अपना PayTM FASTag का पैसा कैसे ट्रांसफर करें

आरबीआई की हालिया निर्देश के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बहुत से FASTag यूजर्स 29 फरवरी 2024 के बाद अपने दुसरे विकल्प पर विचार कर रहे हैं. हम आपको पेटीएम से अपने FASTag दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं. ताकि आप हाईवे और टोल प्लाजा पर बिना किसी रुकावट के यात्रा कर सकें. क्या आप अपने नए FASTag खाते में PAYTM FASTag की शेष राशि ट्रांसफर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

How to Transfer Your PayTM FASTag Account

अपना PayTM FASTag अकाउंट कैसे ट्रांसफर करें

अपना पेटीएम फास्टैग बंद करें:

अपने पेटीएम खाते में लॉग इन करें.
“Help & Support” के अंतर्गत FASTag ऑप्शन पर जाएँ.
deactivation अनुरोध करें.

नया फास्टैग के लिए प्रोसेस करें:

अपने FASTag के लिए एक नया बैंक चुनें.
चुने हुए बैंक की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से नए FASTag के लिए आवेदन करें, या किसी नजदीकी शाखा में जाएँ.

अपने वाहन को नए फास्टैग से लिंक करें:

नए FASTag के साथ लिंक करने के लिए अपने वाहन का पंजीकरण विवरण प्रदान करें.

पुराने FASTag का निपटान करें:

एक बार निष्क्रिय हो जाने पर, किसी भी संभावित दुरुपयोग से बचने के लिए अपने वाहन से पुराने FASTag को हटा दें और उसका निपटान कर दें.

अपना PayTM FASTag का पैसा कैसे ट्रांसफर करें How to Transfer Your PayTM FASTag Account

आपके पेटीएम फास्टैग से मौजूदा बैलेंस को नए बैंक के फास्टैग में ट्रांसफर करना संभव नहीं है.
सुनिश्चित करें कि आपके पास एक ही वाहन के लिए कई सक्रिय फास्टैग नहीं हैं, क्योंकि इससे डुप्लिकेट शुल्क लग सकता है.
किसी भी सक्रियण देरी से बचने के लिए सुनिश्चित करें कि आपका केवाईसी विवरण नए बैंक के साथ अपडेट किया गया है.

How to check FAStag KYC status online
FASTag Provider Banks Toll-Free Customer Care Number
Jana Small Finance Bank Home Loan Apply Documents Intrest Rate
FASTag Deactive Kaise Kare
ICICI Bank FASTag Price List
Union Bank CSP Commission Chart
Paynearby Commission List
Paynearby App Download
Paynearby Micro ATM Commission Chart
How to change Address in SBI Account
Bank of Baroda Account Number Digits
Bank Merger List in India
Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare
HDFC Credit Card Payment IFSC Code
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.