How To Use JIO Phone Sim in Smartphone

How to use jio phone sim in smartphone How to use jio phone sim in smartphone

How To Use JIO Phone Sim in Smartphone

यदि आप एक स्मार्टफ़ोन यूजर हैं और आपके पास एक जिओ फ़ोन भी है और आप उस
जिओ फोन की सिम को स्मार्टफ़ोन में कैसे यूज़ करते हैं ये सवाल आपके मन में उठ रहा है
तो इस पोस्ट में हम आपको जिओ सिम को दुसरे स्मार्टफोन में यूज़ करने का तरीका बताएँगे
(How to use jio phone sim in smartphone).

इस पोस्ट के माध्यम से आप जान पाएंगे की Jiophone का सिम में एंड्राइड मोबाइल में
चलेगा या नहीं चलेगा.

साथ ही जिओ फ़ोन के सिम पर कितने रुपये के प्लान का रिचार्ज करना पड़ेगा ताकि आपके एंड्राइड
डिवाइस पर आसानी से चल सके.

जिओ मोबाइल के सिम अन्य स्मार्टफोन के सिम से अलग होते हैं क्या?

जानकारी के लिए आपको बता दें की जिओ सिम किसी भी मोबाइल के लिए अलग-अलग नहीं बनाया गया है
चाहे वो जिओ फ़ोन के लिए हो या फिर एंड्राइड स्मार्टफ़ोन के लिए बनाया गया हो.

बस फर्क इतना होता है की जो जिओ सिम जिओफोन में यूज़ किया जाता है उसका रिचार्ज प्लान
अलग होता है वो प्लान सिर्फ जिओ फोन में ही यूज़ किया जा सकता है.

अगर आप उस प्लान में रिचार्ज किया हुआ जिओ सिम अपने दुसरे स्मार्टफोन में यूज़ करना चाहेंगे तो
वो संभव नहीं हैं इसके लिए आपको अलग से रिचार्ज प्लान लेना होगा.

जिओ फ़ोन के सिम में एंड्राइड मोबाइल में चलाने के लिए कितना का रिचार्ज करना होगा?

जैसा की ऊपर हमने बताया की यदि आप अपने जिओफोन के सिम को अपने दुसरे की स्मार्टफोन में
यूज़ करना है तो जिओ फोन के सिम को एंड्राइड मोबाइल में लगाना है

उसके बाद आपको उस सिम पर जिओ द्वारा रिचार्ज प्लान से उस सिम को रिचार्ज करना होगा तभी
वो सिम उस स्मार्टफोन में काम करेगा अन्यथा नहीं करेगा.

तो चलिए जान लेते हैं की आपको जिओ सिम में कौन सा रिचार्ज करवाना पड़ेगा. आपको सबसे पहले
जिओ प्राइम मेम्बरशिप जो की 99 रूपये का रिचार्ज करवाना होगा.

इसके बाद आपको 149 रुपये का और रिचार्ज करना होगा तब आका जिओ फोन का सिम आपने
दुसरे एंड्राइड फोन में चलने लगेगा.

99 का रिचार्ज सिर्फ एक बार करना पड़ता है एक बाद सिम चालू हो जाने के बाद आपको 99 वाला रिचार्ज
करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

नीचे हमने आपको जिओ रिचार्ज प्लान के बारे में पूरी लिस्ट दर्शाए हैं जिनको देख कर आप जान पाएंगे
की कितने रुपये का रिचार्ज करने पर क्या मिलेगा.

Reliance jio recharge plan list 2021

PlanDataValidity
Rs 14924 GB (1 GB per day)24 Days
Rs 19942 GB (1.5 GB per day)28 Days
Rs 24956 GB (2 GB per day)28 Days
Rs 34984 GB (3 GB per day)28 Days
Rs 39984 GB (1.5 GB per day)56 Days
Rs 444112 GB (2 GB per day)56 Days
Rs 399126 GB (1.5 GB per day)84 Days
Rs 599168 GB (2 GB per day)84 Days
Rs 555126 GB (1.5 GB per day)84 Days
Rs 999252 GB (3 GB day)84 Days
Rs 2399730 GB (2 GB per day)365 Days
Rs 4999350 GB360 Days
Rs 2121504 GB (1.5 GB per day)336 Days
Rs 753 GB (Only For Jio Phone)28 Days
Rs 12514 GB ( Only For Jio Phone)28 Days
Rs 18556 GB (Only For Jio Phone)28 Days
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.