे हैं इसका फोर्मेट HPGAS to 8987523456 इस तरह से होगा. आप अपने राज्य के अनुसार HP ANY TIME Number पर sms भेजें आपका HP गैस बुकिंग हो जायेगा.

आपकी सुविधा के लिए HP ANY TIME Number सभी राज्यों की पूरी लिस्ट दी गयी है आप इस लिस्ट देखकर अपने राज्य के लिए नंबर निकाल सकते हैं.

HP ANY TIME Number State Wise List

Name of StatesPhone Number
Andhra Pradesh96660 23456
Assam90850 23456
Bihar94707 23456
Delhi & NCR99909 23456
Gujarat98244 23456
Haryana98129 23456
Himachal Pradesh98820 23456
J&K/Ladakh90860 23456
Jharkhand89875 23456
Kerala99610 23456
Karnataka99640 23456
Maharashtra & Goa88888 23456
Madhya Pradesh & Chhattisgarh96690 23456
Odisha90909 23456
Punjab98556 23456
Rajasthan78910 23456
Tamil Nadu90922 23456
Puducherry90922 23456
Uttar Pradesh98896 23456
Uttar Pradesh (W)81919 23456
West Bengal90888 23456

एक बार जब आप एक एसएमएस भेजते हैं तो आपको बुकिंग reference संख्या और रिफिल बुकिंग की मंजूरी की तारीख के साथ रिफिल सिलेंडर की बुकिंग का एक कांफोर्म एसएमएस संदेश मिलेगा.

HP ivrs द्वारा एचपी गैस बुकिंग

आईवीआर नंबर द्वारा बुक करने के लिए बस आपको ऊपर दिए गए एचपी स्टेट नंबर में अपने राज्य केHP ivrs नंबर पर कॉल करना है और अपने उपभोक्ता नंबर की पुष्टि करें फिर बुक रीफिल के लिए 1 दर्ज करें और सफल होने पर यह बुकिंग नंबर कहेगा.

ऑनलाइन एचपी गैस बुकिंग

आप myhpgas.in पर ऑनलाइन या एंड्रॉइड, आईफोन और विंडोज के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपने एचपी एलपीजी गैस को बुक या रिफिल कर सकते हैं.

HP Gas Booking Whatsapp Number
Gas Subsidy Kaise Check Kare?
LPG Gas Agency Dealership Kaise Le
Delivery Authentication Code क्या है?
How to Check Fastag Balance
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.