
How to remove all hyperlinks in word: इस पोस्ट में हम एमएस वर्ड में इन्टरनेट से कॉपी किये गए लिंक को कैसे आसानी से हटायें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
How to remove all hyperlinks in word
आपने कभी न कभी इन्टनेट से कुछ कंटेंट जरुर कॉपी किया होगा और उसे एमएस वर्ड में जाके पेस्ट किया होगा.
जब आप वर्ड में टेक्स्ट पेस्ट किया होगा तो उस टेक्स्ट में लगे हाइपरलिंक साथ में चले आते हैं बहुत ज्यादा मात्रा में ऐसे लिंक होने पर उनको हटाना बहुत ही कठिन काम लगता है.
इनको हटाने के लिए आप एक-एक लिंक में राईट क्लिक करके Remove Hyperlink को क्लिक करके हटाना होता है.
ये तरीका बहुत ही टाइम टेकिंग वाला है एक दो लिंक रहने पर काम चल जायेगा लेकिन ज्यादा लिंक रहने पर कैसे हटायेंगे.
हम आपको ऐसा तरीका बताएँगे जिसमें आप चाहे कितने भी ज्यादा लिंक हों उसे आप बस एक क्लिक में हटा सकते हैं.
आप एमएस वर्ड में हाइपरलिंक को दो तरीकों से remove कर सकते हैं दोनों ही तरीका बहुत आसान है.
Method 1 शॉर्टकट ट्रिक से MS Word Link Remove करें.
Step 1: इसको करने के लिए आप जिस भी MS Word पेज पर इन्टरनेट से कॉपी किया हुआ text हैं वहाँ पर Ctrl + A दबाकर पुरे टेक्स को सेलेक्ट करें.
Step 2: अब आप पूरा text सेलेक्ट रखे हुए ही Ctrl + Shift + F9 दबाएँ, आपके डॉक्यूमेंट से सारे लिंक रिमूव हो जायेंगे.
Step 3: इसके बाद आप सारे text को Ctrl + A दबाकर सेलेक्ट करें और ms वर्ड के home के ऑप्शन में जायेंगे और Font Color में ब्लैक कलर को सेलेक्ट कर दें.
है न ये कमाल की ट्रिक जहाँ आपको एक एक लिंक हटाने के लिए परेशानी होती वहीं एक ही क्लिक में सारे लिंक गायब हो जायेंगे. इस तरह से आप किसी भी word remove all hyperlinks कर सकते हैं.
Method 2 Macro बनाकर MS word remove all hyperlinks
Step 1: सबसे पहले आप MS Word खोलने
Step 2: Visual Basic Editor Windows खोलने के लिए Alt + F11 दबाएँ
Step 3: अब आप Insert टैब को क्लिक करें.
Step 4: इसके बाद आप Module पर जाएँ और नीचे दिए गए code को code विंडो में
Method 3 ये ट्रिक Hyperlink नहीं बनाने देगा
Step 1: पहले आप MS Word को खोल लें.
Step 2: अब आप File मेनू पर क्लिक करें.
Step 3: उसके सबसे नीचे आपको Option पर क्लिक करना है.
Step 4: आपके सामने एक पेज खुलेगा उसमें बायीं और कुछ ऑप्शन होंगे जिसमें आपको Proofing पर क्लिक करना है.
Step 5: अब आपको उस पेज पर AutoCorrect Option पर क्लिक करना है.
Step 6: आपके सामने AutoCorrect का पेज खुलेगा उसमें ऊपर की और AutoFormat As You Type के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 7 उस पेज पर Internet and network paths with hyperlinks के ऑप्शन से टिक का निशान हटा दें. उसी पेज में AutoFormat के ऑप्शन पर क्लिक करें और वहाँ Internet and network paths with hyperlinks के ऑप्शन से टिक हटा दें और नीचे OK बटन पर क्लिक कर दें.