How to Start a Startup in India | स्टार्टअप कैसे शुरू करें?

How to Start a Startup in India

इस समय रोजगार के अवसर दिनों-दिन घटते हुए जा रहे है, ऐसे में लाखों बेरोजगार युवक नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं.

कुछ लोगों को जॉब मिलती भी है तो उनके क्वालिफिकेशन से बिलकुल मेल नहीं खाती है, इस तरह से धक्के खाकर युवा आखिर में फैसला करते हैं की वो अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना बेहतर समझते हैं.

यदि आपके मन में भी इस तरह का ख्याल आ रहा है और कोई बिज़नेस का आईडिया है लेकिन आपको पता नहीं है कैसे स्टार्टअप को शुरू करें.

क्या आप StartUp शुरू करना चाहते है और जानना चाहते हैं की Startup क्या है, कैसे काम करता है StartUp Company शुरू करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना है.

इन सारे सवालों का जबाब इस पोस्ट में दी गयी है इस पोस्ट को पड़कर आप खुद का startup आसानी से शुरू कर सकते हैं.

StartUp क्या है?

यदि जानकारों के मुताबिक माने तो स्टार्ट अप का मतलब है किसी नए काम को नए ढंग से शुरू करने का तरीका.

स्टार्टअप शब्द की शुरुआत अमेरिका में स्थित कैलिफोर्निया के शहर शिलिकन वैली से आया है, जहाँ पर Facebook, Google जैसी स्टार्टअप कंपनियों की शुरुआत हुई.

स्टार्टअप ऐसे बिज़नेस की पहली अवस्था है जो उपभोगताओं के लिए किसी ऐसी समस्या का हाल नए और अनोखे अंदाज में खोज निकलती है जिसे काफी ज्यादा आबादी को प्रवावित करती है.

Indian Mobile Company Name List

स्टार्टअप शुरु करने के लिए ये कतई जरूरत नही है की आप के जेब में लाखो करोडो की पूंजी हो अगर आप का आईडिया शानदार और यूनिक है, रोतो रात किसी सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है

जिसका असर लाखो करोडो की जिंदगी पर पड़ता हो तो आप इसे कह सकते है की यही स्टार्टअप के लिए पहला कदम है.

मगर काफी लोगों के मन में अभी भी ये सवाल आता होगा की हम हमेशा से काम, धंधे या फिर अच्छी बोलचाल में उद्धोग, व्यापार या बिज़नेस सुनते आये हैं. आखिर अब इन सब के अलावे एक नया शब्द StartUp Company कहाँ से आ गया.

इसको समझने के लिए इसकी पूरी जानकारी हमे होनी चाहिए तभी हम एक नया बिज़नेस या स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं.

How to Start a Startup in India – स्टार्टअप कैसे शुरू करें?

कोई भी व्यक्ति अपना स्टार्टअप बिज़नेस शुरू करने से पहले उसके मन में काफी सारे सवाल आते हैं. एक entrepreneur के माइंड में कोई स्टार्टअप के बारे में विभिन्न प्रकार के सवाल जैसे बिज़नेस आईडिया कौन सा ले, स्टार्टअप का नाम कैसे फाइनल करें, इसे रजिस्टर कैसे करे इन सवालों का जबाब इस पोस्ट में मिल जायेगा.

1 स्टार्टअप के लिए अच्छे आईडिया ढूढे:

कोई भी स्टार्टअप शुरू करे से पहले अच्छे आईडिया का होना अति आवश्यक है. यदि आपके पास कोई अच्छा आईडिया नहीं है तो आपका स्टार्टअप नहीं हो सकता है लेकिन उसे पहले जान ले की आपको किस तरह के आईडिया में काम करना है.

आपके पास दो तरह के आईडिया निकलकर आयेंगे

i बिकने योग्य आईडिया

ii उत्साह पूर्ण आईडिया

बिकने योग्य आईडिया: हमेशा बिकने योग्य आईडिया को ही चुने यह आपके स्टार्टअप के लिए ऐसा आईडिया है जो की कस्टमर को बेच योग्य हो आपको कोई आईडिया कितनी भी पसंद हो या उस चीज में कितने भी महारथी हो यदि आपका आईडिया बिज़नेस में नहीं बदल सकता या पैसे कमा कर नहीं दे सकता यदि वो आईडिया बाद में बड़ा बिज़नेस नहीं बन सकता तो वो आईडिया आपके स्टार्टअप के लिए बेकार है.

इसलिए आपको ऐसा आईडिया किसी भी तरीके से तैयार करना है जो बिक सके. यदि आपके पास Passionate idea है और वो बिकने योग्य है तो इसे लेकर स्टार्ट कर सकते हैं

2 समस्या का समाधान करने वाला आईडिया

i यदि आपका आईडिया व्यक्तियों की समस्या का समाधान करता है

ii उनके काम को बेहतर करने में मदद करता हो

iii व्यक्तियों के काम को कम मेहनत में करने में मदद करता हो

iv किसी काम को कम खर्च में करने में मदद करता हो

v यदि कस्टमर की लाइफ को स्मूथ बनता हो

3 अपने स्टार्टअप के लिए बड़ा मार्किट

आपका आईडिया इस तरह हो जिसका Market बड़ा हो ऐसे आईडिया को न चुने जो एक एरिया का समस्या का हल न करता हो बल्कि बहुत बड़े स्तर में लोगों के problem को solve करता हो.

आपको Startup Business के लिए कुछ ऐसा सोंचें जो किसी जगह के लिए रुकावट नहीं हो कोई भी भाषा उसके लिए रुकावट न बने.

हमेशा इस विचार को जोर दे की हमारा बिज़नेस आईडिया किसी राज्य के सीमा को तोड़ सकता है फिर देश के सीमा को तोड़ कर आगे बड सकता है तो ऐसे आईडिया को लेकर आगे बड़े सफलता जरुर मिलेगी.

4 बहुत सारे आईडिया छोड़ कर एक आईडिया पर काम करें

कई स्टार्टअप कंपनी ऐसे ही चालू होते है और वो काफी सारे आईडिया पर एक साथ काम स्टार्ट करते है आपको एक साथ अनेकों आईडिया पर काम नहीं करना चाहिए.

आपको उन अनेकों विचारों में से एक विचार पे बिलकुल कड़ी मेहनत से काम करना होगा इस तरह से आप अपने स्टार्टअप को बड़े बिज़नेस में बदलने में देर नहीं लगेगी.

5 सह-संस्थापक (Co-Founder)

दुनिया की सबसे बड़ी कपनियों में जिन्हें हम सबसे बड़े बिज़नेस मोडले के रूप में जानते है उन में co-founder थे. उदहारण देखें

Apple – Steve Jobs, Steve Wezniak

Google – Larry Page, Sergey Brin

Microsoft – Bill Gates, Paul Allen

Flip Kart – Sachin Bansal, Binny Bansal

सोंचने वाली बात है की ये अकेले करते तो क्या इतनी बड़ी कंपनी खड़ी कर पाते शायद नहीं, अकेला आदमी चलते-चलते थक जाता है इसलिए आप कभी अकेले कंपनी मत बनाइये अपने स्टार्टअप में co-founder जरुर लीजिये क्योंकि एक समान्य कंपनी का पूरी तरह मालिक होने से अच्छा है एक बहुत बड़ी कंपनी का 2- 4 प्रतिशत का मालिक होना.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.