How To Transfer Money Through SBI ATM SBI एटीएम से पैसा ट्रान्सफर कैसे करें

क्या आप एटीएम मशीन द्वारा किसी दुसरे व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको How To Transfer Money Through SBI ATM यानि SBI एटीएम से पैसा ट्रान्सफर कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

How To Transfer Money Through SBI ATM

How To Transfer Money Through SBI ATM SBI एटीएम से पैसा ट्रान्सफर कैसे करें

Step 1: सबसे पहले आप किसी भी नजदीक के SBI एटीएम मशीन में जाएँ और अपने डेबिट कार्ड को मशीन में इंटर करें.

Step 2: अब आपको English भाषा के सामने वाले बटन को प्रेस करना है.

Step 3: अब आपको 10 से लेकर 99 के बीच वाले कोई भी अंक को इंटर है और Yes बटन को क्लिक करें.

Step 4: इसके बाद आपको अपने चार अंक वाले पिन को इंटर करना है.

Transfer Money Through SBI ATM1 How To Transfer Money Through SBI ATM

Step 5: अब एटीएम स्क्रीन पर काफी सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको नीचे दायीं और Transfer का बटन पर क्लिक करना है.

Transfer Money Through SBI ATM

Step 6: इसके बाद आपके सामने दो तरह के पैसा ट्रान्सफर के ऑप्शन आयेंगे, Card to Card Fund transfer और Acount Based transfer आप दुसरे ऑप्शन को चुने.

Transfer Money Through SBI ATM

Step 7: अब आपके सामने अकाउंट टाइप चुनने का विकल्प आएगा आप Saving Account पर क्लिक करें.

Transfer Money Through SBI ATM

Step 8: अगले स्क्रीन पर आप उस व्यक्ति का अकाउंट नंबर टाइप करें जिसको पैसा भेजना चाहते हैं और नीचे Correct के बटन को प्रेस करें.

Step 9: फिर से अकाउंट को टाइप करें और नीचे Correct के बटन को प्रेस करें.

Transfer Money Through SBI ATM

Step 10: अब आप अगले स्क्रीन पर कितना पैसा भेजना है वो टाइप करें जैसे 5000 भेजना है ये टाइप करें और Confirm के बटन को प्रेस करें.

Transfer Money Through SBI ATM

Step 11: अब एटीएम स्क्रीन पर पैसा ट्रान्सफर होने का प्रोसेस हो रहा है आएगा, थोड़ी देर में पैसा दुसरे व्यक्ति के खाते में ट्रान्सफर हो जायेगा.

Step 12: इसके बाद आपके खाते में कितना बैलेंस बचा देखना चाहते हिं तो Yes के बटन पर क्लिक करें.

SBI Card WhatsApp Connect सेवा कैसे प्राप्त करें?
SBI Credit Card Reward Points
SBI Debit Card Tracking Status
How to Open Demat Account Online in SBI
How to Activate and Generate SBI Credit Card Pin
How To Transfer Money Through SBI ATM SBI
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.