How to use WhatsApp on Laptop Without Mobile

How to use WhatsApp on laptop without Mobile: आपको बता दें की Whatsapp को सिर्फ चालू मोबाइल नंबर के मोबाइल पर चलाने के लिए बनाया गया है. लेकिन ये भी जानना आपके लिए आवश्यक है की बिना मोबाइल के PC या लैपटॉप पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में step by step बताएँगे.

How to use WhatsApp on laptop without Mobile

आपको पता होगा की व्हाट्सएप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सोशल मिडिया मैसेजिंग एप है, भारत में इसका यूजर बेस 400 मिलियन से भी अधिक का है.

व्हाट्सएप पर हर दिन यूजर की सुविधा को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर जोड़े जा रहे हैं ताकि यूजर इसका उपयोग अच्छी तरह से कर सकें.

इसी क्रम में यूजर को अच्छा अनुभव देने के लिए व्हाट्सएप ने WhatsApp Web को 2015 में कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए मोबाइल एप के PC वर्शन के रूप में लॉन्च किया गया.

WhatsApp Web वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए इन्टरनेट कनेक्शन के अलावा मोबाइल को स्कैन करके कनेक्ट किया जा सकता है.

व्हाट्सएप, हालांकि, मूल रूप से एक सक्रिय नंबर वाले मोबाइल फोन पर उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, हालांकि, मोबाइल फोन के बिना पीसी पर व्हाट्सएप का उपयोग करना भी संभव है.

व्हाट्सएप का इस्तेमाल PC या Mac पर कई तरह से किया जा सकता है इन सारे तरीकों के अपने फायदे और नुकसान हो सकते हैं.

आपको बता दें की PC या लैपटॉप में किसी भी मोबाइल एप को चलाने के लिए “ब्लूस्टैक्स” या “एंडी” जैसे एंड्रॉइड एमुलेटर का इस्तेमाल किया जाता है. इस सॉफ्टवेर के द्वारा बिना फोन के व्हाट्सएप को आसानी से चलाया जा सकता है.

जानकारी के लिए बता दें की लैपटॉप या कंप्यूटर पर इस तरह से व्हाट्सएप चलाने का ये तरीका सही नहीं है, आपको अपने डेस्कटॉप पर भी इसका उपयोग करते समय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

How to use WhatsApp on laptop without Mobile

आइये आपको बताते हैं की बिना मोबाइल के अपने लैपटॉप या पीसी पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कैसे करें.

Step 1: सबसे पहले आप Emulator वेबसाइट पर जाएँ

एंड्रॉइड एमुलेटर एंड्रॉइड एमुलेटर की वेबसाइट पर जाएं और डाउनलोड पर क्लिक करें और फिर डाउनलोड की गई फाइल पर क्लिक करके एमुलेटर को इंस्टॉल करें.

Step 2: निर्देशों का पालन करें

निर्देश और अनुमति स्क्रीन पर आने वाले डाउनलोड निर्देशों का पालन करें और एमुलेटर को आवश्यक और आवश्यक अनुमतियां प्रदान करें.

Step 3: एप को खोजे

एंडी एमुलेटर इनस्टॉल होने के बाद, इसे खोलने के लिए आइकन पर डबल क्लिक करें और ऊपर सर्च बॉक्स में ‘व्हाट्सएप’ लिखकर खोजें.

Step 4: WhatsApp इनस्टॉल करें

इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें और ऐप के इंस्टॉल होने दें. इसके बाद व्हाट्सएप आसानी से चला सकते हैं.

Step 5: Authenticating करें

अपने लैपटॉप या पीसी पर व्हाट्सएप को खोलें और ओटीपी का इस्तेमाल करके प्रमाणित करें. इसके बाद आप अपना नाम दर्ज करके pc पर व्हाट्सएप चलायें.


How to Delete WhatsApp Account Permanently

Whatsapp Status Ko Hide Kaise Kare

Whatsapp पर कौन कब ऑनलाइन आया कैसे पता करे

How to Send Whatsapp Message Without Saving Number

Download GBWhatsapp APK Latest Version

Hmm Meaning in Hindi

WhatsApp 5 Upcoming Features

7 Useful Tips and Tricks for WhatsApp

Whatsapp Online Tracker