How to unsubscribe promotional emails on Gmail

जब भी ईमेल की बात आती है तो जुबान पे गूगल का Gmail का नाम सबसे पहले आता है. आपको बता दें की यह ईमेल सर्विस देने वाला सबसे पोपुलर प्रोडक्ट है. भारत में Gmail के कुल उपयोगकर्ताओं की संख्या लगभग 365 मिलियन है.

How to unsubscribe promotional emails on gmail

इसे पता चलता है की कितने लोग ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए गूगल के जीमेल पर निर्भर है. हर पल करोड़ों ईमेल भेज और प्राप्त किये जाते हैं.

ऐसे में कभी कभी आपके पास इतने ईमेल आ जाते हैं की आपका जीमेल का इनबॉक्स पूरी तारा से भर जाता है. आप चाहे तो इन ईमेल को ब्लॉक या फिर unsubscribe भी कर सकते हैं.

यदि आपने कोई ऐसे वेबसाइट में ईमेल के लिए सब्सक्राइब कर रखा है जो काफी सारे ईमेल भेजता रहता है इसमें कई सारे प्रमोशन या न्यूजलेटर्स जैसी मेल भेजती है तो आप इन ईमेल्स को आप अनसब्सक्राइब कर सकते हैं.

इस पोस्ट में हम आपको ऐसी वेबसाइट से ईमेल अनसब्सक्राइब कैसे करें इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे. यदि आपको नहीं पता है तो इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से इसे छुटकारा पा सकते हैं.

Gmail में बेकार ईमेल्स को कैसे अनसब्सक्राइब करें?

  • सबसे पहले आप अपने Android मोबाइल फोन या टैबलेट पर Gmail ऐप को खोलें.
  • इसके बाद आप उस मेल पर जाएं जिसका सब्सक्रिप्शन आप बंद करना चाहते हैं.
  • उस ईमेल के सबसे नीचे Unsubscribe का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कर दें. आपको बता दें की अगर आपको यह विकल्प दिखाई न दें तो मेल के Unsubscribe नहीं किया जा सकेगा.
  • जैसे ही आप उसपर क्लिक करेंगे तो आपको एक नया पेज में ले जायेगा वहां पर आप Unsubscribe के ऑप्शन को चुनकर उस वेबसाइट के ईमेल सब्सक्रिप्शन को बंद कर दे
  • अब आगे से कभी भी उस वेबसाइट से कोई प्रमोशन ईमेल नहीं आयेंगी.

Gmail पर बेकार ईमेल्स को कैसे ब्लॉक करें?

  • आप अपने फोन या कंप्यूटर पर Gmail ओपन करें. और लॉग इन हो जाएँ.
  • फिर उस मैसेज को ओपन करें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं.
  • इसके बाद सबसे ऊपर राइट साइड More पर क्लिक करें.
  • फिर ब्लॉक सेंडर पर क्लिक कर दें.
  • इतना करते ही आपके पास अब उस साईट से कोई मेल नहीं आएगा.

यदि आपने किसी ऐसी वेबसाइट को गलती से ब्लॉक कर दिया है जो आपके लिए useful है, तो आप ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर आप उन वेबसाइट को अनब्लॉक भी कर सकते हैं.

Gmail Tips and Tricks in Hindi
Khoye Huye Mobile Phone Ko Band Karne Ka Tarika
How to Unlock Android Phone Pattern Lock without Gmail

close