आज पूरा विश्व कोरोना के कहर से जूझ रहा है वहीं हम बात करें भारत की तो यहाँ भी इसे कोरोना का अच्छा खासा प्रभाव पड़ा है.
भारत सरकार ने इससे बचाव के लिए काफी सारे निर्देश जारी किये हैं जैसे सोशल डिसटेंसिंग (Social Distancing) और मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है.
साथ ही इन सब के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए बहुत तरह के कदम उठाये हैं इसे जुड़ा हुआ एक जागरूकता अभियान ये भी है की सरकार ने देश भर के सारे टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर को कोरोना कॉलर ट्यून (Corona Caller Tune) को अनिवार्य कर दिया है.
यहाँ पर आपको बता दें की हम उसी कोरोना कॉलर ट्यून की बात कर रहे है जो आप किसी को फ़ोन करने के समय आपको COVID-19 से सुरक्षा के उपाय बताती है.
How to Stop Corona Caller Tune

लेकिन अब इतने महीनों के बाद कई लोगों को इस COVID-19 के सुरक्षा वाली Corona Caller Tune से परेशानी होने लगी है.
काफी लोग इस कोरोना का कॉलर ट्यून को बंद करने का तरीका (How to Stop Corona Caller Tune) ढूँढ रहे हैं.
अब लगभग छह महीने पूरा हो जाने के बाद लोग इस ट्यून से काफी परेशान हैं और google के रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर लोग कोरोना कॉलर ट्यून को बंद करने के तरीके (how to remove corona caller tune) गूगल में सर्च कर रहे है.
आपको बता दें की जिओ में कोरोना कॉलर ट्यून को बंद करने का तरीका (how to stop corona caller tune in jio) सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है.
अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है इस पोस्ट में हम बतायेगे की आप किसी भी नेटवर्क के कोरोना कॉलर ट्यून को आप आसानी से बंद कर सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं की वो कौन-कौन सा तरीका है जिसे आप बिलकुल आसानी से कोरोना कॉलर ट्यून को हटा सकते हैं.
जिओ में कोरोना कॉलर ट्यून को बंद करने का तरीका How to stop corona caller tune in jio
यदि आप जिओ फोन का इस्तेमाल करते हैं साथ ही अपने स्मार्टफ़ोन में जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए तरीकों से आप जिओ नंबर में कोरोना कॉलर ट्यून को बंद कर सकते हैं.
Step1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में message ऑप्शन को खोलें.
Step 2 इसके बाद आप बड़े अंग्रेजी अक्षर में STOP मैसेज लिखे.
Step 3 अब इस मैसेज को 155223 नंबर टाइप करके भेज दें.
ये स्टेप सही से करने के बाद आपके जिओ नंबर में कोरोना कॉलर ट्यून बिलकुल बंद हो जायेगा. यदि आप इसके जगह पर कोई गाने का नया Jio Caller Tune लगाना चाहते हैं तो लगा सकते हैं.
एयरटेल में कोरोना कॉलर ट्यून को बंद करने का तरीका How to stop corona caller tune in Airtel
एयरटेल यूजर के लिए कोरोना कॉलर ट्यून को बंद करने का तरीका बहुत आसान है हमने कॉलर ट्यून हटाने के लिए स्टेप बाय स्टेप आसान भाषा में बताये हैं.
इन स्टेप्स का पालन करके आप एयरटेल सिम में कोरोना कॉलर ट्यून हटा सकते हैं नीचे दिए गये नियमो का पालन करें.
Step 1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में नंबर डायलर को खोलें.
Step 2 अब आप ध्यान से 646224# नंबर टाइप करें.
Step 3 इकसे बाद आप 1 नंबर को दबा दें.
ये स्टेप्स करने के बाद आपके एयरटेल में कोरोना कॉलर ट्यून से छुटकारा मिल जायेगा और आप सुकून से कॉल कर पाएंगे.
How to stop corona caller tune in Vodafone
यदि आप Vodafone के यूजर है तो इस आवाज से परेशान है तो इसको बंद करने का तरीका हमारे पास मौजूद है जिसे आप Vodafone corona tune remove कर सकते हैं. इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Step 1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में message ऑप्शन को खोलें.
Step 2 इसके बाद आप बड़े अंग्रेजी अक्षर में CANCT मैसेज लिखे.
Step 3 अब इस मैसेज को 144 नंबर टाइप करके भेज दें.
इस तरीके से आप Vodafone mobile से इसे हटा सकते है और दूसरा कोई नया song लगा सकते है.
How to stop corona caller tune in BSNL
बीएसएनएल यूजर के लिए भी हम इस पोस्ट में कोरोना कॉलर ट्यून को हटाने का तरीका भी आपको बता रहे हैं बस आपको हमारे द्वारे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है और आप आसानी से इस ट्यून से छुटकारा पा सकते हैं.
यदि आप इस कोरोना ट्यून की आने फोन में बंद करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Step 1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में message ऑप्शन को खोलें.
Step 2 इसके बाद आप बड़े अंग्रेजी अक्षर में UNSUB मैसेज लिखे.
Step 3 अब इस मैसेज को 56700 या 56799 नंबर टाइप करके भेज दें.
हमने इस पोस्ट में Jio, Airtel, Vodafone और BSNL यूजर्स के लिए Corona Caller Tune remove करने का तरीका बताये हैं. आप इन सारे स्टेप्स को करके आप अपने समस्या का समाधान हो गया होगा. यदि आप इस पोस्ट से थोड़ी सी भी मदद मिली है तो कमेंट जरुर करें. साथ ही इस पोस्ट को दोस्तों के शेयर भी करें ताकि वो भी इस समस्या का निदान हो सके.