
How to Remove Bank Account From PhonePe
PhonePe एक UPI आधारित एप है जिसके द्वारा आप बिना किसी विवरण को साझा किये अपने बैंक खाते से किसी को भी पैसे ट्रान्सफर करने में मदद करता है.
इस एप के द्वारा बिल पेमेंट्स, मोबाइल और DTH रिचार्ज, पैसे भेजने और रिक्वेस्ट करने से लेकर, क्रेडिट कार्ड बिल और इंश्योरेंस प्रीमियम का भुगतान करने तक, ये सब कुछ PhonePe एप से किया जा सकता है.
ये सब आपको पता ही होगा इस पोस्ट को लिखने का मकसद कुछ और है जैसा की आपने टाइटल में पढ़ ही लिया होगा की फोनपे एप से अपना बैंक अकाउंट कैसे हटायें.
जी हाँ आप में से काफी सारे यूजर होंगे जो फोनपे एप से जो लिंक किया हुआ अपना बैंक खाता है उसे इस एप से हटाना चाहते हैं.
आपको तो पता ही होगा की फोनपे को इस्तेमाल करने के लिए और पेमेंट करने के लिए हम उसमें अपने बैंक अकाउंट को लिंक करते हैं.
इस एप में अपना बैंक अकाउंट एक बार लिंक करने के बाद हमारा अकाउंट हमेशा के लिए इस एप में जुड़ जाता है.
यदि हम आपने मोबाइल में फोनपे एप को डिलीट भी कर दे फिर भी हमारा बैंक खाता PhonePe एप की स्टोर में सेव रहती है.
ऐसे में यूजर्स कई कारणों से फोनपे एप से अपना बैंक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं इसमें फोनपे यूजर्स के कई कारण हो सकते हैं.
- PhonePe के अलावे दुसरे UPI एप का होना.
- फोनपे में एक से ज्यादा बैंक अकाउंट का लिंक होना.
- किसी दुसरे व्यक्ति का बैंक अकाउंट खुद के फोनपे एप में लिंक होना.
- या फिर PhonePe एप हमेशा के लिए छोड़ रहे हैं.
इस तरह से PhonePe से अपना बैंक अकाउंट हटाने के कई और कारण हो सकते हैं. जो भी कारण हो लेकिन यदि आपको इस एप से अपना बैंक का खाता हमेशा के लिए हटाना चाहते हैं.
इसके लिए हम आपको नीचे step by step पूरी जानकारी दे रहें हैं जिसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट को PhonePe एप से डिलीट कर सकते हैं.
PhonePe Se Bank Account Kaise Hataye? PhonePe से अपना बैंक अकाउंट कैसे हटायें?
किसी भी वजह से, यदि आप अपने लिंक किए गए बैंक खातों को निकालना चाहते हैं, तो आप इसे कहीं से भी कभी भी कर सकते हैं.
क्या आप जानते हैं कि PhonePe से बैंक खाते कैसे हटाएं? आप कुछ सरल Steps का पालन करके आसानी से PhonePe से बैंक खाता हटा सकते हैं.
Step 1: PhonePe एप खोलें.
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में से PhonePe एप को खोलें.
आपके स्क्रीन पर एप का होम पेज खुल जायेगा. इसमें आपको काफी सारे आप्शन दिखाई देंगे आगे बढ़ने के लिए नीचे के steps को फॉलो करें.
Step 2: MY Money आप्शन पर क्लिक करें.
होम पेज पर काफी सारे आप्शन में से नीचे आपको My Money के आप्शन पर क्लिक करना है.

अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा अब आगे प्रोसेस के लिए 3 step पर जाएँ.
Step 3: Bank Account पर क्लिक करें.
अब आप Payments वाले सेक्शन पर आपको Bank Account का आप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें.

फिर से एक नए पेज में ले जायेगा आगे बढ़ने के लिए नीचे के step को फॉलो करें.
Step 4: Bank अकाउंट को डिलीट करना है क्लिक करें.
अब आपके सामने फोनपे पर जितने भी बैंक अकाउंट लिंक हैं उनकी सारी list आ जाएगी.

आपको जिस भी बैंक अकाउंट को फोनपे एप से हटाना है उस बैंक अकाउंट को क्लिक करना है.
आपके स्क्रीन पर उस बैंक अकाउंट का सारा डिटेल्स आ जायेगा अब आगे बढे.
Step 5: Unlink पर क्लिक करें.
अब आपके सामने उस अकाउंट का सारा डिटेल्स आप जायेगा, सबसे नीचे आपको Unlink Bank Account के आप्शन पर क्लिक करना है.

उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा. जिसमें आपको Unlink पर क्लिक करना है.

अनलिंक (Unlink)पर क्लिक करते ही फोनपे से आपका लिंक बैंक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा.
Related Post:
- Aadhar Card Customer Care Number
- Photo Ka Background Kaise Hataye
- E Voter Card Download Kaise Kare?
- Khata Transfer Karne Ka Application
- Quora Kya Hai Iska Istemaal Kaise Kare
- How to Pay from PhonePe Wallet
इस तरह से आप बिलकुल आसानी से घर बैठे ही फोनपे से बैंक अकाउंट डिलीट कर सकते हैं. अब आप phonepe se bank account remove करने के लिए ऊपर दिए गए steps को ध्यान से फॉलो करें.
आशा करते हैं की आपको हमारा पोस्ट काफी हेल्पफुल लगा होगा. हमारे वेबसाइट में विजिट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
PhonePe FAQ
मैं अपने PhonePe से बैंक खाता कैसे हटाऊं?
PhonePe एप्लिकेशन खोलें और My Money पर टैप करें। भुगतान विधि अनुभाग में बैंक खाता चुनें। अगली स्क्रीन पर आप अपने सभी लिंक किए गए (जोड़े गए) बैंक खाते देख सकते हैं। किसी भी बैंक खाते को निकालने के लिए, डिलीट बटन पर टैप करें.
मैं PhonePe History को कैसे हटाऊं?
मौजूदा PhonePe खाते में लॉग इन करें। Step 2: अब, लेनदेन History पेज पर सीधे जाएं। Step 3: उस History पर टैप करें जिसे आप मिटाना चाहते हैं. Step 4: अब, older version के लिए डिलीट ट्रांजेक्शन पर क्लिक करें.
मैं PhonePe मेसेज कैसे हटाऊं?
1. सबसे पहले, अपने PhonePe खाते में लॉग इन करें.
2. Transaction History पेज खोलें.
3. वह History चुनें, जिसे आप हटाना चाहते हैं.
4. old version के लिए डिलीट ट्रांजेक्शन पर क्लिक करें.
5. new version के लिए Contact Support का चयन करें.
6. इसके बाद एक संदेश लिखें “हैलो सर, मैं किसी व्यक्तिगत कारण से इस लेनदेन को छिपाना या हटाना चाहता हूं”