How To Use JIO Phone Sim in Smartphone
यदि आप एक स्मार्टफ़ोन यूजर हैं और आपके पास एक जिओ फ़ोन भी है और आप उस
जिओ फोन की सिम को स्मार्टफ़ोन में कैसे यूज़ करते हैं ये सवाल आपके मन में उठ रहा है
तो इस पोस्ट में हम आपको जिओ सिम को दुसरे स्मार्टफोन में यूज़ करने का तरीका बताएँगे
(How to use jio phone sim in smartphone).
इस पोस्ट के माध्यम से आप जान पाएंगे की Jiophone का सिम में एंड्राइड मोबाइल में
चलेगा या नहीं चलेगा.
साथ ही जिओ फ़ोन के सिम पर कितने रुपये के प्लान का रिचार्ज करना पड़ेगा ताकि आपके एंड्राइड
डिवाइस पर आसानी से चल सके.
जिओ मोबाइल के सिम अन्य स्मार्टफोन के सिम से अलग होते हैं क्या?
जानकारी के लिए आपको बता दें की जिओ सिम किसी भी मोबाइल के लिए अलग-अलग नहीं बनाया गया है
चाहे वो जिओ फ़ोन के लिए हो या फिर एंड्राइड स्मार्टफ़ोन के लिए बनाया गया हो.
बस फर्क इतना होता है की जो जिओ सिम जिओफोन में यूज़ किया जाता है उसका रिचार्ज प्लान
अलग होता है वो प्लान सिर्फ जिओ फोन में ही यूज़ किया जा सकता है.
अगर आप उस प्लान में रिचार्ज किया हुआ जिओ सिम अपने दुसरे स्मार्टफोन में यूज़ करना चाहेंगे तो
वो संभव नहीं हैं इसके लिए आपको अलग से रिचार्ज प्लान लेना होगा.
जिओ फ़ोन के सिम में एंड्राइड मोबाइल में चलाने के लिए कितना का रिचार्ज करना होगा?
जैसा की ऊपर हमने बताया की यदि आप अपने जिओफोन के सिम को अपने दुसरे की स्मार्टफोन में
यूज़ करना है तो जिओ फोन के सिम को एंड्राइड मोबाइल में लगाना है
उसके बाद आपको उस सिम पर जिओ द्वारा रिचार्ज प्लान से उस सिम को रिचार्ज करना होगा तभी
वो सिम उस स्मार्टफोन में काम करेगा अन्यथा नहीं करेगा.
तो चलिए जान लेते हैं की आपको जिओ सिम में कौन सा रिचार्ज करवाना पड़ेगा. आपको सबसे पहले
जिओ प्राइम मेम्बरशिप जो की 99 रूपये का रिचार्ज करवाना होगा.
इसके बाद आपको 149 रुपये का और रिचार्ज करना होगा तब आका जिओ फोन का सिम आपने
दुसरे एंड्राइड फोन में चलने लगेगा.
99 का रिचार्ज सिर्फ एक बार करना पड़ता है एक बाद सिम चालू हो जाने के बाद आपको 99 वाला रिचार्ज
करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
नीचे हमने आपको जिओ रिचार्ज प्लान के बारे में पूरी लिस्ट दर्शाए हैं जिनको देख कर आप जान पाएंगे
की कितने रुपये का रिचार्ज करने पर क्या मिलेगा.
Reliance jio recharge plan list 2021
Plan | Data | Validity |
Rs 149 | 24 GB (1 GB per day) | 24 Days |
Rs 199 | 42 GB (1.5 GB per day) | 28 Days |
Rs 249 | 56 GB (2 GB per day) | 28 Days |
Rs 349 | 84 GB (3 GB per day) | 28 Days |
Rs 399 | 84 GB (1.5 GB per day) | 56 Days |
Rs 444 | 112 GB (2 GB per day) | 56 Days |
Rs 399 | 126 GB (1.5 GB per day) | 84 Days |
Rs 599 | 168 GB (2 GB per day) | 84 Days |
Rs 555 | 126 GB (1.5 GB per day) | 84 Days |
Rs 999 | 252 GB (3 GB day) | 84 Days |
Rs 2399 | 730 GB (2 GB per day) | 365 Days |
Rs 4999 | 350 GB | 360 Days |
Rs 2121 | 504 GB (1.5 GB per day) | 336 Days |
Rs 75 | 3 GB (Only For Jio Phone) | 28 Days |
Rs 125 | 14 GB ( Only For Jio Phone) | 28 Days |
Rs 185 | 56 GB (Only For Jio Phone) | 28 Days |