
How to Record TV Show on Tata Sky HD+ Set Top Box टाटा स्काई इंडिया में डीटीएच सेवा देने वाले सर्वश्रेष्ट कंपनियों में से एक है, टाटा स्काई के यूजर को अपने पसंदीदा टीवी शो को रिकॉर्ड करने का फीचर अपने सेट टॉप बॉक्स में दे रही है.
ताकि यूजर अपना मन पसंद टीवी शो जब उसके पास टाइम रहे तब देख सके और उस शो को मिस न कर दे.
Tata Sky डीटीएच ऑपरेटर ने फिलहाल Tata Sky HD, Tata Sky SD, Tata Sky 4K, Tata Sky HD + और Tata Sky Binge + सहित पांच मॉडल के सेट-टॉप-बॉक्स में विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध करायी है.
टीवी शो रिकॉर्डिंग की सुविधा का लाभ टाटा स्काई के उन यूजर ले पाएंगे जिनके पास टाटा स्काई Recording STB है.
Tata Sky HD + और Tata Sky Binge + सेट टॉप बॉक्स में पहले से ही STB लगे रहेंगे इसमें अलग से Recording STB लगाने की जरुरत नहीं है.
लेकिन Tata Sky HD, Tata Sky SD वाले यूजर को अलग से STB Recording डिवाइस खरीद पड़ेगी. टाटा स्काई की किफायती STB
How to Record TV Show on Tata Sky HD+ Set Top Box
Tata Sky HD+ सेट टॉप बॉक्स में आप अपने मन पसंद टीवी शो को रिकॉर्डिंग कर सकते हैं इसको करने के लिए नीच दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 1 टाटा स्काई एचडी + STB के रिमोट कंट्रोल के गाइड (Guide) बटन को दबाएँ.
स्टेप 2 टीवी स्क्रीन पर सारे टीवी शोज की लिस्ट आ जाएगी यूज़ नेविगेशन बटन के द्वारा अपने पसंदीदा शो को चुने.
स्टेप 3 अब आपने अपने पसंद के शो को चुन लिया है तो रिकॉर्ड के ऑप्शन को क्लिक करें. उसमे दो ऑप्शन होंगे Record event और Record series इनमे से जो आपको चाहिए उसे क्लिक करें.

यदि आपको किसी विशेष शो के एपिसोड को रिकॉर्ड करना है तो Record event पर क्लिक करें.
यह सुविधा केवल आपके द्वारा चुने गए एपिसोड को रिकॉर्ड करेगी और शो समाप्त होने बाद रिकॉर्डिंग अपने आप बंद हो जाएगी.
Record series ऑप्शन में आपन उस सीरियल के सारे एपिसोड को एक सात रिकॉर्ड कर सकते हैं.
रिकॉर्ड किए गए शो को देखने के लिए, टाटा स्काई एचडी + एसटीबी रिमोट कंट्रोल पर Plan बटन दबाएं.
यह कई विकल्प खोलता है और उपयोगकर्ताओं को रिकॉर्ड किए गए विकल्प पर क्लिक करना होगा.
यह सभी रिकॉर्ड किए गए शो की पूरी सूची दिखायेगा, आपको उसमें से अपना पसंद का शो जिसे आपने रिकॉर्ड के लिए डाला था उसे चुन कर आनंद ले.